
हिसार/सिवानी. कम ऊंचाई पर उड़ते एक विमान ने गुरुवार को हिसार से लेकर हनुमानगढ़ तक के लोगों की सांसें फुला दीं। यह डगमगाते हुए धीमी गति से उड़ रहा था। ग्रामीणों को लगा कि विमान आगे जाकर किसी गांव में गिर गया होगा। फिर क्या था, फोन घनघनाने लगे। जिसे पता लगा, वह कामकाज छोड़कर उसकी तलाश में निकल पड़ा। चाहे वह गांव का आम आदमी हो, पुलिस वाला हो, अधिकारी हो या फिर खबरनवीस।
सुबह सवा दस से लेकर दोपहर एक बजे तक विमान के गिरने की सूचना आगे से आगे फैलती रही। हिसार के बगला से सिवानी, फिर राजस्थान की तहसील राजगढ़ और जिला हनुमानगढ़ तक फैल गई। क्षतिग्रस्त विमान की तलाश में लोग एक गांव से दूसरे गांव पहुंचते गए। सिवानी के कई लोग राजस्थान में सिद्धमुख और गोगामेड़ी...