Thursday 7 July 2011

पेयजल के पुख्ता प्रबंधों के प्रति गंभीर हों अधिकारी : राव


हिसार, वरिष्ठ संवाददाता : जिला प्रशासनिक सभागार में बृहस्पतिवार को लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक हुई। इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह ने 14 शिकायतें सुनीं। उन्होंने पेयजल के पुख्ता प्रबंधों पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेशवासियों को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। जल जीवन की मूलभूत आवश्यकता है तथा इसके लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारी समय रहते सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध अग्रिम तौर पर रखें बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष आती हैं उनका तुरंत समाधान करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को समिति की बैठक में मौजूद रहने के आदेश दिए। बैठक में उपस्थित न होने की अग्रिम सूचना उपायुक्त को समय रहते अवश्य दें, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में रखी गई 14 शिकायतों में सात का मौके पर निपटारा किया गया। जिनमें कैमरी रोड स्थित न्यू चन्द्र लेन कालोनी के सूरजभान, राकेश कुमार, राड़ा, बाला आदि की शिकायत थी कि गंगवा माडर्न कोपेरेटिव हाऊस बिल्डिग सोसायटी पहले से ही बेचे गये प्लाटों के मालिकों की जानकारी के बिना ही दोबारा प्लाटों को बेच रही है। इस पर अध्यक्ष ने उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति को दो माह में सोसायटी का पूरा रिकॉर्ड अपने कब्जे पूरा ब्यौरा अगली बैठक में रखने का आदेश दिया।
खोखा गाव के जलघर में घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग करने की शिकायत पर भी संज्ञान लेते हुए एसडीएम को निर्माण सामग्री के सैंपल लेने के लिए कहा। गाव लाधड़ी के हनुमान, कृष्ण, बसंत कुमार व राममूर्ति आदि ने पृथ्वी सिंह नामक व्यक्ति पर खाल तुड़वाने व रास्ता बंद करने की शिकायत रखी। पाच सदस्यीय कमेटी गठित करके जांच के आदेश दिए गए। गाव चिड़ौद के रतन ने अपनी खरीदी गई जीप को किसी अन्य के नाम रजिस्ट्रेशन करवाने संबंधी शिकायत बैठक में रखी थी, जिस पर अध्यक्ष ने महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन को आदेश दिये कि वे दोनों पक्षों को अपने समक्ष बुलाकर इस शिकायत का निवारण करे। बैठक में उपायुक्त डा. अमित अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक हनीफ कुरैशी, एसडीएम अमरदीप जैन व हासी के सुभाष चन्द्र गाबा सहित सभी विभागों के अधिकारी व जनपरिवाद समिति के सदस्य मौजूद थे।
source:-jagran.yahoo.com

0 comments:

Post a Comment

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More