Thursday 8 September 2011

नीचे उड़ान भरते विमान ने लोगों की सांसें अटकाईं

हिसार/सिवानी. कम ऊंचाई पर उड़ते एक विमान ने गुरुवार को हिसार से लेकर हनुमानगढ़ तक के लोगों की सांसें फुला दीं। यह डगमगाते हुए धीमी गति से उड़ रहा था। ग्रामीणों को लगा कि विमान आगे जाकर किसी गांव में गिर गया होगा। फिर क्या था, फोन घनघनाने लगे। जिसे पता लगा, वह कामकाज छोड़कर उसकी तलाश में निकल पड़ा। चाहे वह गांव का आम आदमी हो, पुलिस वाला हो, अधिकारी हो या फिर खबरनवीस।

सुबह सवा दस से लेकर दोपहर एक बजे तक विमान के गिरने की सूचना आगे से आगे फैलती रही। हिसार के बगला से सिवानी, फिर राजस्थान की तहसील राजगढ़ और जिला हनुमानगढ़ तक फैल गई। क्षतिग्रस्त विमान की तलाश में लोग एक गांव से दूसरे गांव पहुंचते गए। सिवानी के कई लोग राजस्थान में सिद्धमुख और गोगामेड़ी तक पहुंच गए। कई लोगों ने उसे कम ऊंचाई पर उड़ते देखा।

सबसे पहले गांव बगला में विमान को देखा गया। 45 वर्षीय किसान वीरेंद्र ने हैरानी जताते हुए बताया ‘मैंने इससे पहले कभी इतने नीचे जहाज उड़ते नहीं देखा। वह डगमगा रहा था। सलेटी रंग का था। लड़ाकू जहाज नहीं था मगर छोटा था। मैंने ही नहीं, मेरे भाई करतार ने भी उसे देखा था। ऐसा लग रहा था, जैसे आगे किसी गांव में उतर जाएगा’। वीरेंद्र ने आदमपुर के मीडिया कर्मियों को इसकी जानकारी दी। कुछ देर बाद सिवानी से खबर आई कि एक विमान उनके इलाके में भी बहुत कम ऊंचाई पर उड़ रहा है। जमीन से बमुश्किल 100 फुट पर होगा। यह घरों और मोबाइल टावरों के ऊपर से गुजरा तो लोगों की सांसें अटकनी शुरू हो गई।

सिवानी के वार्ड 6 में रहने वाली गृहिणी शकुंतला कौशिक बताती हैं ‘मैं छत पर कपड़े सूखा रही थी। वो जहाज काफी नीचे उड़ते हुए मेरी तरफ ही आ रहा था तो मैं घबरा गई। घर के पास मोबाइल का टावर है। मुझे लगा कि यह उससे टकरा जाएगा’।

वार्ड 4 की संतोष देवी ने भी उस विमान को देखा था। उनका कहना है कि विमान काफी धीरे और कम ऊंचाई पर उड़ रहा था। ऐसा लगा कि सामने वाले घर से टकरा जाएगा। मगर वो आगे निकल गया। कुछ ऐसा ही सिवानी के भागीरथ जांगड़ा और रोहताश श्योराण ने बताया।

इसी दौरान सिवानी में खबर फैल गई कि वह विमान सिवानी के लाइन पार इलाके में गिर गया है। विमान हादसे की बात प्रशासन के पास पहुंची तो सिवानी के एसडीएम मांगेराम ढुल, नगर पालिका के कार्यकारी सचिव जगदीश भांभू, सब इंस्पेक्टर दलबीर सिंह अपने साथ चिकित्सकों की टीम लेकर मदद के लिए निकल पड़े। वह लाइन पार पहुंचे तो खबर मिली कि गुरेरा पास के खेतों में गिरा है।

वहां भी कोई जहाज नहीं मिला। फिर किकराल पहुंचे। इस तरह विमान की तलाश में अधिकारियों का दल राजस्थान के हनुमानगढ़ के शहर सिद्धमुख और गोगामेड़ी तक पहुंच गया। दोपहर करीब एक बजे सूचना आई कि यह सिरसा एयरफोर्स स्टेशन का विमान है, जिसकी प्रेक्टिस की जा रही है। सिरसा संवाददाता ने जब एयरफोर्स संपर्क साधा तो उन्होंने कहा कि उनके विमान उड़ते रहते हैं लेकिन ऐसा कोई विमान उनका नहीं है। देर शाम तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि विमान कहां से आया था और कहां गया।
source:-bhaskar.com

Tuesday 6 September 2011

अन्ना टीम पर सरकार कर रही है बदले की कार्रवाई


अम्बाला सिटी. अन्ना हजारे ने जब से सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की है, तब से सरकार की नींद हराम हो गई है। अब सरकार अरविंद केजरीवाल, बाबा रामदेव, शांति भूषण के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।

यह बात भारतीय कामगार सेना इकाई शिवसेना की ग्रीन पार्क में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष राजन त्रेहन ने कही। त्रेहन ने कहा कि सरकार अब यह संदेश दे रही है कि सो जाओ वरना हम तुम्हें फंसा देंगे।

त्रेहन ने कहा कि सरकार का इतिहास रहा है कि उसके खिलाफ आवाज उठी है, उसने उसे दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बैठक में सदस्यों ने कहा कि क्या कारण है कि अपने आप को किसान का बेटा, धरती पुत्र कहने वाले नेता सत्ता में आते ही करोड़पति बन जाते हैं।

बैठक में जिला वरिष्ठ उप प्रमुख नीशू कोहली, मनोज कुमार, मनीष कुमार शर्मा व जिला संगठन मंत्री शमशेर सैनी सहित सहित अन्य शिव सैनिक उपस्थित थे।
source:-bhaskar.com

मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त पायलट सुरक्षित बचा


अम्बाला सिटी. अभ्यास के दौरान अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरते ही इंडियन एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग-21 (बाइसन) दुर्घटनाग्रस्त होकर अम्बाला-पटियाला सीमा (जीटी रोड) पर शंभू बैरियर के ठीक पास पटियाला में गांव राजगढ़ के खेतों में जा गिरा।

पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अरुनव घोष ने काकपिट से छलांग लगाकर पैराशूट के जरिए जान बचा ली। उन्हें कैंट के मिल्रिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दुर्घटना मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे की है।

अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन पर सुबह मिग-21 और जगुआर विमानों का संयुक्त अभ्यास चल रहा था। मिग-21 विमानों की स्क्वाड्रन नंबर तीन के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अरुनव घोष ने मिग 21 (बाइसन) में उड़ान भरी।

थोड़ी ही देर में विमान उनके नियंत्रण से बाहर हो गया और राजगढ़ के खेतों में जा गिरा। एयरफोर्स स्टेशन से महज दो किलोमीटर दूरी पर जैसे ही विमान गिरा, तेज आवाज के साथ उसमें आग लग गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस वर्ष अब तक वायुसेना के चार विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं, जिनमें तीन मिग-21 व एक जगुआर है। हादसों में दो पायलट की मौत भी हो चुकी है।

तारों में फंसा पायलट

दुर्घटना का अंदेशा होते ही पायलट घोष विमान को आबादी से दूर खेतों की तरफ ले गया। दुर्घटना से ठीक पहले वे विमान से बाहर कूद गए। जिस स्थान पर विमान गिरा, उससे आधा किलोमीटर दूर पायलट घोष बिजली के तारों में उलझ गए थे। ग्रामीणों की मदद से वे नीचे आए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

फ्लाइंग बंद, जांच शुरू

वहीं एयरफोर्स ने अम्बाला एयरबेस से अभ्यास के लिए विमानों की फ्लाइंग बंद कर दी। बता दें कि अम्बाला में इससे पहले भी लड़ाकू विमान आसपास क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।

आखिरी बार यहां विमान दुर्घटना वर्ष 2006 में इसी क्षेत्र से कुछ दूरी पर गांव सद्दोपुर के पास हुई थी। एयरफोर्स अधिकारियों की टीम ने विमान के ब्लैक बाक्स को अपने कब्जे में लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं।
source:-bhaskar.com

Thursday 1 September 2011

ट्राइजेमिनल न्यूरोलेजिया : सलमान की तरह यहां भी कई बीमार

हिसार दबंग सलमान खान सर्जरी के लिए अमरीका रवाना। उनके दिमाग की दो नसों में शार्ट सर्किट हो गया है। बॉलीवुड के लिए भले ही यह बड़ी खबर है, मगर -डॉक्टरों का कहना है कि यह एक आम बीमारी है। ट्राइजेमिनल न्यूरोलेजिया, इसका चिकित्सीय नाम है। अकेले अपने हिसार में ही न्यूरो सर्जनों के पास रोजाना तीन से चार ऐसे मरीज पहुंचते हैं।

न्यूरो सर्जन कहते हैं कि इस बीमारी की खास वजह नहीं है। मगर इसका दर्द इतना तेज होता है कि कई बार मरीज मरने तक की ठान लेता है। इसे शॉक स्टेज कहते हैं। यह कुछ समय के लिए ही उठता है। मरीज के सिर और आधे चेहरे पर करंट के झटके जैसी पीड़ा होती है।

शहर के एक जाने माने आप्थोमोलॉजिस्ट भी इस शार्ट सर्किट से परेशान रहे हैं। सात साल पहले उन्हें इस तरह का तेज दर्द उठता था। बताते हैं कि जब कभी वो बीयर पीते थे, दर्द शुरू हो जाता था। उन्होंने डेंटल सर्जन को दिखाया। डेंटल सर्जन ने इसकी वजह दांतों को समझा। उनके दो दांत निकाल दिए गए। मगर आराम फिर भी नहीं मिला। आखिरकार उन्होंने खुद न्यूरोलॉजी की किताबें पढ़ीं। अब उनके समझ आया कि दरअसल वे ट्राइजेमिनल न्यूरोलेजिया के शिकार हैं। सर्जरी तो नहीं करवाई मगर दवा से काम चल गया।

न्यूरो सर्जन डॉ. आर कुमार ने बताया कि ट्राइजेमिनल न्यूरोलेजिया दिमाग की एक सामान्य बीमारी है। ऐसे केस उनके पास आते रहते हैं। दिमाग के पोन्स से एक ट्राइजेमिनल नर्व निकलती है। इस नर्व की जड़ पर किसी अन्य आट्री या नर्व का दबाव पड़ने से ट्राइजेमिनल नर्व कमजोर हो जाती है। इससे नसों में शार्ट सर्किट हो जाता है।

न्यूरो सर्जन डॉ. वीके गुप्ता का कहना है कि ट्राइजेमिनल न्यूरोलेजिया के मुख्य कारणों में इनमें वायरल इंफेक्शन, रसोली, खून की नाड़ी ट्राइजेमिनल नर्व के ऊपर नस का आना है।


सर्जरी है इसका स्थाई उपचार

न्यूरो सर्जन डॉ. आर कुमार ने बताया कि इस बीमारी में सर्जरी ही एकमात्र स्थाई उपचार है, लेकिन में एक प्रतिशत मरीज की जान का जोखिम होता है। सर्जरी के दौरान आपस में टकराने वाली नसों के बीच टैफ्लॉन प्लेजेट्स (टैफ्लॉन का छोटा सा टुकड़ा) रखते हैं। नसों में शार्ट सर्किट बंद हो जाता है। 80 प्रतिशत रोगियों का इलाज दवाओं से करते हैं। शेष का आरएफए (रेडियो फ्रिक्वेंसी अबलेÊान) तकनीक से इलाज किया जाता है। इस तकनीक में मरीज की नर्व पर इंजेक्शन लगाकर उसे जला दिया जाता है।
source:-bhaskar.com

एमडीयू में हॉस्टल को लेकर बवाल

रोहतक. एमडीयू में बने नए हॉस्टल को लेकर विवाद हो गया है। छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल निर्माण में निम्न स्तरीय सामग्री प्रयोग की गई है। यही कारण है कि करोड़ों रुपया खर्च किए जाने के बाद भी इन हॉस्टलों की हालत खस्ता बनती जा रही है। इस मुद्दे को लेकर छात्रों में रोष पनप रहा है।

एमडीयू के लगभग सभी विभाग न्यू कैंपस में शिफ्ट हो चुके हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इस कैंपस में करीब आधा दर्जन हॉस्टल बनाए गए थे, जिनके निर्माण पर करोड़ों रुपया खर्च किया गया था। एमडीयू प्रशासन ने इसका ठेका एक बड़ी कंपनी को दिया था। विद्यार्थियों का आरोप है कि कंपनी अधिकारियों ने हॉस्टल निर्माण में निम्न स्तरीय सामग्री का इस्तेमाल किया है। हॉस्टल शुरू हुए अभी दो माह भी नहीं हुए हैं कि बारिश का पानी छत से चू रहा है। दीवारों से प्लास्टर की पपड़ी उखड़ना शुरू हो गई है।

विद्यार्थी शुरू दिन से ही हॉस्टल की हालत के बारे में एमडीयू प्रशासन से शिकायत करते चले आ रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को सभी हॉस्टलों के छात्र भड़क गए और एमडीयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। घटना की जानकारी पाकर वीसी आरपी हुड्डा और चीफ वार्डन प्रो. एसएस चाहर मौके पर पहुंचे।

इन अधिकारियों को देखते ही छात्रों ने नारेबाजी और तेज कर दी। उन्होंने इन अधिकारियों को घेर लिया। इस दौरान छात्रों और वीसी के बीच जमकर सवाल-जवाब हुए। छात्रों ने आरोप लगाया कि कमिशन के चक्कर में प्रशासन ने अपने चहेतों को हॉस्टल निर्माण का कार्य सौंपा था।

इन ठेकेदारों ने मुनाफे के चक्कर में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर दिया। हैरानी की बात तो यह है कि हॉस्टल निर्माण में प्रयोग की गई सामग्री की किसी ने जांच तक नहीं की। हॉस्टल शुरू होते ही ठेकेदारों की पोल खुल गई। छात्रों का उग्र रूप देखकर वीसी मौके से चले गए। छात्रों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि इस मामले की जांच नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे।

शौचालयों का है बुरा हाल
हॉस्टल के शौचालयों का आकार काफी छोटा है। यहां लगी शीट और वॉश बेसन पूरी तरह से टूट चुके हैं। इतना ही नहीं, फ्लश भी खराब हो गए हैं। ऐसे में छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों ने जब वीसी को इसकी शिकायत दी तो उन्होंने कहा कि शौचालयों का निर्माण विदेशी तर्ज पर किया गया है। वीसी का यह बयान छात्रों को हजम नहीं हुआ।

छात्रों ने कहा कि हॉस्टल का मैस भी काफी छोटा है। इस कारण यहां पर कर्मचारी सही तरीके से काम नहीं कर पा रहे हैं। खाद्य सामग्री रखने के लिए भी यहां पर्याप्त जगह नहीं है, जिस कारण यह सामग्री खराब हो रही है। उन्होंने बताया कि मैस में कर्मचारियों का भी टोटा है।

नए हॉस्टलों में कमरे और शौचालय काफी छोटे हैं। इस कारण छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर जल्द ही सभी वार्डन और एक्सइएन के साथ मीटिंग की जाएगी, जिसमें इन परेशानियों के समाधान पर विचार किया जाएगा। -प्रो. एसएस चाहर चीफ वार्डन, एमडीयू
source:-bhaskar.com

आज से गूंजेगा गणपति बप्पा मोरया..

अम्बाला. गुरुवार को गणेश चतुर्थी है और इसके साथ ही गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा। उत्सव में दस दिन विधि विधान से गणपति की पूजा के बाद 11वें दिन पानी में उनका विसर्जन किया जाता है।

पंडित अशोक शास्त्री के अनुसार यूं तो पूरा दिन पूजा के लिए शुभ है मगर विशेष फल की प्राप्ति के लिए सुबह 5.00 बजे से 7.18 बजे तक पूजा करें। उसके बाद 11.30 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक का समय पूजा के लिए शुभ है।

Friday 19 August 2011

अब तीन गरारी की चारा मशीन में नहीं कटेगा हाथ!


हिसार. चारा काटते समय किसान परिवारों में होने वाली सर्वाधिक अंग भंग की दुर्घटनाओं को अब रोका जा सकेगा। जिले के गांव आर्यनगर के किसान सुमेर सिंह की छोटी बेटी रेणुका डांगी ने चारा काटने की मशीन का ऐसा मॉडल बनाया है, जो आपात स्थिति में अपने आप बंद हो जाएगी।

इस मॉडल को दिल्ली में राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में उत्तरी भारत में दूसरे स्थान के लिए चयनित किया गया है। इसके लिए रेणुका को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने दस हजार रुपए का नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। गांव के ही स्कूल में दसवीं की छात्रा रेणुका बताती हैं कि करीब एक साल पहले पिता का ही कोई परिचित घर पर आया था, जिसका एक हाथ कटा हुआ था।

बाद में पापा ने बताया था कि चारा काटते वक्त उसका हाथ कटा था। तभी से दिमाग में यह बात चल रही थी कि चारा काटने के लिए ऐसी मशीन होनी चाहिए, जिससे इस तरह किसानों को अंग न गंवाने पड़े। इसी को ध्यान में रख उन्होंने ऐसी मशीन का मॉडल बनाया जो न केवल हादसों को रोकने में सक्षम है, साथ ही गेहूं पीसने जैसे अन्य घरेलू कार्य में भी करेगा। साइंस अध्यापिका रीटा देवी और प्रयोगशाला सहायक सुरेश सोनी की मदद से इस मॉडल को तैयार करने में उसे एक सप्ताह लगा। यह मॉडल राज्य स्तर पर भी पहला पुरस्कार प्राप्त कर चुका है।

हिसार के नौ छात्र सम्मानित

जिला विज्ञान विशेषज्ञ पूर्णिमा गुप्ता बताती हैं कि दिल्ली के प्रगति मैदान में हुई इन्स्पायर योजना की पहली प्रतियोगिता में देश भर से 714 मॉडल प्रदर्शित किए गए। इसमें देश को छह जोन में विभाजित कर 45 प्रतिभागियों को अवार्ड के लिए चयनित किया गया। उत्तरी भारत में पहले दो स्थानों पर हरियाणा का कब्जा रहा। इसमें रेणुका के मॉडल ने ओवरआल दूसरा स्थान प्राप्त किया। रेणुका को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता में हिसार मंडल से नौ बच्चों ने भाग लिया था। इन्हें मंत्रालय ने ढाई-ढाई हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों में नंगथला गांव से नीरज कुमार, उकलाना से खुशबू, किरतान से संजू, जहाजपुल स्कूल से नवीन, ओपी जिंदल स्कूल से आयुषी यादव, सेंट कबीर स्कूल से तेजस्वी, ढंढूर गांव से संदीप और सिरसा से रितांशु शामिल थे।

ऐसे काम करती है चारा काटने की मशीन

रेणुका बताती हैं कि आमतौर पर चारा काटने की मशीन में दो गरारी लगी होती है। इसलिए चारा काटते वक्त चारे को हाथ से धकेलना पड़ता है। लेकिन उन्होंने इस मशीन में तीन गरारी लगाई है। तीसरी गरारी अपने आप चारे को आगे सरका देती है। इसके साथ ही मशीन में एक अलार्म फिट किया गया है।

अगर चारा काटते वक्त किसान का हाथ मशीन में आने लगता है तो उसमें लगाए गए सेंसर से सिग्नल पाकर यह अलार्म बज उठता है और बिजली कट हो जाती है। इससे मशीन अपने आप बंद हो जाएगी और हाथ कटने जैसी दुर्घटना को रोका जा सकेगा। इसके साथ ही चारा काटने की इस मशीन के साथ चक्की भी लगाई गई है जिसमें चारा काटते समय पिसाई भी साथ साथ किया जा सकता है।

इंस्पायर योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इसमें अवार्ड जीतना जिले के लिए गौरव की बात है। इससे प्रेरणा लेकर अन्य प्रतिभाएं भी निखर कर सामने आएंगे।""
source:-bhaskar.com

ट्रेन के आगे कूद युवक युवती ने की खुदकुशी


बरवाला/हिसार. आईटीआई पास 21 साल के एक युवक और 16 साल की लड़की के शव गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक पर मिले। शवों के पास ही टूटे हुए दो मोबाइल और साइकिल पड़ा मिला।

घटना बरवाला के पास गांव दौलतपुर की है। शवों की हालत देख लगता है कि दोनों ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी की है। लड़का साहू गांव का संजय और लड़की नया गांव की किरण थी। लड़की की कुछ समय पहले ही सगाई हुई थी। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों के प्रेम संबंध थे।

दौलतपुर स्टेशन के पास ढाणी में रहने वाले एक व्यक्ति ने सुबह करीब सात बजे दोनों के शव देखे और राजकीय रेलवे पुलिस को सूचना दी। वहां मिले मोबाइल सिम के जरिये ही पुलिस ने लड़के की शिनाख्त की। दोनों दलित समुदाय से संबंध रखते थे। मृतक संजय के पिता फूल सिंह ने बताया कि संजय ने टोहाना से आईटीआई पास की थी। 6 महीने से खेती बाड़ी के काम में हाथ बंटाता था।

किरण के पिता रामनिवास का ननिहाल साहू में है। अक्सर किरण साहू आती थी। लेकिन दोनों परिवारों को कभी यह अहसास नहीं हुआ कि दोनों को आपस में प्यार है। फूल सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे तक संजय घर पर था। उसके बाद मैं सोने के लिए चला गया और संजय अपने भाई के साथ छत पर सो गया। सुबह उठ कर देखा तो संजय घर पर नहीं था और साइकिल भी गायब थी। सोचा संजय साइकिल लेकर खेत में गया होगा। सुबह करीब साढ़े सात बजे पुलिस का फोन आया और घटना के बारे में सूचना दी। संजय के परिवार में उसका छोटा भाई और बहन, माता-पिता हैं।

कुछ दिन पहले हुई थी लड़की की सगाई

ग्रामीणों के मुताबिक साहू में ही संजय और किरण की करीब दो साल पहले मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम हो गया। आठवीं पास किरण अपने पिता के साथ बरवाला में कपड़े सिलाई का कार्य करती थी। किरण के घरवालों ने कुछ दिन पहले ही उसकी सगाई की थी। शायद सगाई के चलते दोनों ने ऐसा कदम उठाया है। लड़की के घरवालों का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता।
source:-bhaskar.com

जाट आरक्षण आंदोलन का फैसला 13 को मय्यड़ रैली में


हिसार. जाट समुदाय को आरक्षण देने की मांग पर गुरुवार को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया।

समिति ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सामाजिक न्याय मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम भेजा है। इससे पहले समिति के सदस्य क्रांतिमान पार्क से होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनकी मांगें पूरी न होने पर 13 सितंबर को मय्यड़ रैली में आंदोलन का फैसला सुनाएंगे।

समिति के प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह पूनिया ने कहा कि जाट समाज सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा हुआ है। उसे पिछड़ी जाति में शामिल किया जाना चाहिए। इसके लिए समाज ने पिछले दिनों संघर्ष किया था और केंद्र व राज्य सरकार ने जाट समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए छह महीने का समय मांगा था।

उन्होंने कहा कि तीन मई को केंद्र ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का पुनरावलोकन का अधिकार दे दिया था। दूसरी तरफ राज्य आयोग का गठन होने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्हांेने कहा कि इसके बाद से दोनों सरकारें मौन हैं। जबकि समाज की आरक्षण की मांग जल्द पूरी होनी चाहिए।

समिति के जिला अध्यक्ष दलजीत पंघाल ने कहा कि सरकार द्वारा उनकी मांग को पूरा करने का समय 13 सितंबर को पूरा हो जाएगा। अगर समय रहते उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे दोबारा आंदोलन करेंगे। इस बार आंदोलन की रणनीति समिति 13 सितंबर को मय्यड़ की रैली में बताएंगे। अगर इससे पहले सरकार कोई प्रतिक्रिया देती है तो समिति इस पर विचार करेगी। महेंद्र भगाणा, राजीव सहरावत, हवासिंह, जोगेंद्र, राजबीर, बलबीर, सूरजभान, कृष्ण पंघाल, सरदारा व अनेक लोग मौजूद थे।
source:-bhaskar.com

एटीएम तोड़ने का शातिराना अंदाज लेकिन अपने ही जाल में फंसा बेचारा


हिसार. एक तरफ अन्ना हजारे के समर्थन में सैकड़ों नौजवान सड़कों पर हैं मगर दूसरी तरफ हिसार के एक लड़के ने बुधवार रात एक ही सड़क पर लगे दो एटीएम तोड़ दिए। उसका मकसद रुपए निकलना था। वह पकड़ में तो नहीं आया मगर दोनों मशीनों में लगे सीसीटीवी कैमरों ने उसे कैद कर लिया। दैनिक भास्कर के पास दोनों वारदातों के सीसीटीवी फुटेज हैं।

फुटेज से यह साफ हो गया है कि कैंप रोड स्थित स्टेट बैंक के यह दोनों एटीएम एक ही लड़के ने तोड़े हैं। दोनों केबिनों में वो पूरी तैयारी से गया था। एटीएम में घुसते ही उसने सबसे पहले बल्ब निकालकर अंधेरा कर दिया। इस दौरान उसने छुपने की कोशिश तो की मगर कैमरे के सामने उसका चेहरा आ गया। शायद पहली कोशिश नाकाम होने पर उसने ठीक बगल में दूसरे एटीएम में सेंध मारने की कोशिश की। सेंधमारी के लिए उसने पूरी तैयारी की। इस बात की पुष्टि उसके टार्च से होती है, जो कि सीसीटीवी फुटेज में मौजूद है।

एटीएम एक में प्रवेश

पीली टीशर्ट पहने यह युवक बैंक के एटीएम नंबर एक में ठीक 11 बजकर 48 मिनट पर प्रवेश करता है। वह काली पैंट और चप्पल पहने हुए है और उसके कंधे पर स्पोर्ट्स किट जैसा बैग टंगा हुआ है। उम्र 18 से 21 साल के बीच है। युवक घुसते ही वह एटीएम किनारे से दुबक जाता है। वहीं कोने में वह किट बैग रख देता है।


एटीएम एक का बल्ब उतारा

ठीक 11 बजकर 50 मिनट पर एटीएम मशीन के ठीक ऊपर लगे बल्ब को उतार देता है। 11 बजकर 51 मिनट पर वह एटीएम को तोड़ना शुरू करता है। युवक टार्च लेकर 1 बजकर 5 मिनट तक इसी एटीएम तोड़ने की कोशिश करता है।

एटीएम दो में मुंह पर टीशर्ट रखकर प्रवेश

इसके बाद वह ठीक 1 बजकर 9 मिनट पर एटीएम के दूसरे केबिन में मुंह पर टीशर्ट रखकर प्रवेश करता है। इसके बाद वह सीधे कोने में आकर खड़ा हो जाता है लेकिन यह प्रवेश एटीएम नंबर एक की तुलना में काफी तेजी से और मुंह झुका कर होता है। मुंह पर टीशर्ट होने के कारण युवक चेहरा भी साफ नहीं दिखाई देता।

20 सेकेंड में ही बुझा देता है बल्ब

एटीएम नंबर दो में युवक बमुश्किल से 20 सेकंड में केबिन के अंदर लगे ड्रॉप बॉस के ऊपर पैर रखकर बल्ब बुझा देता है। फिर केबिन में क्या हुआ कुछ नजर नहीं आता है। युवक बार-बार एटीएम के अंदर बाहर आ-जा रहा था। इससे युवक के अकेले होने की संभावना ज्यादा है।

एटीएम की थी पूरी जानकारी

यह अलग बात है कि एटीएम केबिन के बारे में उसे बखूबी जानकारी थी। इस बात की पुष्टि तब होती है जब वह युवक दूसरे एटीएम में मुंह पर कपड़ा लगाकर प्रवेश करता है,जबकि पहले एटीएम में उसने मुंह पर कपड़ा नहीं लगाया होता है। इसका मतलब यह कि एटीएम में लगाए सीसीटीवी के एंगिल की जानकारी थी

Thursday 18 August 2011

अन्ना नहीं ये आंधी है, देश का दूसरा गांधी है

गुड़गांव. ‘अन्ना नहीं ये आंधी है/ देश का दूसरा गांधी है/।’ अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी जनलोकपाल मुहिम में जनता के अपार समर्थन को देखते हुए तो यह पंक्ति धीरे-धीरे सच साबित होने लगी है। छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्गो तक हर कोई भ्रष्टाचार के विरोध में अन्ना के साथ खड़ा है।

बुधवार सुबह नौ बजे शहर के विभिन्न हिस्सों से हाथों में तिरंगा लिए जनसमूह अन्ना के पक्ष में नारे लगाते हुए मिनी सचिवालय की तरफ कूच किया। और इसके बाद मिनी सचिवालय पर कुछ इस तरह परवान चढ़ा अन्ना अभियान।

सुबह नौ बजे 

सुबह नौ बजे मिनी सचिवालय के बाहर स्वाभिमान ट्रस्ट, भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, जिला बार एसोसिएशन द्वारा धरना स्थल बनाया गया। टेंट में माइक की व्यवस्था कर बैनर लगाए गए। कुछ झुंड में खड़े लोग आपस में चर्चा करते हुए धीरे-धीरे टेंट में एकजुट होने लगे।

सुबह साढ़े नौ बजे 

बार एसोसिएशन और स्वाभिमान ट्रस्ट के लोग अन्ना के समर्थन में और केंद्र सरकार के विरुद्घ नारा लगाना शुरू कर दिया। इस समय तक धरना स्थल पर महिलाएं भी जुट गईं। भाषणों और देशभक्ति गीतों का सिलसिला शुरू हो गया।

11 बजे

द्रोणाचार्य कॉलेज के छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों का दल अन्ना के पक्ष में नारे लगाते हुए एक विशाल जनसमूह में द्रोणाचार्य कॉलेज, डाकखाना चौक, सदर बाजार, राजीव चौक रोड होते हुए मिनी सचिवालय पहुंचा। गर्मजोशी के साथ छात्र और वहां धरने पर बैठे लोग केंद्र सरकार के विरुद्घ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान लोगों से लगातार शांति बनाए रखने और हिंसात्मक कार्य ना करने की अपील की जाने लगी।

11 बजकर 35 मिनट 

इनेलो कार्यकर्ताओं का विशाल जनसैलाब हाथों में तिरंगा थामे मिनी सचिवालय पहुंचे। वहां पर पहले से बैठे लोगों ने इनेलो कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।

12 बजे 

सुबह साढ़े नौ बजे करीबन 100 आदमियों से शुरू हुआ धरना-प्रदर्शन में अब लोगों की संख्या करीबन डेढ़ हजार तक पहुंच गई। धीरे-धीरे अन्य जनसमूह शाम चार बजे तक मिनी सचिवालय पहुंचते रहे। देशभक्ति गीतों, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भाषण का सिलसिला शाम छह बजे तक जारी रहा और फिर यह धरना कैंडल मार्च में बदल गई।

बंद हुआ द्रोणाचार्य कॉलेज 

कॉलेज के छात्रों ने सुबह नौ बजे कॉलेज आते ही पहले पूरे कॉलेज को बंद कराकर सभी युवाओं से अन्ना हजारे की मुहिम में आने की अपील की। उसके बाद जुलूस निकालते हुए मिनी सचिवालय पहुंच गए। प्रदर्शन का नेतृत्व एबीवीपी के अजीत सिंह गुलिया, प्रियव्रत कटारिया, कॉलेज प्रधान पंकज रोहिल्ला, अजेश कटारिया, संदीप कटारिया, अमर कटारिया, चंद्रेश कटारिया, अमित चौहान, विकास यादव कर रहे थे।

विरोध का नया तरीका 

डाकखाना चौक से शुरू हुआ इनेलो के प्रदर्शन का तरीका अलग था। इनेलो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी नेताओं के फोटो गधों पर सजाए हुए थे। इनेलो के विरोध प्रदर्शन को देखकर सदर बाजार में आए कुछ लोग भी जनसमूह में शामिल हो गए। यह जनसमूह भी मिनी सचिवालय पहुंचा। इसमें गोपीचंद गहलोत, अनिल राव, रमेश दहिया, कृष्ण यादव, सतबीर खटाना, सुशील सहरावत, सुरेंद्र ठाकरान, महेश चौहान, गजे सिंह कबलाना, एमआर शर्मा, दिनेश अग्रवाल, वैभव मल्होत्रा, सुनीता कटारिया आदि शामिल थे।

आईटीएम में भी अन्ना का समर्थन

आईटीएम में भी छात्रों ने अन्ना के पक्ष में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का समूह नारे लगाते हुए कॉलेज से अंसल प्लाजा मॉल तक और फिर वहां से कॉलेज तक वापस आया। प्रदर्शन में करीबन 300 छात्र शामिल थे।

source:-bhaskar.com

अन्ना के समर्थन में पूरा शहर सड़कों पर

फरीदाबाद. अन्ना हजारे के समर्थन में बुधवार को पूरा शहर सड़कों पर उतर आया। हर तरफ प्रदर्शन, रैली, जाम और कैंडल मार्च। इंकलाब जिंदाबाद, भ्रष्टाचार की जंग में हम तुम्हारे साथ हैं, देश को भ्रष्टाचार से आजादी दिलानी है जैसे नारों से पूरा दिन शहर गूंजता रहा। ‘अन्ना नहीं ये आंधी है’ के नारे लगाते हुए युवा सड़कों पर निकल पड़े। रैलियों और प्रदर्शनों से जगह-जगह जाम लगा रहा। अन्ना के समर्थकों की गिरफ्तारियां भी हुईं।

सड़कों पर उतरे छात्र 

भारतीय जनता युवा मोर्चा, युवा इनेलो, इनसो, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अन्ना के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दीं। युवाओं का समूह नारेबाजी करते हुए मथुरा रोड तक गया, जहां उन्होंने हाइवे जाम करने की कोशिश की। इसकी सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने युवाओं को शांत करने की कोशिश की, लेकिन उनके गुस्से और जोश के आगे पुलिस की एक न चली। इसके बाद पुलिस ने छात्रों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

छात्र नेता अमर सिंह दलाल ने इस अत्याचार के खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा। मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनूप चौधरी ने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली असंवैधानिक है। अनिल नरवत ने कहा कि जन लोकपाल को जल्द से जल्द से लागू किया जाए। इस मौके पर इनसो के प्रभारी जगत सौरोत, एबीवीपी के सह-संयोजक, गौरव ठाकुर, अरुण नरवत, सोनू ठाकुर, मोक्ष, मोहित ने कहा कि एबीवीपी के करीब 25 छात्रों ने गिरफ्तारियां दीं।

धरना-प्रदर्शन से जाम 

अन्ना के समर्थन में इनेलो कार्यकर्ताओं ने बादशाह खान चौक पर धरना देकर प्रदर्शन किया। इससे शहर के विभिन्न मार्गो पर जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष विकास चौधरी और शहरी अध्यक्ष नगेंद्र भड़ाना कर रहे थे। इनेलो कार्यकर्ताओं ने बादशाह खान चौक से लेकर नीलम चौक तक विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते नीलम-बाटा रोड, हार्डवेयर, बीके रोड, रेलवे रोड, बीके केसी रोड पर जाम के हालात बने रहे। प्रदर्शन करने वालों में इनेलो के संजय डागर, अजय भड़ाना, विजयपाल तेवतिया, जीआर भड़ाना, संतोष शर्मा, लखन बेनीवाल, गौरव विरमानी, कमल नरौना, मंजीत धारीवाल, मोहन डागर आदि मौजूद थे।

अनशन पर डटे दुकानदार 

एसजीएम नगर शॉप कीपर वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने पटेल चौक पर अन्ना के जन लोकपाल बिल को लागू कराने के समर्थन में धरने पर बैठे। इनमें एसोसिएशन के चेयरमैन दयाचंद सैनी, संरक्षक अनोख सिंह, प्रधान सुरेंद्र दुग्गल व महासचिव सतीश सांगवान शाम पांच बजे तक अनशन पर बैठे। इसके अलावा धरने पर बैठने वाले कैप्टन सिरोही, सत्येंद्र शर्मा, आरडी व्यास, जयपाल चंदीला, राजीव मिश्रा, अतर सिंह, डॉ. कौशिक, बिजेंद्र शर्मा, मुकेश चौधरी, महेंद्र पाल, किशन सिंह सैनी समेत आम लोग भी धरने पर बैठे। इन्होंने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना आरपार की जंग छेड़ चुके हैं। इस जंग में देश की जनता उनके साथ है।

वकील बैठे भूख हड़ताल पर 

बार एसोसिएशन की तरफ से बुधवार को अन्ना हजारे के समर्थन में नौ वकील अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। इससे पहले कोर्ट परिसर में वकीलों ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सशक्त जन लोकपाल को पास करने की मांग की।

भूख हड़ताल पर बैठने वाले वकीलों में एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपप्रधान शिवदत्त वशिष्ठ, सुखराम जाखड़, हमबीर सिंह भड़ाना, आरपी नाहर, राजकुमार भाटी, रमेश शर्मा, भागीरथ शर्मा, शशि मिश्रा, उदयबीर सिंह नागर थे। इस मौके पर सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया गया। वकीलों ने प्रतिज्ञा ली कि जब तक केंद्र सरकार लोकपाल बिल संसद में पास नहीं करती तब तक जिला बार एसोसिएशन के वकील हड़ताल पर रहेंगे।

भाकपा ने निकाला जुलूस 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, अखिल भारतीय नौजवान सभा एवं अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ व प्रभावी जन लोकपाल पेश करने के लिए विशाल जुलूस निकाला। इसका नेतृत्व संगठन प्रमुख नेता दर्शन सिंह, बेचू गिरि, नारायण प्रसाद, तरसेम सिंह, आरएन सिंह, नौजवान नेता, दिनेश सिंह, अरुण सिंह, बिसंभर सिंह, मदन लाल खत्री व मिट्ठू लाल यादव ने किया। कार्यकर्ता व आम लोगों ने शामिल होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा भाजपा का भी पूरे दिन नीलम चौक पर अन्ना के समर्थन में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

आंदोलन के समर्थन में पदयात्रा

संजय कॉलोनी सेक्टर-23 मार्केट के लोगों ने सेक्टर-22, 23 में रवि सोनी एवं संजीव कुमार के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने मार्केट को बंद रखा। उन्होंने कहा अन्ना हजारे भ्रष्टाचार को खत्म करने के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। अगर सरकार भ्रष्ट नहीं है तो वह इस आवाज को इस अलोकतांत्रिक ढंग से क्यों कुचल रही है। सोनी ने कहा कि पूरा देश अन्ना हजारे के साथ है। पदयात्रा 22 फुट रोड से होती हुई सेक्टर-23, 22 व 33 फुट रोड, सोहना रोड से होते हुए 22 फुट रोड पर आकर समाप्त हुई।

जनता की चेतावनी

जवाहर कॉलोनी स्थित नैन चौक से सभी संगठनों के कार्यकर्ता व आम लोगों ने एकजुट होकर कैंडल मार्च निकाला। मार्च नैन चौक से प्याली चौक तक निकाला गया। इसके अलावा क्षत्रिय एकता मंच व अन्य 16 संस्थाओं ने हजारों की संख्या में एकजुट होकर नंगला चौक से कैंडल मार्च निकाला। भारतीय जन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह कीना के नेतृत्व में भ्रष्टाचार विरोधी रैली निकाली गई। यह रैली सेक्टर-52 से चलकर संजय कॉलोनी, सेक्टर-22, 23, जवाहर कॉलोनी, बीके चौक, नीलम चौक, बाटा चौक से होते हुए हार्डवेयर चौक पर रैली का समापन किया गया।

भ्रष्टाचार से आजादी के लिए लड़ाई

ईस्ट इंडिया कॉलोनी सेक्टर-22 के लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ और हजारे के समर्थन में शांति पूर्वक कैंडल मार्च निकाला। लोगों का मुख्य नारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध भारत की आजादी की दूसरी लड़ाई था। यहां पर कॉलोनी के प्रधान गोविंद सिंह और शिव एवं माता वैष्णो देवी मंदिर संस्थान के प्रधान प्रमोद गिल, केवी चौधरी, राजेंद्र पोदार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ इस जंग में विजयी होने के लिए प्रार्थना की।

कॉलोनी के किशन बारी ने कहा कि भ्रष्टाचार की लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। अब भारत को भ्रष्टाचार से भी आजादी दिलानी होगी। एमपी नागर की अध्यक्षता में एंटी करप्शन फ्रंट की एक आपात बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 अगस्त को अन्ना व जन लोकपाल के समर्थन में डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

source:-bhaskar.com

पता लगाओ एक बुजुर्ग ने कैसे गांव को बनाया 'आदर्श'


रेवाड़ी/हिसार. समाजसेवी अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ आमजन की आवाज बन चुके हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक, गांवों की चौपाल से लेकर शहर के जिला सचिवालय तक इस 74 साल के बुजुर्ग की ही चर्चा है।

दूसरे शब्दों में कहे तो शहर ही नहीं अब पूरा जिला अन्ना की क्रांति के साथ उठ खड़ा हुआ है। खबर की खास बात यह है यहां के लोगों का अन्ना से आजकल का नहीं 13 साल से पुराना रिश्ता है।

सन 1998 में यहां के जिला प्रशासन ने डीआरडीए स्कीम के तहत 20 गांवों की पंचायतों और ग्राम सचिवों को अन्ना के गांव रालेगांव सिद्धी भेजा। यह घूमने वाला टूर नहीं था बल्कि एक खास मकसद का पता लगाने के लिए भेजा गया था कि एक 61 साल के बुजुर्ग ने कैसे सबसे पिछड़े हुए अपने गांव को आदर्श बना दिया।

पहाड़ों के पानी को छोटे छोटे बांध बनाकर अपने क्षेत्र के जल स्तर को ऊपर ला दिया। सालों से चली आ रही 20 शराब की भट्ठियों को बंद करवा गांव को पूरी तरह से शराबमुक्त करा दिया। इतना ही नहीं शिक्षा और स्वच्छता में भी इस गांव ने देखते ही देखते महाराष्ट्र में अपनी अलग पहचान बना ली।

किसानों का अपना बैंक कैसे काम करता है। आज तक यह शानदार व्यवस्था पूरी तरह से कायम है। जब यह पंचायतें अन्ना के गांव में दो दिन बिताने के बाद अपने घरों को लौटी तो अंदाज बदला हुआ था। नांगलमूंदी से विजय सिंह ने सबसे पहले युवाओं की टीम बनाईं।

अन्ना को आदर्श मानकर गांव में सफाई अभियान शुरू कर दिया। सड़कों के किनारे और पंचायती जमीन पर सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाए। नतीजा गांव का चेहरा बदलता चला गया। देखते ही देखते 25 साल के इस युवा को ग्रामीणों ने कम उम्र में सरपंच की जिम्मेदारी सौंप दी।

ऐसी अनेक मिसालें अब अन्ना से जुड़ी यादों के साथ ताजा होने लगी है। गांव कव्वाली, खलियावास, औलांत, कव्वाली में भी अन्ना का असर आज भी कायम है। यहां के ग्रामीणों के लिए अन्ना आज भी आदर्श है इसलिए अन्ना से जुड़ी यादों को उन्होंने आज भी फोटो के सहारे एलबम में संजोकर रखा हुआ है, जबकि 13 साल पहले इस बुजुर्ग की पहचान एक दायरे तक थी।

इन पंचायतों ने अन्ना के रास्ते पर चलना चाहा लेकिन अन्ना के तरह के जुनून को कायम नहीं रख पाए लिहाजा जिले के गांवों में वाटर शैड स्कीम समेत अनेक योजनाएं इसलिए कामयाब नहीं हो पाई क्योंकि अन्ना जिस तरीके से काम करवाना चाहते थे उसमें अधिकारियों से लेकर पंचायत के कुछ सदस्यों को सेवा शुल्क के नाम पर कुछ नहीं मिल सकता था।

अन्ना ने यहां की पंचायतों को साफ कह दिया था कि अगर सच में गांवों की तस्वीर को बदलना चाहते है तो हर माह ग्राम सभा करो। सभा में लेखा जोखा प्रस्तुत करों, कहां गलती हुई और बेहतर हुआ, खुलकर अपनी बात कहो।

स्वाभाविक है कि हर माह होने वाली सभा होने का मतलब विकास कार्यो में खर्च होने वाली राशि को ईमानदारी से खर्च करना था। इसलिए पंचायतों में ग्राम सभाओं को कागजों में ही पूरा कर दिया जाता है। इसी तरह पंचायती राज अधिनियम के तहत ग्राम पंचायतों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली लाखों रुपए की ग्रांट का अधिकांश हिस्सा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता चला गया।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन के रिकार्ड में जिले की 100 से ज्यादा पंचायतों के खिलाफ गबन के मामले चल रहे हैं। ऐसे में जनलोकपाल के बहाने ही सही अन्ना का रालेगांव सिद्धी एक बार फिर अन्ना की आवाज बनकर पंचायतों की चौपालों पर गूंजने लगा है।
source:-bhaskar.com

Monday 15 August 2011

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम ने किया शहीदों को नमन

चंडीगढ़. मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 65वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुड्डा ने राष्ट्रीय पर्व की बेला पर सर्वप्रथम उन अमर शहीदों के चरणों में नमन किया, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।

अपने संदेश में उन्होंने कहा कि उन्हें यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हरियाणा के वीरों ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुतियां दी। उन्होंने कहा कि आज भी हरियाणा के वीर सैनिक देश की रक्षा सेवाओं में तैनात हैं, जोकि देशभक्ति और साहस की अटूट मिसाल है।

सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के कल्याणार्थ अनेक योजनाएं क्रियान्वित की हैं। श्री हुड्डा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक सशक्त करने के लिए अनेक प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार दिए गये हैं। गरीबी उन्मूलन के उद्देश्य से हरियाणा राज्य आजीविका मिशन का गठन किया गया है।

सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन बैंकों के माध्यम से वितरित की जा रही है। आज हरियाणा की पहचान शिक्षा हब के रूप में हो रही है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि की उत्पादकता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं यह गौरव की बात है कि वर्ष 2010-11 के लिए गेहूं के उत्पादन और उत्पादकता में शानदार प्रदर्शन के लिए राज्य को सर्वश्रेष्ठ कृषि कर्मन पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

सरकार ने किसानों के हितों को प्राथमिकता दी है। भूमि अधिग्रहण नीति में संशोधन कर इसे और अधिक किसान हितैषी बनाया गया है। खेदड़, हिसार बिजली संयंत्र के लिए जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई थी, उन परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी गई है।

source:bhaskar.com

Thursday 11 August 2011

एचआईवी पीड़ित युवक को नौकरी पर बुलाया

हिसारएचआईवी पीड़ित युवक को आखिरकार दस दिन बाद अधिकारियों ने काम पर वापस बुला लिया है। पीड़ित युवक ने मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त अशोक गर्ग से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। जिस पर एडीसी ने युवक को मामले की जांच के लिए 18 अगस्त का समय दिया है।

मंगलवार को एडीसी ने एचआईवी पीड़ित युवक को उसे नौकरी से निकालने के मामले में जांच का भरोसा दिया। जांच 18 अगस्त को करवाई जाएगी। युवक ने बताया कि उसे काम पर बुलाने के लिए निगम गैस एजेंसी के मैनेजर का फोन आया था। अधिकारियों से इस बारे में बात हो चुकी है। वह बुधवार से काम पर जाएगा। उसके साथ डॉ. गुलशन, डॉ. संजय मुंझाल, बलजीत सिंह, अमित कुमार, जोगीराम, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, डॉ. उषा सिंह कौशिक, गीता देवी, सचिन थे।

हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम लिमिटेड के फार्म निदेशक पीके त्यागी ने बताया कि इस मामले में अधिकारियों से बातचीत की थी। अधिकारियों ने एचआईवी पीड़ित युवक को काम पर वापस लेने को कहा है। दूसरे युवक के बारे में अभी कोई निर्देश नहीं है।

एचआईवी पीड़ित युवक ने बताया कि उसे अपनी नौकरी को लेकर डर बना है। हालांकि आज उसे काम पर बुला लिया गया है, लेकिन अगले महीने 30 सितंबर को उसके निगम के साथ हुए अनुबंध का समय पूरा हो रहा है। ऐसे में उसे अनुबंध को आगे मंजूरी मिलने में संशय नजर आ रहा है। उसके साथ नौकरी से निकाले गए जोगीराम को भी निगम ने काम पर नहीं बुलाया है।

source:-bhaskar.com

Wednesday 10 August 2011

Metro 3 new route between Delhi and Haryana

New Delhi. Centre National Capital Region of Haryana State by giving the go-ahead three-awaited metro project is the greatest gift. YMCA Chowk in Faridabad from Badarpur border under these projects, from Mundka from Bahadurgarh and Gurgaon to Dwarka via IGI Airport has been cleared for the construction of Metro.
The effect of the decision late Tuesday night, led by Finance Minister Pranab Mukherjee has been made by a group of three ministers. Mukherjee, nearly a quarter hour meeting in North Block office of the Minister P. Chidambaram, the Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda, Urban Development Minister Kamal Nath, Delhi Chief Minister Sheila Dikshit and Delhi Metro Rail Corporation, E. Sreedharan, chairman of the present was.
After the meeting, Chief Minister Bhupinder Singh Hooda told Reuters that the panel of the YMCA Chowk in Faridabad from Badarpur border to have approved the extension of Delhi Metro. The line will be completed by 2014. Mundka Bahadurgarh as well as the expansion of the Metro has also been cleared and entered in the third phase of Metro expansion.
Hooda said Mundka - Bahadurgarh the expansion of the metro's detailed project report. 11 kilometers of the road six kilometers long and five kilometers of the Delhi in Haryana. The phase of 1633 crore will be started soon.
Haryana Chief Minister said that while the Dwarka metro line between Indira Gandhi International Airport, the construction of the proposal has been cleared. The detailed project GoM Report (DPR) is called for. The three projects together will bear the costs of Haryana and Central Government.The state government was trying to projects in the past five years.

source:-bhaskar.com

Tuesday 2 August 2011

मिर्चपुर मामला : 97 आरोपियों की सजा पर फैसला 20 को

नई दिल्ली हरियाणा के बहुचर्चित मिर्चपुर प्रकरण में फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है। इस मामले की सुनवाई कर रही रोहिणी की विशेष अदालत मामले के 97 आरोपियों की सजा पर अपना फैसला 20 अगस्त को सुनाएगी। मंगलवार को बचाव पक्ष की ओर से अपनी खंडन दलीलें विशेष अदालत के समक्ष रखी गइर्ं। इसमें उनकी तरफ से कहा गया कि अभियोजन पक्ष इस मामले को आरोपियों के विरुद्ध प्रत्यक्ष तौर पर साबित नहीं कर पाया है। असली आरोपी छोड़ दिए गए। यह एक सामुदायिक विवाद था न कि कोई जातिगत विवाद।

रोहिणी जिला अदालत की विशेष न्यायाधीश डॉ. कामिनी लॉ के समक्ष बचाव पक्ष के वकील बीएस राणा ने मौखिक और लिखित दलीलें अदालत के समक्ष दीं। मामले की सुनवाई की शुरुआत में मृतक ताराचंद की पत्नी कमला के आंखों की जांच रिपोर्ट अदालत में पेश की गई। एम्स के तीन सदस्यीय डॉक्टरों के पैनल ने कमला की आंखों की जांच की है। इस सीलबंद रिपोर्ट को न्यायाधीश ने खुद खोला। रिपोर्ट के मुताबिक कमला की आंखें ठीक हैं और उसकी आंखें सामान्य तौर पर ठीक काम कर रही हैं। बचाव पक्ष का आरोप था कि कमला को एक आंख से कम दिखाई देता है।

इस आरोप के बाद अदालत ने एम्स के डाक्टरों को कमला की आंख जांच कर रिपोर्ट अदालत में पेश करने का निर्देश दिया था। बचाव पक्ष अपनी जिरह की शुरुआत करते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण कानून के तहत इस मामले को घटनाक्रम के रूप में जोड़ नहीं सकी है जबकि इस कानून के तहत घटना का क्रम में होना जरूरी है। अभियोजन पक्ष के कुछ गवाहों ने भी अपने बयानों में यह बात कही है कि राजेंद्र द्वारा वाल्मीकियों को दूध देना बंद कर दिया गया था। इस वजह से इस विवाद ने जन्म लिया।


आरोपियों द्वारा वाल्मीकियों को जातिसूचक शब्द और गालियां दिए जाने की बात भी सिर्फ कमला और प्रदीप ने अपनी गवाही में कही है जबकि किसी और गवाह ने यह बातें नहीं कही हैं।राणा ने आगे कहा कि अभियोजन पक्ष ने कोई स्वतंत्र गवाह भी कोर्ट में पेश नहीं किया। ताराचंद के मरने से पूर्व दिए गए बयान से भी यह साबित नहीं होता कि उन्हें तेल डालकर जलाकर मारा गया था या फिर घर में लगी आग की वजह से वह जले थे। इन आरोपियों के पास से एक भी हथियार बरामद नहीं हुआ है। राणा का कहना था कि आरोपियों के विरुद्ध अभियोजन पक्ष की बातें न तो फॉरेंसिक रिपोर्ट और न गवाहों के बयानों से साबित होती है। अगर अदालत कमला और प्रदीप के बयान को मानती है तो ही यह मामला हत्या का बनता है। अब अभियोजन पक्ष की तरफ से अपनी लिखित खंडन दलीलें अदालत में रखी जाएंगी। हालांकि न्यायाधीश ने इस मामले में 20 अगस्त को अपना फैसला सुनाने की बात साफ कर दी है।

source:-.bhaskar.com

तकनीकी शिक्षा पर खर्च होंगे 171 करोड़ : हुड्डा

फरीदाबाद. वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बेहतर उच्च व तकनीकी शिक्षा के साथ रिसर्च की व्यवस्था विश्वस्तरीय बनाने का संकल्प दोहराया है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर छात्र फूले नहीं समा रहे थे। दोनों ने छात्रों की हौसला अफजाई की।

राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य समाज की उन्नति होनी चाहिए। छात्रों का ज्ञान समाज के काम आ सके, इसके लिए प्रयास करने की जरूरत है। इसके पूर्व बीटेक और एमटेक के विभिन्न संकायों के छात्रों के बीच डिग्री वितरित की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में रिसर्च के साथ तकनीकी और उच्च शिक्षा विश्व कोटि की होगी। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है। उन्हें आगे चलकर समाज व देश के लिए बेहतर काम करना है।

इसके पूर्व राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने कल्पना चावला गर्ल्स हॉस्टल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस टीचिंग ब्लॉक का उद्घाटन किया। सभा को वाइस चांसलर मोहिंदर कुमार ने भी संबोधित किया। इस मौके पर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, पंडित शिवचरण लाल शर्मा, सांसद अवतार भड़ाना, मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर, जलेब खां, विधायक आनंद कौशिक, रघुवीर तेवतिया सहित कई लोग मौजूद थे।

596 संस्थान खुलेंगे

तकनीकी शिक्षा में प्रदेश सरकार ने 171 करोड़ खर्च किए जाने की योजना तैयार की है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि शीघ्र ही 596 शिक्षण संस्थान खुलने वाले हैं। इसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एमबीए, एमसीए, बी फार्मा, पॉलीटेक्नीक शामिल हैं। राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय को शीघ्र ही मूर्तरूप दिया जा रहा है। दो प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को डीम्ड यूनिवर्सिटी और वाईएमसीए को यूनिवर्सिटी के दर्जे से छात्रों को लाभ मिला है। शहर में 5 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी खोले जा रहे हैं।

गोल्ड मेडल से नवाजे गए

बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एकता सचदेवा को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप 51 हजार की राशि प्रदान की गई। मेघा भाटिया को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 51 हजार की राशि दी गई। इसके अलावे अन्य संकाय के छात्रों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।


दानीपुर गांव जहां बन रहा है बाबा रामदेव का मंदिर

कुरुक्षेत्र समय के साथ-साथ इंसान की निष्ठा कैसे बदलती है, इसका उदाहरण दानीपुर गांव के जसविंद्र हैं। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को कुलदेवी और सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कुलदेवता मानने वाले जसविंद्र ने अब इन दोनों के स्थान पर बाबा रामदेव का मंदिर बनाने की ठानी है। यही नहीं इसके लिए उन्होंने बीस बाई बीस फुट का मंदिर भी बनवा लिया है। बकौल जसविंद्र बाबा रामदेव आम आदमी की आवाज हैं। वे किसी से अन्याय नहीं करते बल्कि आम आदमी के साथ अन्याय हो रहा हो तो अन्याय खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं, जबकि दूसरे ऐसे नहीं है। मैंने पहले अपनी आंखों पर गलत लोगों के नाम का चश्मा पहन लिया था, जिसके कारण मैं सोनिया गांधी व भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मूर्तियों को मंदिर में स्थापित किया और सुबह शाम उनकी पूजा की।

दीपावली पर जलाए दीएं और होली पर बिखेरा रंग :

दानीपुर के जसविंद्र ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी व हरियाणा के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए दीपावली के मौके पर दीएं भी जलाए और होली पर रंग भी बिखेरा। यही नहीं जसविंद्र के परिजन भी लगातार यहां पूजा करते रहे, हालांकि लोग उन पर हंसे भी, लेकिन उन्होंने कभी इसकी परवाह नहीं की।

29 अक्टूबर 2008 को उन्होंने भास्कर संवाददाता से कहा था कि वे मई 2009 में सोनिया और हुड्डा की प्रतिमा स्थापित करना चाहते हैं, वे अपने खेत में सोनिया गांधी की 51 फीट की प्रतिमा स्थापित करेंगे और इसका अनावरण भी सोनिया गांधी से ही कराएंगे। उस समय जसविंद्र ने कहा था कि जिन्हें हमने देखा नहीं जब हम उनकी पूजा कर सकते हैं तो फिर हम जीती जागती देवी देवता की पूजा अर्चना क्यों न करें।


इसलिए थी सोनिया व हुड्डा में आस्था

जसविंद्र की सोनिया गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा में इसलिए आस्था थी क्योंकि इन दोनों ने गरीब किसानों की जिंदगी बदल दी, उन्होंने कहा था कि मैं खुद एक किसान हूं, इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि वे मेरी भी जिंदगी बदल देंगे लेकिन ऐसा हो न सका।

इस तरह बदला मन :

कांग्रेस पर विरोधी खेमे की ओर से लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप और बाबा रामदेव पर हमले के बाद जसविंद्र का मन बदल गया। बकौल जसविंद्र मैं, जिसकी पूजा करता हूं, उसके कार्यकाल में ऐसे कैसे हो सकता है, मेरा मन बाबा रामदेव पर हमले के बाद बिल्कुल ही बदल गया, कारण ये है कि मैं बाबा से सन 2002 से जुड़ा हूं और उन्होंने देश के लाखों लोगों को न केवल योग सिखाया बल्कि स्वस्थ रहने के तरीके भी बताए।

मैं निजी रूप से ये मानता हूं कि सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अच्छे आदमी हैं लेकिन अब मेरी पटरी मेल नहीं खाएगी, इसलिए मैंने अब वहां से दोनों की मूर्तियां हटा दी हैं और उनके स्थान पर बाबा रामदेव का मंदिर बनाने जा रहा हूं।

source:-bhaskar.com

Sunday 17 July 2011

सावन का पहला सोमवार आज

कुरुक्षेत्र. सावन माह में प्राचीन स्थाणोश्वर महादेव में स्थित शिवलिंग की उपासना का विशेष महत्व है। स्थाणोश्वर महादेव मंदिर में स्थित शिवलिंग अनादिकाल से स्थित है।

स्थाणोश्वर महादेव मंदिर के महंत स्वामी प्रभातपुरी महाराज के मुताबिक वामन पुराण में भी इसका उल्लेख मिलता है कि यहां श्री ब्रह्मा जी ने सृष्टि के आदि काल में इस शिवलिंग की स्थापना की थी। निश्चल निर्विकार रूप में स्थित इस शिवलिंग की कामना या निष्काम रह कर गई उपासना से समस्त सुखों की प्राप्ति के बाद मोक्ष मिलता है। महाभारत युद्ध से पूर्व भगवान श्री कृष्ण ने पांडवों के साथ शिवलिंग की पूजा अर्चना कर विजय की कामना की थी।

Friday 15 July 2011

कंपार्टमेंट आने पर हताश दसवीं के छात्र ने जान दी

हिसार. दसवीं की परीक्षा में दो विषयों में कंपार्टमेंट आने से निराश एक छात्र ने गुरुवार रात जहर खाकर जान दे दी। सूर्य नगर की गली नंबर दस में रहने वाला सुनील रूला अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

उसके पिता दलबीर रूला बिजली निगम में ड्राइवर हैं। सुनील ने होली चाइल्ड स्कूल से दसवीं की परीक्षा दी थी। 31 मई को उसका परिणाम आया था। वह सामाजिक विज्ञान और हिन्दी में पास नहीं हो सका था। पिता दलबीर ने पुलिस को बताया कि कंपार्टमेंट आने के बाद से सुनील परेशान रहने लगा था। गुरुवार रात खाना खाने के बाद वह किरायेदार सुदेश के कमरे में टीवी देखने गया था।

करीब दस बजे उनके पास से आया और कमरे में चला गया। रात साढ़े दस बजे सुनील ने कहा कि उसके पेट में दर्द है। उसे निजी अस्पताल में लेकर गए। जांच करने के बाद डॉक्टर ने कहा कि सुनील ने जहर खाया हुआ है। इलाज के दौरान शुक्रवार तड़के उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। दोपहर बाद सुनील का पैतृक गांव पंघाल में अंतिम संस्कार किया गया।

मुझे नहीं लगा, वो ऐसा कर लेगा : सुदेश

सुनील के मकान मंे किरायेदार सुदेश का कहना है कि कल रात जब वह मेरे साथ टीवी देख रहा था तो मुझे एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि वह किसी चिंता में है। वह बिलकुल सामान्य नजर आ रहा था। हालांकि उसने मुझसे कोई ज्यादा बातचीत नहीं की। बस वह टीवी देखने में मस्त था। कुछ देर बाद जब मुझे घटना का पता लगा तो विश्वास ही नहीं हुआ। वैसे सुनील हंसमुख था। मगर कंपार्टमेंट आने के बाद से मायूस रहने लगा था। परिवार के लोग उस पर पूरा ध्यान भी देते थे। एक महीने पहले ही नई साइकिल दिलवाई थी। दो दिन पहले ही वह एक नई जींस लेकर आया था।

सुनील की मृत्यु की सूचना मिलने पर जब उसके बारे में टीचर्स से पता किया तो वे यह सुनकर हैरान थे। क्योंकि वह ऐसा कदम उठाने वाला छात्र नहीं लगता था। बेशक उसकी कंपार्टमेंट आ गई थी लेकिन वह पढ़ाई में ठीक ठाक था। ताईक्वांडो खेलने में उसकी रुचि थी।

आरएस सिंधु, प्रिंसिपल, होली चाइल्ड स्कूल, हिसार

source:-bhaskar.com

15 लाख न देने पर दुकानदार को अगवा करने का प्रयास

हिसार. मिल गेट रोड स्थित एक दुकान पर गुरुवार रात दो युवक आए। आरोप है कि उन्होंने श्यामलाल ढाणी के दुकानदार विकास शर्मा से 15 लाख रुपए मांगे। रुपए देने से मना करने पर दुकान का काउंटर तोड़ दिया और विकास के अपहरण का प्रयास किया। शुक्रवार को रोष स्वरूप दुकानदारों ने दुकानें बंद रखीं। पुलिस ने श्यामलाल ढाणी के आरोपी धर्मबीर और उसके साले सिरसा के धर्मबीर को गिरफ्तार कर लिया है।

दुकानदार विकास शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह रात अपने दादा राधाकृष्ण शर्मा के साथ दुकान पर बैठा था। धर्मबीर अपने साले के साथ करीब साढ़े आठ बजे दुकान पर आया। आरोप है कि युवकों ने विकास से 15 लाख रुपए मांगे और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि विकास को अपने साथ ले जाने लगे और बोले कि 15 लाख रुपए दे देना और विकास को ले जाना।

आसपास के लोग एकत्रित हो गए और दोनों युवक मौके से फरार हो गए। बाद में दुकानदार एकत्रित होकर एसपी हनीफ कुरैशी के आवास पर गए। शुक्रवार सुबह रोष स्वरूप दुकानें बंद रखीं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

धर्मबीर दोस्त था और साथ पढ़ता था

विकास ने बताया कि धर्मबीर और वह लाहौरिया स्कूल में पढ़ते थे और अच्छे दोस्त भी थे। लेकिन काफी समय से दोनों के बीच में कोई संपर्क नहीं था। आरोप यह भी है कि 30 जून को धर्मबीर का फोन आया और रुपये मांगने लगा। रुपए न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही। जब घरवालों को यह बात बताई तो उन्होंने आपस में बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश की। लेकिन बात नहीं बनी।

source:-bhaskar.com

Thursday 14 July 2011

एटीएम से निकले पांच सौ रुपए के नकली नोट

फरीदाबाद. एनआईटी निवासी बैंक ग्राहक ने एक-दो चौक स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम से पांच सौ रुपए के नकली नोट निकलने का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि उन्होंने बुधवार को बैंक के एटीएम से छह हजार रुपए निकलवाए थे। इनमें से 500 रुपए के तीन नोट नकली निकले। नोटों को वापस करने को लेकर शिकायतकर्ता ने बैंक में जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस व बैंक प्रबंधन की ओर से शिकायतकर्ता का पैसा वापस करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

क्या है मामला

एनएच-2 निवासी जितेंद्र भाटिया ने कहा कि उन्होंने बुधवार दोपहर 12 बजकर 24 मिनट पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीमए से छह हजार रुपए निकलवाए थे। उन्हें वे पैसे किसी काम के लिए दूसरे बैंक एकाउंट में जमा कराने थे। जब वे वहां रुपयों को जमा कराने पहुंचे तो मशीन ने उनमें तीन नोट को नकली बताया। बैंक अधिकारियों ने तीन नोट पर क्रॉस मारकर वापस कर दिया। इसके बाद जितेंद्र नोट लेकर वापस महाराष्ट्र बैंक के अधिकारियों से मिला।

उन्होंने रुपयों को वापस करने की भी कोई गारंटी नहीं दी। इस बात को लेकर शिकायतकर्ताओं ने बैंक के बाहर हंगामा किया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। बैंक प्रबंधन ने मौके पर ही नोट जांच करने वाली टीम को बुलाया। एफएसएस ने एटीएम को सील कर दिया। बैंक प्रबंधन ने एफएसएस से एटीएम का सारा कैश जांच करने के लिए दिया है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट आ जाएगी।

क्या कहते हैं बैंक अधिकारी

बैंक मैनेजर एचबी उपेरिकर ने कहा कि एटीएम की नकदी से बैंक का कोई लेना-देना नहीं होता। यह आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से एटीएम में डाला जाता है। बैंक की ओर से जितेंद्र को आश्वस्त किया गया है कि उनके रुपए लौटा दिए जाएंगे। इस बाबत एजेंसी को भी चेतावनी दी गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था।

आप भी रहें सतर्क

विशेषज्ञों के मुताबिक बैंक से रुपए निकालने के बाद अक्सर लोग बिना जांचे ही रुपयों को ऐसे ही रख लेते हैं। बाद में पता चलने पर उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए लोगों को अपने स्तर पर भी सतर्क रहना चाहिए। एटीएम से रुपयों निकालने के बाद पहले उनकी जांच कर लें। अगर कुछ शक है तो उसी बैंक की शाखा से जांच कराएं, ताकि बाद में आपको नुकसान न झेलना पड़े।

source:-bhaskar.com

बेगना नदी में बहे सेना के जवान, एक की मौत

शहजादपुर (अम्बाला). शहजादपुर एरिया में बड़ागढ़ गांव के पास सेना के जवानों का शिविर बेगना नदी में अचानक आए पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और शिविर में सो रहे जवान पानी में बह गए।
हादसे का शिकार हुए जवानों में एक की मौत हो गई। बाकी जवान किसी तरह किनारे पहुंच कर जान बचाने में सफल रहे। मरने वाला जवान राजीव नैन डबराल (31) देहरादून का रहने वाला था।घटना मंगलवार रात की है।
ये जवान साल भर की ट्रेनिंग के बाद प्रैक्टिकल एक्सरसाइज के लिए इस इलाके में आए थे। उनका शिविर बेगना नदी के किनारे था। जवान दिन भर की एक्सरसाइज के बाद रात में शिविर में सो रहे थे। अचानक नदी में आए पानी के तेज बहाव की चपेट में उनका तंबू भी आ गया और सारे जवान बह गए।
पानी का बहाव इतना तेज था कि सेना की दो गाड़ियां भी पलटकर नदी की गाद में धंस गईं। बुधवार शाम तक सेना के जवान उन्हें निकालने के प्रयास में जुटे थे। हादसे में मौत का शिकार हुए जवान डबराल का शव सुबह नदी किनारे बनौंदी गांव के खेतों में मिला।
वह अम्बाला में स्थित एयर डिफेंस रेजी मेंट में तैनात था। हालांकि इस घटना के बारे में सेना की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।
चेताया था ग्रामीणों ने:
बड़ागढ़ के धर्मपाल, दीपा, काला व बिट्टू ने बताया कि दो दिन पहले सेना के कुछ जवान अभ्यास के लिए गांव में एरिया देखने आए थे। जवानों को उसी समय चेताया था कि बेगना नदी में अचानक पानी आ जाता है, लेकिन उनकी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
मंगलवार शाम सेना के अधिकारियों ने जवानों को नदी के किनारे जिस जगह पड़ाव डालने के आदेश दिए, वह एक तरह से ‘डेंजर जोन’ है। रात करीब तीन बजे पहाड़ों पर हुई तेज बारिश से बेगना नदी में उफान आ गया और तंबुओं में सो रहे सेना के जवानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
रेकी कर चुनी जाती है साइट:
रिटायर्ड कर्नल जेएस विर्क के अनुसार, किसी भी यूनिट में सालभर की ट्रेनिंग के बाद प्रेक्टिकल के लिए इस तरह की एक्सरसाइज किया जाना सामान्य बात है।
एक्सरसाइज पर जाने से पहले सेना उस जगह की रेकी करती है। बड़ागढ़ के लोगों के चेताने के बावजूद रेकी करने आए सेना के जवानों ने साइट के लिए बेगना को ही चुना था तो जरूर इसकी कोई न कोई जायज वजह रही होगी।
source:-bhaskar.com

Thursday 7 July 2011

पेयजल के पुख्ता प्रबंधों के प्रति गंभीर हों अधिकारी : राव


हिसार, वरिष्ठ संवाददाता : जिला प्रशासनिक सभागार में बृहस्पतिवार को लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक हुई। इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह ने 14 शिकायतें सुनीं। उन्होंने पेयजल के पुख्ता प्रबंधों पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेशवासियों को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। जल जीवन की मूलभूत आवश्यकता है तथा इसके लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारी समय रहते सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध अग्रिम तौर पर रखें बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष आती हैं उनका तुरंत समाधान करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को समिति की बैठक में मौजूद रहने के आदेश दिए। बैठक में उपस्थित न होने की अग्रिम सूचना उपायुक्त को समय रहते अवश्य दें, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में रखी गई 14 शिकायतों में सात का मौके पर निपटारा किया गया। जिनमें कैमरी रोड स्थित न्यू चन्द्र लेन कालोनी के सूरजभान, राकेश कुमार, राड़ा, बाला आदि की शिकायत थी कि गंगवा माडर्न कोपेरेटिव हाऊस बिल्डिग सोसायटी पहले से ही बेचे गये प्लाटों के मालिकों की जानकारी के बिना ही दोबारा प्लाटों को बेच रही है। इस पर अध्यक्ष ने उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति को दो माह में सोसायटी का पूरा रिकॉर्ड अपने कब्जे पूरा ब्यौरा अगली बैठक में रखने का आदेश दिया।
खोखा गाव के जलघर में घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग करने की शिकायत पर भी संज्ञान लेते हुए एसडीएम को निर्माण सामग्री के सैंपल लेने के लिए कहा। गाव लाधड़ी के हनुमान, कृष्ण, बसंत कुमार व राममूर्ति आदि ने पृथ्वी सिंह नामक व्यक्ति पर खाल तुड़वाने व रास्ता बंद करने की शिकायत रखी। पाच सदस्यीय कमेटी गठित करके जांच के आदेश दिए गए। गाव चिड़ौद के रतन ने अपनी खरीदी गई जीप को किसी अन्य के नाम रजिस्ट्रेशन करवाने संबंधी शिकायत बैठक में रखी थी, जिस पर अध्यक्ष ने महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन को आदेश दिये कि वे दोनों पक्षों को अपने समक्ष बुलाकर इस शिकायत का निवारण करे। बैठक में उपायुक्त डा. अमित अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक हनीफ कुरैशी, एसडीएम अमरदीप जैन व हासी के सुभाष चन्द्र गाबा सहित सभी विभागों के अधिकारी व जनपरिवाद समिति के सदस्य मौजूद थे।
source:-jagran.yahoo.com

अब स्वच्छ रहेगा सरस्वती सरोवर

पंचकूला. प्रदेश सरकार कुरुक्षेत्र जिले में स्थित विख्यात पिहोवा तीर्थ के सरस्वती सरोवर के पानी को स्वच्छ रखने के लिए फिल्ट्रेशन प्लांट लगाने जा रही है। इसके लिए 67.5 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं।

हालांकि सरोवर के साइज व उसके पानी की मात्रा को देखते हुए कम से कम तीन फिल्ट्रेशन प्लांट लगने चाहिए, लेकिन अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के वाटर सप्लाई व सीवेज बोर्ड ने 50 हजार लीटर प्रति घंटा क्षमता का एक प्लांट लगाने की मंजूरी दी है। यह प्लांट डाइनासैंड फिल्टर तकनीक पर आधारित होगा। 

यह तकनीक नई है,जो री सर्कुलेशन के जरिये पानी की सफाई करती है। इसी तकनीक का एक प्लांट अभी पंजाब के पठानकोट में चल रहा है। पब्लिक हेल्थ विभाग ने पिहोवा में प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरु कर दी हैं। उम्मीद है कि प्लांट इसी साल अंत तक काम करना शुरू कर देगा। प्रदेश में अपनी तरह का यह पहला फिल्ट्रेशन प्लांट होगा। सरस्वती सरोवर करीब 100 मीटर लंबा और इतना ही चौड़ा है। इसमें पानी भरने के लिए सरकार ने आठ ट्यूबवेल तो लगा ही रखे हैं साथ ही भाखड़ा माइनर नहर से भी पानी लिया जाता है।

चैत्र की चतुर्दशी पर लगता है मेला

पिहोवा तीर्थ पर हर साल चैत्र की चतुर्दशी पर बड़ा मेला लगता है। इस मेले में विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और अपने दिवंगत परिजनों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना व पूजा आदि के बाद सरस्वती सरोवर में डुबकी लगाते हैं। यूं भी मृतकों के पिंड दान आदि कराने के लिए हर रोज दर्जनों परिवार पिहोवा तीर्थ आते हैं और सरोवर में डुबकी लगाते हैं।

यूं गंदा हो रहा है पानी

सरोवर का पानी लोगों के नहाने व लगातार खड़ा रहने के कारण तो गंदा होता ही है, कई लोग नहाने के बाद कपड़े भी धो लेते हैं। इसके अलावा लोग पूजा पाठ व रीति रिवाज पूरे करने के लिए सरोवर में कई प्रकार की चीजें भी डालते हैं
source:bhaskar.com

राहुल गांधी की यात्रा में यूपी के साथ हरियाणा

चंडीगढ़. कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की यात्रा उत्तर प्रदेश में हो रही है जबकि नींद हरियाणा के कई नेताओं की उड़ गई है। दिल्ली के बड़े नेताओं की जुबान पर लगातार हरियाणा की भूमि अधिग्रहण नीति की तारीफ इसका मुख्य कारण है। इसके चलते हरियाणा सरकार को भी यूपी चुनाव तक फूंक-फूंक कर कदम रखना होगा। वहीं यहां इस नीति के विरोध में जुटे कांग्रेसियों का चिह्न्ति किया जा रहा है। 

दरअसल, सारा विवाद यूपी के भट्टापरसौल में किसानों की जमीन अधिग्रहण करने से है। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने यहां यात्रा रखी। ऐसे में वहां कांग्रेस ने जो अपना एजेंडा पेश किया है उसमें हरियाणा की भूमि अधिग्रहण नीति के है। राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह बार-बार हरियाणा की तर्ज पर नीति की बात कह रहे हैं। पांच बिंदुओं में तो हरियाणा की तर्ज पर शब्द जोड़ा गया है। 

ऐसे में यह तो यह है कि हरियाणा की यह नीति यूपी चुनाव में गूंजेगी। इसमें मुख्य रूप से जबसे नीति लागू हुई,उससे पहले किसानों को नीति के अनुरूप लाभ देने की बात मुख्य है। इसे मायावती फिलहाल नकार रही है। इस विवाद के बीच हरियाणा में उन नेताओं की नींद उड़ गई जो भूमि अधिग्रहण नीति के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। यूपी चुनाव के सामने कांग्रेस आलाकमान किसी प्रकार की रिस्क लेना संभवत: मुनासिब नहीं समझेंगे। ऐसे में विरोध में बोल रहे नेताओं के कारण यूपी में विपक्ष को मुद्दा मिलता जा रहा है।
source:-bhaskar.com

तीसरे जज का भी राठौर के खिलाफ सुनवाई से इनकार

चंडीगढ़. बहुचर्चित रुचिका छेड़छाड़ प्रकरण में आरोपी हरियाणा के पूर्व डीजीपी शंभू प्रताप सिंह राठौर के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एक और जज ने गुरुवार को सुनवाई से इनकार कर दिया। 

गुरुवार को इस मामले पर जस्टिस एमएम कुमार व जस्टिस गुरदेव सिंह की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई होनी थी। जस्टिस एमएम कुमार ने सुनवाई से इनकार कर दिया। इससे पहले जस्टिस हेमंत गुप्ता व जस्टिस एएन जिंदल की खंडपीठ के समक्ष भी मामला सुनवाई के लिए आया था। जस्टिस हेमंत गुप्ता भी मामले पर सुनवाई से इनकार कर चुके हैं। 

इस सिलसिले की शुरुआत चीफ जस्टिस रंजन गोगोई व जस्टिस सूर्यकांत की खंडपीठ में हुई थी, जहां सबसे पहले जस्टिस सूर्यकांत ने मामले पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद चीफ जस्टिस ने सुनवाई किसी दूसरे बेंच के समक्ष करने के निर्देश दिए थे। अब मामले को एक बार फिर चीफ जस्टिस के समक्ष विचार के लिए भेजा गया है, जहां से सुनवाई किसी अन्य खंडपीठ को रेफर की जाएगी। 

स्वयंसेवी संस्था वल्र्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन काउंसिल के चेयरमैन वकील रंजन लखनपाल की तरफ से दाखिल जनहित याचिका में इस पूरे केस की नए सिरे से जांच की मांग की गई है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने आपराधिक मामले में विचाराधीन रहते राठौर को पदोन्नति देने के फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए तत्कालीन डीजीपी आरआर सिंह की रिपोर्ट को पेश करने के निर्देश दिए थे। 

साथ ही मामले के विचाराधीन रहते रुचिका को स्कूल से निकालने पर चंडीगढ़ की एसडीएम प्रेरणा पुरी की रिपोर्ट भी तलब की थी। हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले पर वे चंडीगढ़ की एसडीएम प्रेरणा पुरी की रिपोर्ट देखना चाहते हैं। आरआर सिंह ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि राठौर ने रुचिका से छेड़छाड़ की। आरआर सिंह ने तीन सितंबर 1990 को यह रिपोर्ट दी थी। बावजूद इसके राठौर को पदोन्नति दे दी गई थी। राठौर को इस मामले में चंडीगढ़ की विशेष अदालत ने सजा सुनाई थी, जिसे हाईकोर्ट ने भी सही ठहराया था। इसके बाद से राठौर की अपील सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
source:-bhaskar.com

बीस किलोमीटर लंबा होगा शहर का साउथ बाईपास

हिसार. पचास करोड़ की लागत से बनने वाले हिसार के दक्षिणी बाईपास रोड 20 अगस्त से बनने शुरू हो जाएगा। यह बीस किलोमीटर लंबा होगा। सड़क की चौड़ाई 60 फुट होगी। इसे तैयार करने के लिए प्रशासन ने डेढ़ साल का समय निर्धारित किया है।

हिसार की उत्तर दिशा में बाईपास रोड बना हुआ है। यह दिल्ली से सिरसा, पंजाब और चंडीगढ़ को जोड़ता है। राजस्थान आने जाने वाले वाहनों के लिए कोई बाईपास नहीं है। उन्हें चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब जाने के लिए शहर के अंदर से गुजरना पड़ता है। इससे दिन के समय शहर में ट्रैफिक जाम रहता है। ऐसे में दक्षिणी बाईपास की जरूरत थी।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 13 मार्च को आजाद नगर में एक जनसभा में दक्षिणी बाईपास बनाने की घोषणा की थी। यह सातरोडगांव के पास नहर के साथ साथ होते हुए तोशाम रोड पर जाकर मिलेगा। तोशाम रोड से राजगढ़ रोड जाने के लिए नहर के साथ पहले से रोड बना हुआ है, उसे इसमें जोड़ा जाएगा। फिर एचएयू के एक हिस्से को कवर करते हुए बालसमंद रोड और फिर बगला रोड पर जाकर मिलेगा। इसके बाद उसे सिरसा रोड से जोड़ा जाएगा। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को अनुमति मिल चुकी है। सर्वे का काम लगभग पूरा है। 10 अगस्त को बाईपास के टेंडर निकाले जाएंगे।

डेढ़ साल में होगा तैयार

दक्षिणी बाईपास सरकारी जमीन पर ही बनना है। इसमें मार्केटिंग बोर्ड, एचएयू, जीएलएफ, हुडा और सिंचाई विभाग की जमीन आती है। उनके विभागों से एनओसी (नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) लिया जा चुका है, इसलिए जमीन स्थानांतरित करने में देरी नहीं लगेगी। चूंकि प्रस्तावित बाईपास पर कोई इमारत भी नहीं है, इसलिए उसे हटाने में लगने वाला समय भी बच गया है। 10 अगस्त को बाईपास निर्माण का टेंडर देने के बाद 20 अगस्त से काम शुरू कर दिया जाएगा। कोशिश है कि यह डेढ़ साल के भीतर बनकर तैयार हो जाए। ""
source:-bhaskar.com

मंडप में पहुंची बारात और दूल्हे पर पड़ने लगा लात-घूंसा

तोशाम. गांव कैरू में बुधवार दो लड़कियों की शादी में खूब घमासान हुआ। एक ही घर की दो बेटियों को ब्याहने के लिए हिसार के एक गांव से आए दो दूल्हों और बारातियों को लड़की वालों ने लात-घूसों से धुन डाला। एक बाराती को तो पीटकर अधमरा कर दिया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया गया।
मामला फेरों के समय बिगड़ा जब वधु पक्ष को पता लगा कि लड़के वाले उनकी जाति के नहीं हैं। उन्हें अंधेरे में रख कर बिचौलिए ने रिश्ता करवा दिया है। इसके बाद लड़कियों के परिवार वाले दूल्हा पक्ष पर टूट पड़े। पुलिस के अनुसार गांव कैरू के एक व्यक्ति की दो बेटियों की बुधवार को शादी थी। इसके लिए हिसार के एक गांव रोहिल्ला से दोपहर एक बजे बारात आ गई। 
बारात में करीब 80 बाराती थे। आवभगत का काम पूरा हो गया। इसी दौरान बारात पक्ष का एक व्यक्ति कैरू में ही अपने एक रिश्तेदार के यहां चला गया। जब रिश्तेदार उसे वापस छोड़ने आया तो पता चला कि लड़के और लड़कियों की जातियां अलग हैं। 
इस बात की जानकारी जब तक दुल्हन पक्ष को मिलती तब तक दुल्हनें ढुकाव की रस्म पूरी कर चुकी थीं। दूल्हे भी फेरे लेने के लिए पाटड़ों पर बैठ चुके थे। मगर दूसरी जाति से बारात आने की बात सुनकर दुल्हन पक्ष के लोग भड़क उठे। उन्होंने पाटड़े पर बैठे दोनों दूल्हों, उनके पिता, रिश्ता तय कराने वाले बिचौलिए और वहां खड़े बारातियों की धुनाई शुरू कर दी। 
भाग खड़े हुए बाराती
अचानक हुए इस घटनाक्रम से बारातियों में हड़कंप मच गया। वे वहां से भाग खड़े हुए। मगर इसी दौरान एक बाराती भीड़ के हाथ आ गया। उस बाराती को दुल्हन पक्ष के लोगों ने पीटकर अधमरा कर दिया। इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने किसी तरह दुल्हन पक्ष को शांत कराया और दोनों पक्षों को लेकर चौकी आ गई। 
यहां पुलिस के सामने खुलासा हुआ कि दुल्हनों का पिता हिसार के एक गांव में ईंट भट्ठे पर काम करता है। वहीं उनकी पहचान उसी क्षेत्र के एक व्यक्ति से हो गई। उसी व्यक्ति की मध्यस्थता से यह रिश्ता तय किया गया था। मगर रिश्ता कराते समय बिचौलिए ने दोनों पक्षों की जाति छिपा ली। दूसरी ओर बिचौलिए ने कहा कि मुझसे रिश्ता कराते समय यह ध्यान नहीं रहा कि इन दोनों की जातियां अलग हैं। 
चौकी में कई देर तक इस बात को लेकर दोनों पक्षों के अलावा बिचौलिए के बीच भी बहस होती रही। दुल्हन पक्ष ने बताया कि हमने बारात के खाने के लिए 30 हजार रुपए खर्च किए हैं। दूल्हा पक्ष यह देता है तो हम समझौता कर लेंगे। इस बात को दूल्हा पक्ष ने स्वीकार कर लिया। इस पर शाम करीब सात बजे दूल्हा पक्ष बैरंग ही वापस लौट गया। इस बारे में तोशाम के थाना प्रभारी उमेद सिंह ने बताया कि कैरू में इस विवाद की जानकारी मिलने पर मैं भी चौकी पहुंच गया था। यहां पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया गया। बाद में इन पक्षों में समझौता हो गया।
source:-bhaskar.com

Tuesday 5 July 2011

नवीन जिंदल को मंत्री बनाने की मांग

हिसार : एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेस भवन में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदीप कोहली ने की। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करते हुए सांसद नवीन जिंदल को केन्द्रीय मंत्री बनाने की मांग की गई। श्री कोहली ने कहा कि श्री जिंदल एक युवा सांसद हैं तथा युवाओं की समस्याओं से वह भली प्रकार से परिचित हैं। इस मौके पर अजय गुज्जर, सत्यवान कोहली, रविन्द्र गुज्जर, मोहित वर्मा, काली वाल्मीकि, नरेश शौकल, नीरज पंडित, कृपाराम बिश्नोई, राहुल पंडित, प्रवेश सैनी व राधेश्याम कोहली भी उपस्थित थे।
source:-jagran.yahoo.com

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More