अम्बाला सिटी. अन्ना हजारे ने जब से सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की है, तब से सरकार की नींद हराम हो गई है। अब सरकार अरविंद केजरीवाल, बाबा रामदेव, शांति भूषण के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।
यह बात भारतीय कामगार सेना इकाई शिवसेना की ग्रीन पार्क में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष राजन त्रेहन ने कही। त्रेहन ने कहा कि सरकार अब यह संदेश दे रही है कि सो जाओ वरना हम तुम्हें फंसा देंगे।
त्रेहन ने कहा कि सरकार का इतिहास रहा है कि उसके खिलाफ आवाज उठी है, उसने उसे दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बैठक में सदस्यों ने कहा कि क्या कारण है कि अपने आप को किसान का बेटा, धरती पुत्र कहने वाले नेता सत्ता में आते ही करोड़पति बन जाते हैं।
बैठक में जिला वरिष्ठ उप प्रमुख नीशू कोहली, मनोज कुमार, मनीष कुमार शर्मा व जिला संगठन मंत्री शमशेर सैनी सहित सहित अन्य शिव सैनिक उपस्थित थे।
source:-bhaskar.com
23:30
Hisar Haryana News

0 comments:
Post a Comment