Sunday 17 July 2011

सावन का पहला सोमवार आज

कुरुक्षेत्र. सावन माह में प्राचीन स्थाणोश्वर महादेव में स्थित शिवलिंग की उपासना का विशेष महत्व है। स्थाणोश्वर महादेव मंदिर में स्थित शिवलिंग अनादिकाल से स्थित है।

स्थाणोश्वर महादेव मंदिर के महंत स्वामी प्रभातपुरी महाराज के मुताबिक वामन पुराण में भी इसका उल्लेख मिलता है कि यहां श्री ब्रह्मा जी ने सृष्टि के आदि काल में इस शिवलिंग की स्थापना की थी। निश्चल निर्विकार रूप में स्थित इस शिवलिंग की कामना या निष्काम रह कर गई उपासना से समस्त सुखों की प्राप्ति के बाद मोक्ष मिलता है। महाभारत युद्ध से पूर्व भगवान श्री कृष्ण ने पांडवों के साथ शिवलिंग की पूजा अर्चना कर विजय की कामना की थी।

Friday 15 July 2011

कंपार्टमेंट आने पर हताश दसवीं के छात्र ने जान दी

हिसार. दसवीं की परीक्षा में दो विषयों में कंपार्टमेंट आने से निराश एक छात्र ने गुरुवार रात जहर खाकर जान दे दी। सूर्य नगर की गली नंबर दस में रहने वाला सुनील रूला अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

उसके पिता दलबीर रूला बिजली निगम में ड्राइवर हैं। सुनील ने होली चाइल्ड स्कूल से दसवीं की परीक्षा दी थी। 31 मई को उसका परिणाम आया था। वह सामाजिक विज्ञान और हिन्दी में पास नहीं हो सका था। पिता दलबीर ने पुलिस को बताया कि कंपार्टमेंट आने के बाद से सुनील परेशान रहने लगा था। गुरुवार रात खाना खाने के बाद वह किरायेदार सुदेश के कमरे में टीवी देखने गया था।

करीब दस बजे उनके पास से आया और कमरे में चला गया। रात साढ़े दस बजे सुनील ने कहा कि उसके पेट में दर्द है। उसे निजी अस्पताल में लेकर गए। जांच करने के बाद डॉक्टर ने कहा कि सुनील ने जहर खाया हुआ है। इलाज के दौरान शुक्रवार तड़के उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। दोपहर बाद सुनील का पैतृक गांव पंघाल में अंतिम संस्कार किया गया।

मुझे नहीं लगा, वो ऐसा कर लेगा : सुदेश

सुनील के मकान मंे किरायेदार सुदेश का कहना है कि कल रात जब वह मेरे साथ टीवी देख रहा था तो मुझे एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि वह किसी चिंता में है। वह बिलकुल सामान्य नजर आ रहा था। हालांकि उसने मुझसे कोई ज्यादा बातचीत नहीं की। बस वह टीवी देखने में मस्त था। कुछ देर बाद जब मुझे घटना का पता लगा तो विश्वास ही नहीं हुआ। वैसे सुनील हंसमुख था। मगर कंपार्टमेंट आने के बाद से मायूस रहने लगा था। परिवार के लोग उस पर पूरा ध्यान भी देते थे। एक महीने पहले ही नई साइकिल दिलवाई थी। दो दिन पहले ही वह एक नई जींस लेकर आया था।

सुनील की मृत्यु की सूचना मिलने पर जब उसके बारे में टीचर्स से पता किया तो वे यह सुनकर हैरान थे। क्योंकि वह ऐसा कदम उठाने वाला छात्र नहीं लगता था। बेशक उसकी कंपार्टमेंट आ गई थी लेकिन वह पढ़ाई में ठीक ठाक था। ताईक्वांडो खेलने में उसकी रुचि थी।

आरएस सिंधु, प्रिंसिपल, होली चाइल्ड स्कूल, हिसार

source:-bhaskar.com

15 लाख न देने पर दुकानदार को अगवा करने का प्रयास

हिसार. मिल गेट रोड स्थित एक दुकान पर गुरुवार रात दो युवक आए। आरोप है कि उन्होंने श्यामलाल ढाणी के दुकानदार विकास शर्मा से 15 लाख रुपए मांगे। रुपए देने से मना करने पर दुकान का काउंटर तोड़ दिया और विकास के अपहरण का प्रयास किया। शुक्रवार को रोष स्वरूप दुकानदारों ने दुकानें बंद रखीं। पुलिस ने श्यामलाल ढाणी के आरोपी धर्मबीर और उसके साले सिरसा के धर्मबीर को गिरफ्तार कर लिया है।

दुकानदार विकास शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह रात अपने दादा राधाकृष्ण शर्मा के साथ दुकान पर बैठा था। धर्मबीर अपने साले के साथ करीब साढ़े आठ बजे दुकान पर आया। आरोप है कि युवकों ने विकास से 15 लाख रुपए मांगे और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि विकास को अपने साथ ले जाने लगे और बोले कि 15 लाख रुपए दे देना और विकास को ले जाना।

आसपास के लोग एकत्रित हो गए और दोनों युवक मौके से फरार हो गए। बाद में दुकानदार एकत्रित होकर एसपी हनीफ कुरैशी के आवास पर गए। शुक्रवार सुबह रोष स्वरूप दुकानें बंद रखीं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

धर्मबीर दोस्त था और साथ पढ़ता था

विकास ने बताया कि धर्मबीर और वह लाहौरिया स्कूल में पढ़ते थे और अच्छे दोस्त भी थे। लेकिन काफी समय से दोनों के बीच में कोई संपर्क नहीं था। आरोप यह भी है कि 30 जून को धर्मबीर का फोन आया और रुपये मांगने लगा। रुपए न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही। जब घरवालों को यह बात बताई तो उन्होंने आपस में बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश की। लेकिन बात नहीं बनी।

source:-bhaskar.com

Thursday 14 July 2011

एटीएम से निकले पांच सौ रुपए के नकली नोट

फरीदाबाद. एनआईटी निवासी बैंक ग्राहक ने एक-दो चौक स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम से पांच सौ रुपए के नकली नोट निकलने का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि उन्होंने बुधवार को बैंक के एटीएम से छह हजार रुपए निकलवाए थे। इनमें से 500 रुपए के तीन नोट नकली निकले। नोटों को वापस करने को लेकर शिकायतकर्ता ने बैंक में जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस व बैंक प्रबंधन की ओर से शिकायतकर्ता का पैसा वापस करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

क्या है मामला

एनएच-2 निवासी जितेंद्र भाटिया ने कहा कि उन्होंने बुधवार दोपहर 12 बजकर 24 मिनट पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीमए से छह हजार रुपए निकलवाए थे। उन्हें वे पैसे किसी काम के लिए दूसरे बैंक एकाउंट में जमा कराने थे। जब वे वहां रुपयों को जमा कराने पहुंचे तो मशीन ने उनमें तीन नोट को नकली बताया। बैंक अधिकारियों ने तीन नोट पर क्रॉस मारकर वापस कर दिया। इसके बाद जितेंद्र नोट लेकर वापस महाराष्ट्र बैंक के अधिकारियों से मिला।

उन्होंने रुपयों को वापस करने की भी कोई गारंटी नहीं दी। इस बात को लेकर शिकायतकर्ताओं ने बैंक के बाहर हंगामा किया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। बैंक प्रबंधन ने मौके पर ही नोट जांच करने वाली टीम को बुलाया। एफएसएस ने एटीएम को सील कर दिया। बैंक प्रबंधन ने एफएसएस से एटीएम का सारा कैश जांच करने के लिए दिया है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट आ जाएगी।

क्या कहते हैं बैंक अधिकारी

बैंक मैनेजर एचबी उपेरिकर ने कहा कि एटीएम की नकदी से बैंक का कोई लेना-देना नहीं होता। यह आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से एटीएम में डाला जाता है। बैंक की ओर से जितेंद्र को आश्वस्त किया गया है कि उनके रुपए लौटा दिए जाएंगे। इस बाबत एजेंसी को भी चेतावनी दी गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था।

आप भी रहें सतर्क

विशेषज्ञों के मुताबिक बैंक से रुपए निकालने के बाद अक्सर लोग बिना जांचे ही रुपयों को ऐसे ही रख लेते हैं। बाद में पता चलने पर उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए लोगों को अपने स्तर पर भी सतर्क रहना चाहिए। एटीएम से रुपयों निकालने के बाद पहले उनकी जांच कर लें। अगर कुछ शक है तो उसी बैंक की शाखा से जांच कराएं, ताकि बाद में आपको नुकसान न झेलना पड़े।

source:-bhaskar.com

बेगना नदी में बहे सेना के जवान, एक की मौत

शहजादपुर (अम्बाला). शहजादपुर एरिया में बड़ागढ़ गांव के पास सेना के जवानों का शिविर बेगना नदी में अचानक आए पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और शिविर में सो रहे जवान पानी में बह गए।
हादसे का शिकार हुए जवानों में एक की मौत हो गई। बाकी जवान किसी तरह किनारे पहुंच कर जान बचाने में सफल रहे। मरने वाला जवान राजीव नैन डबराल (31) देहरादून का रहने वाला था।घटना मंगलवार रात की है।
ये जवान साल भर की ट्रेनिंग के बाद प्रैक्टिकल एक्सरसाइज के लिए इस इलाके में आए थे। उनका शिविर बेगना नदी के किनारे था। जवान दिन भर की एक्सरसाइज के बाद रात में शिविर में सो रहे थे। अचानक नदी में आए पानी के तेज बहाव की चपेट में उनका तंबू भी आ गया और सारे जवान बह गए।
पानी का बहाव इतना तेज था कि सेना की दो गाड़ियां भी पलटकर नदी की गाद में धंस गईं। बुधवार शाम तक सेना के जवान उन्हें निकालने के प्रयास में जुटे थे। हादसे में मौत का शिकार हुए जवान डबराल का शव सुबह नदी किनारे बनौंदी गांव के खेतों में मिला।
वह अम्बाला में स्थित एयर डिफेंस रेजी मेंट में तैनात था। हालांकि इस घटना के बारे में सेना की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।
चेताया था ग्रामीणों ने:
बड़ागढ़ के धर्मपाल, दीपा, काला व बिट्टू ने बताया कि दो दिन पहले सेना के कुछ जवान अभ्यास के लिए गांव में एरिया देखने आए थे। जवानों को उसी समय चेताया था कि बेगना नदी में अचानक पानी आ जाता है, लेकिन उनकी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
मंगलवार शाम सेना के अधिकारियों ने जवानों को नदी के किनारे जिस जगह पड़ाव डालने के आदेश दिए, वह एक तरह से ‘डेंजर जोन’ है। रात करीब तीन बजे पहाड़ों पर हुई तेज बारिश से बेगना नदी में उफान आ गया और तंबुओं में सो रहे सेना के जवानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
रेकी कर चुनी जाती है साइट:
रिटायर्ड कर्नल जेएस विर्क के अनुसार, किसी भी यूनिट में सालभर की ट्रेनिंग के बाद प्रेक्टिकल के लिए इस तरह की एक्सरसाइज किया जाना सामान्य बात है।
एक्सरसाइज पर जाने से पहले सेना उस जगह की रेकी करती है। बड़ागढ़ के लोगों के चेताने के बावजूद रेकी करने आए सेना के जवानों ने साइट के लिए बेगना को ही चुना था तो जरूर इसकी कोई न कोई जायज वजह रही होगी।
source:-bhaskar.com

Thursday 7 July 2011

पेयजल के पुख्ता प्रबंधों के प्रति गंभीर हों अधिकारी : राव


हिसार, वरिष्ठ संवाददाता : जिला प्रशासनिक सभागार में बृहस्पतिवार को लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक हुई। इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह ने 14 शिकायतें सुनीं। उन्होंने पेयजल के पुख्ता प्रबंधों पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेशवासियों को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। जल जीवन की मूलभूत आवश्यकता है तथा इसके लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारी समय रहते सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध अग्रिम तौर पर रखें बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष आती हैं उनका तुरंत समाधान करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को समिति की बैठक में मौजूद रहने के आदेश दिए। बैठक में उपस्थित न होने की अग्रिम सूचना उपायुक्त को समय रहते अवश्य दें, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में रखी गई 14 शिकायतों में सात का मौके पर निपटारा किया गया। जिनमें कैमरी रोड स्थित न्यू चन्द्र लेन कालोनी के सूरजभान, राकेश कुमार, राड़ा, बाला आदि की शिकायत थी कि गंगवा माडर्न कोपेरेटिव हाऊस बिल्डिग सोसायटी पहले से ही बेचे गये प्लाटों के मालिकों की जानकारी के बिना ही दोबारा प्लाटों को बेच रही है। इस पर अध्यक्ष ने उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति को दो माह में सोसायटी का पूरा रिकॉर्ड अपने कब्जे पूरा ब्यौरा अगली बैठक में रखने का आदेश दिया।
खोखा गाव के जलघर में घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग करने की शिकायत पर भी संज्ञान लेते हुए एसडीएम को निर्माण सामग्री के सैंपल लेने के लिए कहा। गाव लाधड़ी के हनुमान, कृष्ण, बसंत कुमार व राममूर्ति आदि ने पृथ्वी सिंह नामक व्यक्ति पर खाल तुड़वाने व रास्ता बंद करने की शिकायत रखी। पाच सदस्यीय कमेटी गठित करके जांच के आदेश दिए गए। गाव चिड़ौद के रतन ने अपनी खरीदी गई जीप को किसी अन्य के नाम रजिस्ट्रेशन करवाने संबंधी शिकायत बैठक में रखी थी, जिस पर अध्यक्ष ने महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन को आदेश दिये कि वे दोनों पक्षों को अपने समक्ष बुलाकर इस शिकायत का निवारण करे। बैठक में उपायुक्त डा. अमित अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक हनीफ कुरैशी, एसडीएम अमरदीप जैन व हासी के सुभाष चन्द्र गाबा सहित सभी विभागों के अधिकारी व जनपरिवाद समिति के सदस्य मौजूद थे।
source:-jagran.yahoo.com

अब स्वच्छ रहेगा सरस्वती सरोवर

पंचकूला. प्रदेश सरकार कुरुक्षेत्र जिले में स्थित विख्यात पिहोवा तीर्थ के सरस्वती सरोवर के पानी को स्वच्छ रखने के लिए फिल्ट्रेशन प्लांट लगाने जा रही है। इसके लिए 67.5 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं।

हालांकि सरोवर के साइज व उसके पानी की मात्रा को देखते हुए कम से कम तीन फिल्ट्रेशन प्लांट लगने चाहिए, लेकिन अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के वाटर सप्लाई व सीवेज बोर्ड ने 50 हजार लीटर प्रति घंटा क्षमता का एक प्लांट लगाने की मंजूरी दी है। यह प्लांट डाइनासैंड फिल्टर तकनीक पर आधारित होगा। 

यह तकनीक नई है,जो री सर्कुलेशन के जरिये पानी की सफाई करती है। इसी तकनीक का एक प्लांट अभी पंजाब के पठानकोट में चल रहा है। पब्लिक हेल्थ विभाग ने पिहोवा में प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरु कर दी हैं। उम्मीद है कि प्लांट इसी साल अंत तक काम करना शुरू कर देगा। प्रदेश में अपनी तरह का यह पहला फिल्ट्रेशन प्लांट होगा। सरस्वती सरोवर करीब 100 मीटर लंबा और इतना ही चौड़ा है। इसमें पानी भरने के लिए सरकार ने आठ ट्यूबवेल तो लगा ही रखे हैं साथ ही भाखड़ा माइनर नहर से भी पानी लिया जाता है।

चैत्र की चतुर्दशी पर लगता है मेला

पिहोवा तीर्थ पर हर साल चैत्र की चतुर्दशी पर बड़ा मेला लगता है। इस मेले में विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और अपने दिवंगत परिजनों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना व पूजा आदि के बाद सरस्वती सरोवर में डुबकी लगाते हैं। यूं भी मृतकों के पिंड दान आदि कराने के लिए हर रोज दर्जनों परिवार पिहोवा तीर्थ आते हैं और सरोवर में डुबकी लगाते हैं।

यूं गंदा हो रहा है पानी

सरोवर का पानी लोगों के नहाने व लगातार खड़ा रहने के कारण तो गंदा होता ही है, कई लोग नहाने के बाद कपड़े भी धो लेते हैं। इसके अलावा लोग पूजा पाठ व रीति रिवाज पूरे करने के लिए सरोवर में कई प्रकार की चीजें भी डालते हैं
source:bhaskar.com

राहुल गांधी की यात्रा में यूपी के साथ हरियाणा

चंडीगढ़. कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की यात्रा उत्तर प्रदेश में हो रही है जबकि नींद हरियाणा के कई नेताओं की उड़ गई है। दिल्ली के बड़े नेताओं की जुबान पर लगातार हरियाणा की भूमि अधिग्रहण नीति की तारीफ इसका मुख्य कारण है। इसके चलते हरियाणा सरकार को भी यूपी चुनाव तक फूंक-फूंक कर कदम रखना होगा। वहीं यहां इस नीति के विरोध में जुटे कांग्रेसियों का चिह्न्ति किया जा रहा है। 

दरअसल, सारा विवाद यूपी के भट्टापरसौल में किसानों की जमीन अधिग्रहण करने से है। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने यहां यात्रा रखी। ऐसे में वहां कांग्रेस ने जो अपना एजेंडा पेश किया है उसमें हरियाणा की भूमि अधिग्रहण नीति के है। राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह बार-बार हरियाणा की तर्ज पर नीति की बात कह रहे हैं। पांच बिंदुओं में तो हरियाणा की तर्ज पर शब्द जोड़ा गया है। 

ऐसे में यह तो यह है कि हरियाणा की यह नीति यूपी चुनाव में गूंजेगी। इसमें मुख्य रूप से जबसे नीति लागू हुई,उससे पहले किसानों को नीति के अनुरूप लाभ देने की बात मुख्य है। इसे मायावती फिलहाल नकार रही है। इस विवाद के बीच हरियाणा में उन नेताओं की नींद उड़ गई जो भूमि अधिग्रहण नीति के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। यूपी चुनाव के सामने कांग्रेस आलाकमान किसी प्रकार की रिस्क लेना संभवत: मुनासिब नहीं समझेंगे। ऐसे में विरोध में बोल रहे नेताओं के कारण यूपी में विपक्ष को मुद्दा मिलता जा रहा है।
source:-bhaskar.com

तीसरे जज का भी राठौर के खिलाफ सुनवाई से इनकार

चंडीगढ़. बहुचर्चित रुचिका छेड़छाड़ प्रकरण में आरोपी हरियाणा के पूर्व डीजीपी शंभू प्रताप सिंह राठौर के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एक और जज ने गुरुवार को सुनवाई से इनकार कर दिया। 

गुरुवार को इस मामले पर जस्टिस एमएम कुमार व जस्टिस गुरदेव सिंह की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई होनी थी। जस्टिस एमएम कुमार ने सुनवाई से इनकार कर दिया। इससे पहले जस्टिस हेमंत गुप्ता व जस्टिस एएन जिंदल की खंडपीठ के समक्ष भी मामला सुनवाई के लिए आया था। जस्टिस हेमंत गुप्ता भी मामले पर सुनवाई से इनकार कर चुके हैं। 

इस सिलसिले की शुरुआत चीफ जस्टिस रंजन गोगोई व जस्टिस सूर्यकांत की खंडपीठ में हुई थी, जहां सबसे पहले जस्टिस सूर्यकांत ने मामले पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद चीफ जस्टिस ने सुनवाई किसी दूसरे बेंच के समक्ष करने के निर्देश दिए थे। अब मामले को एक बार फिर चीफ जस्टिस के समक्ष विचार के लिए भेजा गया है, जहां से सुनवाई किसी अन्य खंडपीठ को रेफर की जाएगी। 

स्वयंसेवी संस्था वल्र्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन काउंसिल के चेयरमैन वकील रंजन लखनपाल की तरफ से दाखिल जनहित याचिका में इस पूरे केस की नए सिरे से जांच की मांग की गई है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने आपराधिक मामले में विचाराधीन रहते राठौर को पदोन्नति देने के फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए तत्कालीन डीजीपी आरआर सिंह की रिपोर्ट को पेश करने के निर्देश दिए थे। 

साथ ही मामले के विचाराधीन रहते रुचिका को स्कूल से निकालने पर चंडीगढ़ की एसडीएम प्रेरणा पुरी की रिपोर्ट भी तलब की थी। हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले पर वे चंडीगढ़ की एसडीएम प्रेरणा पुरी की रिपोर्ट देखना चाहते हैं। आरआर सिंह ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि राठौर ने रुचिका से छेड़छाड़ की। आरआर सिंह ने तीन सितंबर 1990 को यह रिपोर्ट दी थी। बावजूद इसके राठौर को पदोन्नति दे दी गई थी। राठौर को इस मामले में चंडीगढ़ की विशेष अदालत ने सजा सुनाई थी, जिसे हाईकोर्ट ने भी सही ठहराया था। इसके बाद से राठौर की अपील सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
source:-bhaskar.com

बीस किलोमीटर लंबा होगा शहर का साउथ बाईपास

हिसार. पचास करोड़ की लागत से बनने वाले हिसार के दक्षिणी बाईपास रोड 20 अगस्त से बनने शुरू हो जाएगा। यह बीस किलोमीटर लंबा होगा। सड़क की चौड़ाई 60 फुट होगी। इसे तैयार करने के लिए प्रशासन ने डेढ़ साल का समय निर्धारित किया है।

हिसार की उत्तर दिशा में बाईपास रोड बना हुआ है। यह दिल्ली से सिरसा, पंजाब और चंडीगढ़ को जोड़ता है। राजस्थान आने जाने वाले वाहनों के लिए कोई बाईपास नहीं है। उन्हें चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब जाने के लिए शहर के अंदर से गुजरना पड़ता है। इससे दिन के समय शहर में ट्रैफिक जाम रहता है। ऐसे में दक्षिणी बाईपास की जरूरत थी।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 13 मार्च को आजाद नगर में एक जनसभा में दक्षिणी बाईपास बनाने की घोषणा की थी। यह सातरोडगांव के पास नहर के साथ साथ होते हुए तोशाम रोड पर जाकर मिलेगा। तोशाम रोड से राजगढ़ रोड जाने के लिए नहर के साथ पहले से रोड बना हुआ है, उसे इसमें जोड़ा जाएगा। फिर एचएयू के एक हिस्से को कवर करते हुए बालसमंद रोड और फिर बगला रोड पर जाकर मिलेगा। इसके बाद उसे सिरसा रोड से जोड़ा जाएगा। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को अनुमति मिल चुकी है। सर्वे का काम लगभग पूरा है। 10 अगस्त को बाईपास के टेंडर निकाले जाएंगे।

डेढ़ साल में होगा तैयार

दक्षिणी बाईपास सरकारी जमीन पर ही बनना है। इसमें मार्केटिंग बोर्ड, एचएयू, जीएलएफ, हुडा और सिंचाई विभाग की जमीन आती है। उनके विभागों से एनओसी (नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) लिया जा चुका है, इसलिए जमीन स्थानांतरित करने में देरी नहीं लगेगी। चूंकि प्रस्तावित बाईपास पर कोई इमारत भी नहीं है, इसलिए उसे हटाने में लगने वाला समय भी बच गया है। 10 अगस्त को बाईपास निर्माण का टेंडर देने के बाद 20 अगस्त से काम शुरू कर दिया जाएगा। कोशिश है कि यह डेढ़ साल के भीतर बनकर तैयार हो जाए। ""
source:-bhaskar.com

मंडप में पहुंची बारात और दूल्हे पर पड़ने लगा लात-घूंसा

तोशाम. गांव कैरू में बुधवार दो लड़कियों की शादी में खूब घमासान हुआ। एक ही घर की दो बेटियों को ब्याहने के लिए हिसार के एक गांव से आए दो दूल्हों और बारातियों को लड़की वालों ने लात-घूसों से धुन डाला। एक बाराती को तो पीटकर अधमरा कर दिया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया गया।
मामला फेरों के समय बिगड़ा जब वधु पक्ष को पता लगा कि लड़के वाले उनकी जाति के नहीं हैं। उन्हें अंधेरे में रख कर बिचौलिए ने रिश्ता करवा दिया है। इसके बाद लड़कियों के परिवार वाले दूल्हा पक्ष पर टूट पड़े। पुलिस के अनुसार गांव कैरू के एक व्यक्ति की दो बेटियों की बुधवार को शादी थी। इसके लिए हिसार के एक गांव रोहिल्ला से दोपहर एक बजे बारात आ गई। 
बारात में करीब 80 बाराती थे। आवभगत का काम पूरा हो गया। इसी दौरान बारात पक्ष का एक व्यक्ति कैरू में ही अपने एक रिश्तेदार के यहां चला गया। जब रिश्तेदार उसे वापस छोड़ने आया तो पता चला कि लड़के और लड़कियों की जातियां अलग हैं। 
इस बात की जानकारी जब तक दुल्हन पक्ष को मिलती तब तक दुल्हनें ढुकाव की रस्म पूरी कर चुकी थीं। दूल्हे भी फेरे लेने के लिए पाटड़ों पर बैठ चुके थे। मगर दूसरी जाति से बारात आने की बात सुनकर दुल्हन पक्ष के लोग भड़क उठे। उन्होंने पाटड़े पर बैठे दोनों दूल्हों, उनके पिता, रिश्ता तय कराने वाले बिचौलिए और वहां खड़े बारातियों की धुनाई शुरू कर दी। 
भाग खड़े हुए बाराती
अचानक हुए इस घटनाक्रम से बारातियों में हड़कंप मच गया। वे वहां से भाग खड़े हुए। मगर इसी दौरान एक बाराती भीड़ के हाथ आ गया। उस बाराती को दुल्हन पक्ष के लोगों ने पीटकर अधमरा कर दिया। इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने किसी तरह दुल्हन पक्ष को शांत कराया और दोनों पक्षों को लेकर चौकी आ गई। 
यहां पुलिस के सामने खुलासा हुआ कि दुल्हनों का पिता हिसार के एक गांव में ईंट भट्ठे पर काम करता है। वहीं उनकी पहचान उसी क्षेत्र के एक व्यक्ति से हो गई। उसी व्यक्ति की मध्यस्थता से यह रिश्ता तय किया गया था। मगर रिश्ता कराते समय बिचौलिए ने दोनों पक्षों की जाति छिपा ली। दूसरी ओर बिचौलिए ने कहा कि मुझसे रिश्ता कराते समय यह ध्यान नहीं रहा कि इन दोनों की जातियां अलग हैं। 
चौकी में कई देर तक इस बात को लेकर दोनों पक्षों के अलावा बिचौलिए के बीच भी बहस होती रही। दुल्हन पक्ष ने बताया कि हमने बारात के खाने के लिए 30 हजार रुपए खर्च किए हैं। दूल्हा पक्ष यह देता है तो हम समझौता कर लेंगे। इस बात को दूल्हा पक्ष ने स्वीकार कर लिया। इस पर शाम करीब सात बजे दूल्हा पक्ष बैरंग ही वापस लौट गया। इस बारे में तोशाम के थाना प्रभारी उमेद सिंह ने बताया कि कैरू में इस विवाद की जानकारी मिलने पर मैं भी चौकी पहुंच गया था। यहां पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया गया। बाद में इन पक्षों में समझौता हो गया।
source:-bhaskar.com

Tuesday 5 July 2011

नवीन जिंदल को मंत्री बनाने की मांग

हिसार : एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेस भवन में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदीप कोहली ने की। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करते हुए सांसद नवीन जिंदल को केन्द्रीय मंत्री बनाने की मांग की गई। श्री कोहली ने कहा कि श्री जिंदल एक युवा सांसद हैं तथा युवाओं की समस्याओं से वह भली प्रकार से परिचित हैं। इस मौके पर अजय गुज्जर, सत्यवान कोहली, रविन्द्र गुज्जर, मोहित वर्मा, काली वाल्मीकि, नरेश शौकल, नीरज पंडित, कृपाराम बिश्नोई, राहुल पंडित, प्रवेश सैनी व राधेश्याम कोहली भी उपस्थित थे।
source:-jagran.yahoo.com

आठ जुलाई से प्रदेश भर में होगी झमाझम


हिसार, जागरण संवाददाता : सब ठीक-ठाक रहा तो आठ जुलाई से पूरे प्रदेश में मानसून की झमाझम शुरू हो जाएगी। वहीं प्रदेश के यमुनानगर, झज्जर, गुड़गांव, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़ व भिवानी जिलों में बुधवार को बारिश हो सकती है।
भारतीय मौसम विभाग द्वारा मौसम पुर्वा अनुमान के अनुसार प्रदेश के 19 जिलों में आठ जुलाई से मानसून पूरी तरह से दस्तक दे सकता है जबकि मेवात जिले के बारे में कोई सूचना जारी नहीं की गई है। हिसार, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, फतेहाबाद व सिरसा में आठ जुलाई से बारिश की संभावना जताई है। इसी प्रकार झज्जर, गुड़गांव, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ व भिवानी में छह जुलाई तो बारिश की संभावना जताई है लेकिन सात जुलाई को मौसम ठीक-ठाक रहेगा। इसी प्रकार फरीदाबाद व यमुनानगर में छह जुलाई से लगातार बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो यमुनानगर, झज्जर, गुड़गांव, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़ व भिवानी को छोड़कर बाकी जिलों को छह और सात जुलाई को बारिश का इंतजार करना पड़ेगा।
source:-jagran.yahoo.com

बारिश ने राहत के साथ आफत भी बढ़ाई


फरीदाबाद। मंगलवार को उमस भरी गर्मी से बारिश ने लोगों को राहत दी। लेकिन यह राहत शहर के लिए आफत भी बन गई। जगह-जगह जलभराव के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। वहीं कई जगह इससे वाहनों का लंबा जाम भी लग गया।
मंगलवार को को हुई बारिश के कारण सेक्टर 22, 23, 24 सोहना से हार्डवेयर रोड के लिए जाने वाली सड़क तालाब में परिवर्तित हो गई। तकरीबन एक घंटे तक सड़क पर पानी जमा रहा। इस पानी में कई लोगों के वाहन बंद हो गए।
इसके अलावा नेहरू ग्राउंड, मेट्रो मोड़, बीके से नीलम को जाने वाली सड़क पूरी तरह से जलमग्न थी। एनआईटी के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों का भी यही हाल था।
दूसरी तरफ बल्लभगढ़ चौक पर सोहना की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर के पास पानी भरा होने के कारण आगरा से दिल्ली जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।
तकरीबन यही हाल ओल्ड फरीदाबाद स्थित सेक्टरों व कॉलोनियों के थे। सेक्टर 15 जैसे पॉश इलाके में भी भर गया। लोगों ने जलभराव से छुटकारा पाने के लिए मथुरा रोड का सहारा लिया
source:-bhaskar.com/

रुपए वापस लेने उमड़े लोग

हिसार। पल्र्स एग्रीकल्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) कंपनी के कार्यालय में दूसरे दिन मंगलवार को भी निवेशकों और कंपनी अधिकारी, एजेंट्स के बीच नोकझोंक चलती रही। गड़बड़ी की सूचना पर 150 से ज्यादा निवेशकों ने कंपनी में रुपए वापस देने के लिए आवेदन किया। कंपनी के अधिकारी निवेशकों को 25 दिन में वापस देने के लिए कह रहे हैं।

रेड स्क्वेयर मार्केट में बीएसएनएल कार्यालय में दोपहर तक सैकड़ों निवेशकों की भीड़ लग गई। निवेशक कंपनी में गड़बड़ी की सूचनाओं से काफी परेशान थे। पॉलिसी का पैसा लेने पहुंचे निवेशकों को अधिकारियों ने सवा छह प्रतिशत और कई को 20 प्रतिशत तक की कटौती के साथ पैसा वापस देने की बात कही

इससे निवेशक भड़क गए और अधिकारियों के साथ उनकी बहस भी हुई। दूसरे दिन 150 से ज्यादा निवेशकों ने पैसा वापस देने के लिए आवेदन किया है, कुछ एजेंटों और निवेशकों ने पैसा जमा भी करवाया।

सवा छह प्रतिशत की होगी कटौती

पीएसीएल इंडिया लिमिटेड के इंचार्ज देव नारायण ने बताया कि कंपनी में मंगलवार को 150 से ज्यादा लोगों ने पैसा वापस देने के लिए आवेदन किया है। कंपनी ने पहले ही निवेशकों को पॉलिसी बीच में तोड़ने पर पैसा काटने के लिए कहा गया है। पुरानी पॉलिसी के सवा छह प्रतिशत और नई पॉलिसी के उससे ज्यादा जमा रकम में कटौती की जाएगी।

कुछ दिन पहले ही कंपनी में पैसा जमा करवाया था। लेकिन आज आकर पैसा वापस मांगा तो वह 20 प्रतिशत तक पैसा काट कर देने की बात कह रहे हैं।""
रंजना देवी, निवासी ऋषि नगर

source:-bhaskar.com

विश्व में पहली बार होगी नॉन स्टॉप 108 भागवत कथा

हांसी। महामंडलेश्वर साध्वी संतोषानंद सरस्वती लगातार 108 भागवत कथा करने जा रही है। ऐसा विश्व में पहली बार हो रहा है, जब कोई संत नॉन स्टॉप 108 भागवत कथा करेंगी।

इसका शुभारंभ सज्जनपुर धाम स्थित श्री शांति शक्तिपीठ आश्रम से 9 जुलाई को होगा। आश्रम के स्वामी महामंडलेश्वर महेशानंद सरस्वती कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

मंगलवार को आश्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महेशानंद सरस्वती ने कहा कि साध्वी संतोषानंद सरस्वती ने 10 राज्यों में पूरे 2 वर्ष 25 दिनों तक भागवत कथा करने का संकल्प लिया है।

इसके पीछे उद्देश्य पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण को साक्षात श्रीकृष्ण स्वरूप माना गया है। भागवत का श्रवण तमाम दुखों का हरता है, अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है।

राष्ट्र की महिमा गौरवान्वित होती है तथा विश्व में शांति, ज्ञान और वैराग्य पुष्ट होता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत में 18 हजार श्लोक शामिल है, जिनका वर्णन आदि अनंत है। कार्यक्रम के पहले दिन 9 जुलाई को काली देवी मंदिर से आश्रम तक कलश यात्रा निकाली जाएगी।

इस दौरान गंगाजल से भरे हुए 108 कलश स्थापित किए जाएंगे। ये कलश जहां भी भागवत कथा होगी वहां मौजूद रहेंगे। इसी आश्रम में 2007 में लक्ष चंडी महायज्ञ का आयोजन हुआ था।

source:-bhaskar.com

Monday 4 July 2011

न्यू लाहौरिया स्कूल के विशाल तनेजा को चार लाख की छात्रवृति


हिसार, जागरण संवाद केंद्र : भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले न्यू लाहौरिया स्कूल के छात्र विशाल तनेजा को छात्रवृति के लिए चुना गया है। इस छात्र को अगले पांच वर्षो तक उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 80 हजार रुपये प्रति वर्ष छात्रवृति के तौर पर दिया जाएगा। इस बारे में स्कूल के चेयरमैन प्यारे लाल लाहौरिया ने बताया कि सीबीएसई द्वारा घोषित परिणाम में इस छात्र ने 93.6 फीसदी अंक प्राप्त करके हिसार में दूसरा स्थान हासिल किया था। उन्होंने कहा कि विशाल तनेजा को विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कुल चार लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने विशाल व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए बताया कि पिछले सत्र में भी इस छात्र ने बेहतर प्रदर्शन किया था।
समाप्त
राकेश
source:-in.jagran.yahoo.com

..तो रात भर रोशन रहेगा हिसार


संजय योगी, हिसार
वह दिन दूर नहीं जब शहर हिसार की सड़कें रात भर रोशन रहेगी। अंधेरे में डूबी रहने वाली शहर की सड़कों के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ऐसा प्रपोजल तैयार किया है जिसमें बिजली गुल होने की गुंजाइश नाममात्र की है। फिलहाल इस प्रपोजल को निगम के उच्चाधिकारियों के पास अनुमति के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार नगर योजनाकार निदेशालय ने निगम की स्ट्रीट लाइटों के लिए एक विशेष प्रपोजल तैयार करने को कहा था। इस पर निगम ने पूरे शहर की स्ट्रीट लाइटों को चार जोन में बांटकर विशेष प्रपोजल तैयार किया है। इसमें बीड सब स्टेशन, एचटीएम सब स्टेशन, जिंदल मैटल सब स्टेशन व राजगढ़ रोड सब स्टेशन के जोन बनाए गए हैं। इन सब स्टेशनों के माध्यम से निगम स्ट्रीट लाइटों के लिए अलग से फीडर खींच कर बिजली मुहैया करवाई जाएगी और सब स्टेशनों में ही इनके कंट्रोल पैनल लगाए जाएंगे। अधिकारियों का दावा है कि जब तक सब स्टेशन पर बिजली रहेगी तब तक स्ट्रीट लाइटों की बत्ती गुल नहीं होगी वहीं कंट्रोल पैनल सब स्टेशनों में होने के कारण बिजली की बचत भी होगी।
गौरतलब है कि निगम अब तक स्ट्रीट लाइटों को केवल बिजली आपूर्ति करता था लेकिन कंट्रोल पैनल निगम के पास ही था। इस प्रपोजल को धरातल पर लाने के लिए दो करोड़ 22 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके तहत बीड़ सब स्टेशन से निकलने वाले फीडर पर 54 लाख, 67 हजार, एचटीएम फीडर के लिए 79 लाख 56 हजार, जिंदल मैटल के लिए 28 लाख 80 हजार व राजगढ़ सब स्टेशन से निकलने वाले फीडर पर 59 लाख 2 हजार रुपये का अनुमानित खर्च है। स्ट्रीट लाइट के लिए यहां से निकलने वाले फीडर से बरवाला चौक से पड़ाव चौक, आटो मार्केट, सेक्टर-14, हाउसिंग बोर्ड, सिरसा रोड, बस स्टेंड, नागोरी गेट से पुराने ओवरब्रिज तक सड़कें रोशन रहेगी। इस सब स्टेशन के तहत पड़ाव चौक से मिल गेट तक, सेक्टर 1-4, मेला ग्राउंड, महावीर कालोनी व शहर के अन्य अंदरूनी हिस्से शामिल हैं। निगम के कार्यकारी अभियंता एसके सिंह का कहना है कि प्रपोजल तैयार करके निगम के उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया गया है। उच्चाधिकारियों के आदेश व फंड मिलने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
source:-in.jagran.yahoo.com

जेल में बैठे ही गैंग ने तैयार की रणनीति

हिसार. बाइकर्स गैंग फायरिंग केस की एक के बाद एक गुत्थी सुलझती हुई नजर आ रही है। जेल में सट्टा खाइवाल की हत्या के मामले में सजा काट रहा शमशेर फायरिंग गैंग का सरगना है और उसके इशारे पर ही सभी वारदातों को अंजाम दिया गया है।

सात जून को शमशेर पैरोल पर आया था और 22 जून तक उसने पूरी योजना बना ली थी। उसने अपने साथियों को उसका इशारा मिलने तक शांत रहने के लिए कहा गया था। 23 जून को शमशेर पैरोल से वापस जेल गया था। जेल से ही शुरू हुआ दहशत फैला कर पैसे ऐंठने का सिलसिला।

तीन को प्रोडक्शन वारंट

पुलिस जेल में बंद शमशेर के अलावा केशू उर्फ मुकेश, मनोज बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर लाई। पुलिस ने रविवार को पकड़े गए अविनाश के साथ शमशेर, केशू और मनोज बिश्नोई को सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी सुनीता गुप्ता अदालत में पेश किया। यहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने सात दिन का रिमांड मांगा था, मगर चार दिन का ही मिल पाया।

एक ही गैंग के सभी

शहर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लाए शमशेर, केशू और मनोज कोर्ट चौकी में एक घंटे पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि शमशेर ने ही योजना बनाई थी। वारदातों को अंजाम देने के लिए पांच लोग शामिल थे। इन्होंने शुक्रवार को डोगरान मोहल्ला और शनिवार को पटेल नगर, राजगुरु मार्केट इलाके में फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। हमलावरों का इरादा इन वारदातों के बाद अन्य वारदातों को भी अंजाम देना था। शमशेर को विश्वास था कि जिन लोगों के घर धमकी भरी पर्ची फेंकी है, वे लोग डर के मारे पुलिस को नहीं बताएंगे।

रविवार को शहर पुलिस ने बाइकर्स गैंग की फायरिंग के मामले में तेलियान पुल के अविनाश को काबू किया था। पूछताछ के दौरान अविनाश ने दो नामों का और खुलासा किया। उसने बताया कि शुक्रवार रात को डोगरान मोहल्ला में लस्सी वाले को गोली मारने की घटना में राजकुमार उर्फ फौजी और सन्नी शामिल थे। इन दोनों ने ही घटना को अंजाम दिया था।

असला करना है बरामद 

शहर पुलिस रिमांड के दौरान अविनाश, शमशेर, केशू और मनोज बिश्नोई ने वारदातों में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी करेगी। पूछताछ के दौरान अविनाश ने बताया कि उसने 32 बोर का एक पिस्तौल दोस्त राजू के पास अजमेर में छिपा रखा है और दूसरा 315 बोर का मेहंदीपुर में बलवान के पास रखा है। एक घंटे तफ्तीश के दौरान शमशेर ने बताया कि 12 बोर का एक पिस्तौल राजस्थान के पाली गांव में छिपाया है और दूसरा 312 बोर का राजस्थान के हिलवाड़ा मे राजेंद्र के पास रखा हुआ है।

तीनों पर हत्या के केस

शमशेर, मनोज बिश्नोई और केशव तीनों केंद्रीय कारागार में अलग अलग हत्या के मामले में उम्र कैद का सजा काट रहे हैं। सरगना शमशेर उर्फ लालू ने सैनियान मोहल्ला के बंसी लाल की हत्या की थी। वह उसी मामले में 17 जनवरी 2008 से उम्र कैद की सजा काट रहा है। मनोज बिश्नोई ऋषि नगर के भजनलाल बिश्नोई की हत्या के आरोप में 2000 से जेल में बंद है और केशू शिवनगर के राकेश बड़ भुजा के हत्या के आरोप में 31 अगस्त 2010 से उम्र कैद की सजा काट रहा है।

source:-bhaskar.com

जीजेयू: कई पाठ्यक्रमों की फीस वृद्धि में कटौती

हिसार. जीजेयू ने कई कोर्सेज की सालाना फीस में की बढ़ोतरी में अब कटौती की है। एमएससी के कोर्सेज की फीस में 54 फीसदी वृद्धि की गई थी, जिसे घटाकर 31 फीसदी कर दिया गया है। एम कॉम की फीस में सर्वाधिक 34 फीसदी कटौती की गई है।

जीजेयू ने नए शैक्षणिक सत्र 2011—12 से अधिकतर कोर्सेज में भारी बढ़ोतरी की थी। एमएससी के कोर्सेज की फीस को 13 हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दिया था। दैनिक भास्कर ने 21 मई के अंक में इसका खुलासा किया था। इसके बाद छात्र संगठनों ने फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था।

कमेटी ने लिया फैसला

विरोध के स्वर मुखर होने पर कुलपति डॉ. एमएल रंगा ने रजिस्ट्रार प्रो. आरएस जागलान की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने विचार विमर्श के बाद फीस वृद्धि को कम कर दिया है, लेकिन यह पिछले साल की तुलना में अब भी अधिक है।

एमएससी कोर्सेज की फीस को 20 हजार रुपए से घटाकर 17 हजार रुपए किया गया है। एमबीए (इवनिंग) की फीस को 35 हजार से 30 हजार रुपए किया है, लेकिन हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस से प्रात: कालीन कोर्स की फीस को 35 हजार रुपए बरकरार रखा है। पिछले साल एमबीए की फीस 10 हजार रुपए थी।

नए सत्र से जीजेयू ने एम कॉम शुरू की है, जिसकी फीस 53 हजार रुपए निर्धारित की गई थी। अब इसे घटाकर 35 हजार रुपए किया गया है। बीटेक के कोर्सेज में की गई बढ़ोतरी में कोई कटौती नहीं की गई।

source:-bhaskar.com

Sunday 3 July 2011

भतीजे के सामने पत्नी के साथ कर डाला रेप

हांसी। डाटा में तमाम सामाजिक मान मर्यादाओं को ताक पर रख कर एक व्यक्ति ने शनिवार की रात को अपने भतीजे के सामने पत्नी के साथ दुष्कर्म कर डाला। सदर पुलिस ने पीड़िता के बयान पर उसके पति महाबीर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

वहीं उसके भतीजे बिजेंद्र के खिलाफ भी पुलिस ने साजिश में शामिल होने व जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है। महाबीर ने शनिवार की रात अपने भतीजे बिजेंद्र के साथ शराब पी। नशा होने पर उसने अपनी पत्नी को कमरे में बुलाया तथा भतीजे के सामने ही अशोभनीय हरकतें करनी शुरू कर दी।

पत्नी द्वारा विरोध करने पर उसने जोर जबरदस्ती शुरू कर दी। महिला ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि बिजेंद्र ने उसके हाथ पकड़ लिए तथा उसके पति ने उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है। सदर पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित महिला के पति महाबीर के खिलाफ दुष्कर्म करने तथा उसके भतीजे के खिलाफ षड़यंत्र में शामिल होने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

source:-bhaskar.com

गर्मी ने फिर दिखाए तेवर, पारा 40 पर

फरीदाबाद. दो- तीन दिन की राहत के बाद एक बार फिर गर्मी के तीखे तेवर हो गए हैं। रविवार को तापमान 40 पर पहुंच गया। इससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। आद्र्रता बढ़ने से चिपचिपी गर्मी ने परेशान कर दिया। रविवार को 45 फीसदी आद्र्रता दर्ज की गई। जबकि अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

बारिश का इंतजार

गर्मी ने रविवार की छुट्टी का मजा किरकिरा कर दिया। तेज धूप के कारण दिन में लोग घरों में रहे। दोपहर में सड़कें सुनसान रहीं। चिलचिलाती धूप व उसम से लोग परेशान रहे। लोगों की नजरें अब फिर इंद्रदेव की तरफ हैं, ताकि बारिश होने से थोड़ी राहत मिल सके।

गर्मी में आंखों का रखें खास ख्याल

सीजन में दिन में तेज धूप के साथ गर्म हवाएं भी चल रही हैं, जो आंखों के लिए खतरनाक हो सकती हैं। धूल और धूप स्किन और आंखों को नुकसान पहुंचाती है। आंखों के इंफेक्शन की दिक्कत बढ़ सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि बाहर निकलने से पहले आंखों को ठंडे पानी से अच्छी तरह साफ कर लें। अच्छी कंपनी का धूप का चश्मा पहन कर बाहर निकलें। इससे सूर्य की किरणों आंखों को नुकसान न पहुंचा सकें। ड्राइविंग करते समय चश्मा लगाना न भूलें। बाहर से आने पर तुंरत आंखों में ठंडे पानी के छींटें मारें। आंखों में कोई दिक्कत होती है तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एक-दो दिन में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस मौसम में आद्र्रता बढ़ने से चिपचिपी गर्मी के कारण दिक्कत बढ़ा सकती है। विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। साथ ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश होने की भी संभावना है।

source:-bhaskar.com

राजकीय कॉलेज : कट ऑफ लिस्ट तैयार

हिसार. राजगढ़ रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय की पहली कट ऑफ लिस्ट तैयार हो गई है। सोमवार को यह सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी जाएगी। इसमें बीकॉम, बीएससी नॉन मेडिकल और मेडिकल लिस्ट 100 प्रतिशत से भी ऊपर गई है।

विद्यार्थी इसमें दाखिला आठ जुलाई तक ही ले पाएंगे। राजकीय महाविद्यालय में नौ हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है। महाविद्यालय में शहर ही नहीं अपितु जींद, भिवानी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, नरवाना आदि क्षेत्र के विद्यार्थी दाखिला लेने के लिए आते हैं। विद्यार्थियों की भीड़ को देखते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।

दूसरी लिस्ट नौ जुलाई और 14 जुलाई को तीसरी लिस्ट जारी होगी। महाविद्यालय में 16 जुलाई से सभी कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही एमए की सभी कक्षाओं की पहली लिस्ट सोमवार दोपहर बाद लगाई जाएगी। विद्यार्थी लिस्ट को महाविद्यालय की वेबसाइट www.gchisar.com पर भी देख सकते हैं।


कट ऑफ लिस्ट (प्रतिशत में)

बीए
आल इंडिया ओपन - 99.8 से 87
हरियाणा जरनल - 86.8 से 78.8
बीसी ए - 78.8 से 72.6
बीसी बी - 78.8 से 68.6
एससी - 78.8 से 72.4
फिजिकल हैंडीकैप/ एक्स सर्विसमैन- 66.2 से 58.6
बीकॉम
आल इंडिया ओपन -107.2 से 99
हरियाणा जरनल - 98.8 से 94.8
बीसी ए - 94.4 से 90.4
बीसी बी - 94.2 से 89.4
एससी - 94.4 से 85
फिजिकल हैंडीकैप - 89.2 से 70.4
बीएससी नॉन मेडिकल
आल इंडिया ओपन - 103.8 से 95.2
हरियाणा जरनल - 95.2 से 90.4
बीसी ए - 90 से 86.2
बीसी बी - 89.6 से 80.8
एससी - 90.2 से 80.6
फिजिकल हैंडीकैप/ एक्स सर्विसमैन- 88
बीएससी मेडिकल
आल इंडिया ओपन - 100.4 से 88.4
हरियाणा जरनल - 88.2 से 73.2
बीसी ए - 78.2 से 74
बीसी बी - 77.2 से 62.2
एससी - 78 से 69.4
फिजिकल हैंडीकैप/ एक्स सर्विसमैन- 77.8 से 71.2
बीएससी बायोटेक
आल इंडिया ओपन - 93.4 से 84.8
हरियाणा जरनल - 84.6 से 79.2
बीसी ए - 78.8 से 77.2
बीसी बी - 67.4
एससी - 78.6 से 66.4
फिजिकल हैंडीकैप/ एक्स सर्विसमैन- 87.6
बीए ऑनर्स (अंग्रेजी)
आल इंडिया ओपन - 95 से 84
हरियाणा जरनल - 83.6 से 72.2
बीसी ए - 72 से 59
बीसी बी - 69.8 से 54
एक्स सर्विसमैन- 65
ज्योग्राफी
आल इंडिया ओपन - 88 से 82.6
हरियाणा जरनल - 80 से 67.4
बीसी ए - 64.8 से 61.8
बीसी बी - 67 से 55.6
एससी - 66 से 61
फिजिकल हैंडीकैप/ एक्स सर्विसमैन- 58.6
इकनॉमिक्स
आल इंडिया ओपन - 92.8 से 82.6
हरियाणा जरनल - 81.8 से 63.4
बीसी बी - 58.6
एससी - 62.2 से 47.2
फिजिकल हैंडीकैप/ एक्स सर्विसमैन- 85.4

पिस्तौल की नोक पर छात्रा से किया रेप

चरखीदादरी. शहर की गांधीनगर निवासी एक छात्रा से एक युवक द्वारा पिस्तौल की नोक पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के बयान पर शहर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

गांधीनगर निवासी 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि एक जुलाई को वह जब विद्यालय में जा रही थी। इस दौरान रेलवे फाटक के समीप नरेंद्र नामक युवक ने उसका रास्ता रोक लिया और उसे धमकी देकर सीसीआई की झाड़ियों में ले गया।

युवक ने पिस्तौल दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक ने इस बारे में परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। दो दिन तक तो वह घबराई रही। इसके बाद आखिर परिजनों को बताने की हिम्मत जुटाई।
शहर पुलिस ने छात्रा के बयान पर चंपापुरी निवासी नरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

source:-bhaskar.com

ग्राउंड रिपोर्टः विवादों की दीवार से आई रिश्तों में दरार

टटियाणा (कैथल). मानसून शुरू होते ही एक बार पंजाब और हरियाणा में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इस बीच हरियाणा की तरफ से बनाई जा रही हांसी-बुटाना नहर के साथ बनाई जा रही दीवार ने विवाद को नया रूप दे दिया है।

हरियाणा का मानना है कि हांसी-बुटाना के किनारे दीवार बनने से पंजाब की तरफ से आ रहे पानी के बहाव पर रोक लग जाएगी, वहीं पंजाब को आशंका है कि पानी के प्राकृतिक बहाव को रोकना पंजाब के लिए अहितकारी होगा। विवादों के बीच पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से दीवार बनने का काम थम सा गया है, लेकिन दोनों राज्यों में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है।

दीवार के दोनों तरफ रह रहे लोग सहमे हुए हैं कि कहीं इस बार बाढ़ की विभीषिका पिछले साल से ज्यादा भयावह तो नहीं होगी। टटियाणा पुल (आरडी 45000) पर आरडी 52000 के पास दीवार पर दर्जन भर मजदूर निर्माण कार्य में लगे हैं। पुल के पास ही हमारी मुलाकात यहां गांव हाशमपुर के जसबीर सिंह से हुई। उसका मानना है, हरियाणा वाले यह काम सही नहीं कर रहे हैं, पानी के बहाव को रोककर हमारे लिए मुसीबत पैदा कर रहे हैं।

बाढ़ आई तो हमारी तो हजारों एकड़ फसल तबाह हो जाएगी, और माली नुकसान कितना होगा पता नहीं। पहले तो यह नहर ही मुसीबत बनी हुई थी अब उस पर बन रही यह दीवार मुसीबत को और बढ़ा देगी। उन्होंने बताया कि इस बार बाढ़ आई तो नुकसान ज्यादा होगा। इसी दौरान हमारी बातचीत में कैथल के गांव टटियाणा का महिंदर सिंह भी शामिल हो जाता है।

महिंदर सिंह दीवार बनाने को सही ठहराता है, ‘तो क्या पानी की मार से हम मरें, हरियाणा अपने इलाके में दीवार बना रहा है तुम्हारे में तो नहीं’। नोक-झोंक से साफ जाहिर है कि दीवार अब दिलों में बनती जा रही है। महिंदर हमें दीवार बनाने वाले स्थल पर ले जाता है जहां काम काफी धीमी गति से चल रहा है। काम करने वाले मजदूर बताते हैं, बरसात के कारण पानी नींव में भर जाता है इसलिए काम धीमी गति से चल रहा है।

नहर के बाएं किनारे से सात फुट की दूरी पर नहर के बैड से चार फुट नीचे जाकर नींव खोदी जा रही है। इसमें स्टील लगाकर कंक्रीट भरने का काम जारी है फिर इसे पांच फुट और ऊपर लाया जाएगा और नहर के बाएं किनारे और दीवार को मिलाने वाला स्लोप बनाया जाएगा ताकि घग्घर के तेज बहाव को हांसी बुटाना नहर को नुकसान न हो।

कश्मीर सिंह सहित बलजीत सिंह व कुछ और गांवों के सरपंचों ने हाईकोर्ट में इसके खिलाफ केस भी दायर किया लेकिन हाईकोर्ट ने कहा, राज्य सरकार के मार्फत केस दायर किया जाए। नहर का विरोध करने के बारे में वह बताते हैं, हमने विरोध किया था, कई बार सड़क पर जाम भी लगाया है लेकिन फिर उधर (हरियाणा) वाले भी विरोध करने में जुट जाते हैं, सही चीज को तो कोई देखने को राजी नहीं है। इस नहर ने तो हमारे रिश्ते ही बिगाड़ दिए हैं।

हांसी बुटाना नहर के बाएं किनारे पर बने गांव धर्महेड़ी के सरपंच कश्मीर सिंह , महिंदर सिंह के मत से सहमत नहीं हैं। उनका कहना है, च्पानी तो कुदरती बहाव की तरफ ही जाता है इसे रोकने की कोशिश करना खतरे से खाली नहीं है। पहले तो इन्होंने हमारे विरोध के बावजूद ये नहर बना ली, अब दीवार बनाकर पक्के तौर पर पानी के बहाव को रोक रहे हैं, आप सरौला हैड जाकर देखकर तो आइए कितनी धक्केशाही चल रही है।

source:-bhaskar.com

Friday 1 July 2011

एक बार फिर चर्चा में प्रीति बहल और संजय

हिसार. संजय चौहान और प्रीति बहल एक बार फिर चर्चा में है। दोनों ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि डा. राजेंद्र लांबा, डा. राजेंद्र मलिक, एसएचओ रोहतास, धमेंद्र सैनी और प्रीति के पिता सुदेश बहल उनकी हत्या करवाना चाहते है। पिछले कई दिनों से राजस्थान के नंबर वाली एक टवेरा गाड़ी उनका पीछा कर रही है। दोनों ने प्रभारी एसपी विवेक शर्मा से इस बारे में लिखित शिकायत की है।
कुम्हारान मोहल्ले के रहने वाले संजय चौहान और प्रीति बहल का कहना है कि बहबलपुर गांव के शमशेर गिल को पता है कि उन दोनों की हत्या कौन करवाना चाहता है। दोनों का कहना है कि जब वे बहबलपुर अपने खेतों में सुबह घूमने जाते है तो राजस्थान नंबर की एक गाड़ी उनका पीछा करती है। गाड़ी की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी रहती है। जिसके कारण केवल नंबर प्लेट पर लिखा आरजे ही दिखाई देता है।
संजय चौहान का कहना है कि गुरुवार रात करीब 11:25 बजे वही टवेरा गाड़ी घर के पास खड़ी थी। जिसमें पांच युवक बैठे थे। दुकान पर काम करने वाले और घर के पड़ोसी संजय ने उस गाड़ी को देखा और इस बारे में हमें बताया।
पता चलते ही एसपी और शहर थाना एसएचओ को इस बारे सूचित किया गया, लेकिन पुलिस के आने से पहले गाड़ी फरार हो गई। संजय का कहना है कि अगर पुलिस शहर में नाकाबंदी करती तो गाड़ी को पकड़ा जा सकता था। आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। संजय चौहान और प्रीति बहल का आरोप है कि एसएचओ रोहतास के खिलाफ पुलिस इसलिए कार्रवाई नहीं कर रही कि क्योंकि रोहतास का बहनोई राजनैतिक पहुंच वाला है।
मेरे घर से वह जा चुकी है। मैं उसको भूल चुका हूं। घर से जाने के बाद मेरी कभी उससे बात नहीं हुई। हमें क्या जरूरत है उसकी हत्या करने की। वह खुश रहे यही दुआ करते हैं।""
सुदेश बहल, प्रीति बहल के पिता
प्रीति बहल और संजय चौहान को मैं जानता तक नहीं। मैं कभी न तो उनसे मिला हूं और न ही कभी मेरी उनसे बात हुई है। मेरे ऊपर वह जो आरोप लगा रहे हैं वे झूठे हैं।""
शमशेर गिल, बहबलपुर निवासी
प्रीति और संजय के मामले में शहर थाना एसएचओ कार्रवाई कर रहे हैं। साथ ही निर्देश दे दिए गए हैं कि इस मामले में पुख्ता कार्रवाई करने के लिए रणनीति बनाकर टवेरा गाड़ी को पकड़े। वैसे दोनों को एक-एक सुरक्षा कर्मी मुहैया कराया गया है।""
विवेक शर्मा,एसपी फतेहाबाद
source:-bhaskar.com

यमुना ने उड़ाई नींद, हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा 1 लाख क्यूसेक पानी

बल्लभगढ़. हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी से यमुना का जलस्तर बढ़ गया है। इस कारण फरीदाबाद क्षेत्र में भी यमुना नदी उफान पर है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रशासन का दावा है कि बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। स्थिति पर नजर रखने के लिए सिंचाई विभाग ने अपने कर्मचारियों को तैनात भी कर दिया है।

दिल्ली की ओर से यमुना में लगभग एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है, जिससे खादर क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन गांवों के लोगों को एक बार फिर से अपनी फसलों व जान-माल का भय सताने लगा है। गौरतलब है कि पिछले साल यमुना किनारे करीब डेढ़ दर्जन गांव बाढ़ में डूब गए थे।

यमुना नदी के किनारे स्थित गांव ददसिया,मोहना छांयसा, मोठूका, मंझावली, फज्जूपुरा, बेला, इमामुदीनपुर गुड़ासर, बागपुर और शाहजहांपुर समेत दो दर्जन से ज्यादा गांवों के किसान फसल को लेकर चिंतित हैं। इन गांवों के किसानों ने अपने खेतों में धान, बाजरा, ज्वार और अरहर की फसलें बोई हुई है। एसडीएम प्रदीप गोदारा का कहना है कि नदी का जलस्तर कुछ बढ़ने के कारण प्रशासन ने फिलहाल नदी में नाव चलाने पर पाबंदी लगा दी है। इसके अलावा उनकी टीम ने क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा भी लिया है। इसके साथ साथ सभी गांवों के पटवारियों को किसी भी गंभीर स्थिति की तुरंत सूचना देने के आदेश दिए गए हैं।

सेशन जज ने की बैठक

फरीदाबाद. मानसून की दस्तक और यमुना नदी के बढ़ने वाले जलस्तर को लेकर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत गठित आपदा कमेटी के चेयरमैन दर्शन सिंह ने जिला बार रूम में एक बैठक ली। बैठक में कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

जिला न्यायाधीश ने कमेटी के सदस्यों को विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मानसून के बाद यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसके बाद दिल्ली व आसपास के जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा होने की संभावना बन गई है।

source:-bhaskar.com

फर्जी’ आदेश पर ढहा दिए आठ घर

हांसी. इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के एक एसडीओ ने शुक्रवार को वो ‘कारनामा’ कर दिखाया, जिसकी अच्छे खासे अफसर भी हिम्मत नहीं जुटा पाते। उसने एसडीएम का हवाला देकर खुद ही गोसाई गेट पर दशकों पुरानी बस्ती उजाड़ने के आदेश जारी कर दिए। इतना ही नहीं एसडीएम को ‘झूठा’ ठहराने की कोशिश भी हुई। मनमानी करते हुए बिना कोर्ट के आदेशों के आठ मकानों को गिरा डाला।

ये सभी मकान गरीब व लाचार लोगों के हैं। इनके पास सिर ढकने के लिए जगह तक नहीं है। बाद में भंडा फूटने पर पुलिस ने भी एसडीओ को थाने में तलब कर फटकार लगाई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के एसडीओ ने सिटी थाना में अपने ही एक आर्डर की कॉपी दी जिसमें गोसाई गेट के नजदीक इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीन पर बसी बस्ती में एक व्यक्ति बलवंत टेलर के मकान को अवैध निर्माण बताते हुए गिराने की बात कही गई थी।

पुलिस को दिए इस ऑर्डर में उपमंडल अधिकारी नागरिक से आदेश लिए जाने की बात भी कही गई है। एसडीओ ने पुलिस थाने में ये दस्ती पत्र देकर पुलिस बल को अपने साथ ले लिया। भारी पुलिस बल के साथ एसडीओ देवेद्र गक्खड़ बस्ती में पहुंचे तथा जेसीबी की मदद से एक के बाद एक आठ मकान ढहा दिए। इन तमाम मकानों में रहने वाले लोग मजदूरी पर गए हुए थे, जबकि मकान में बच्चे जरूर मौजूद थे।

रोते बिलखते बच्चों की अनदेखी कर उनके मकानों को ढहा दिया गया। जेसीबी जब साथ लगती ढेया बस्ती पर पहुंची तो वहां रहने वालों ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की टीम का खासा विरोध किया। तब तक स्थिति को भांपते हुए भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच चुका था।

उस वक्त तक किसी ने भी एसडीओ के कथित आदेशों वाले पत्र को ध्यान से नहीं पढ़ा था। जब ये पत्र सिटी एसएचओ के सामने रखा गया तो उन्होंने तुरंत मामले को भांप लिया तथा पुलिस को वापिस बुला लिया गया। एसडीओ को भी थाने में तलब किया गया। इस पत्र में एक व्यक्ति पर अवैध कब्जे करने का आरोप लगाते हुए तुरंत प्रभाव से उसे हटाने की बात कह कर पुलिस बल मांगा गया था। एक व्यक्ति के एवज में पुलिस बल लेकर कई मकानों को गिरा दिए जाने से पुलिस भी खफा थी। इतना ही नहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट को भी साथ नहीं लिया गया।

पेड़ बचाने के लिए बच्चे ने की पौने घंटे जद्दोजहद

अपने घर और घर के अंदर लगे पेड़ को बचाने के लिए एक छोटे बच्चे ने करीब पौने घंटे तक पूरी ताकत के साथ मकान न गिराने की जद्दोजहद चली। ये बच्चा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों के सामने अड़ गया तथा डंडा लेकर जेसीबी को तोड़ने भी भागा। इतना ही नहीं पेड़ को बचाने के लिए वह उससे लिपट गया लेकिन उसे अलग कर पेड़ को गिरा दिया गया।

source:-bhaskar.com

Getting Best from Online Marketing using Social Media Marketing

फरीदाबाद. अपनी जेब भरने के लिए पुलिस के नए-नए कारनामे रोज उजागर होते रहते हैं। ऐसा ही एक कारनामा गुरुवार शाम को एनएचपीसी चौक पर सामने आया है। बाइक पर सवार युवकों को ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सौ रुपए न देना महंगा पड़ गया।
पुलिसकर्मी ने न केवल इनको गालियां दी बल्कि नौ धाराएं लगाकर इसकी बाइक जब्त कर ली। इसके अलावा बाइक सवार युवकों का गुरुवार शाम 6.35 बजे पहले ही बडख़ल चौक पर चालान कटा गया था, लेकिन एनएचपीसी चौक पर गाड़ी जब्त करने का समय 6.30 लिखा गया है। मतलब गाड़ी बाउंड होने के बाद भी चालान काटे गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर पीके अग्रवाल को दी है।
क्या है मामला
पुलिस कमिश्नर पीके अग्रवाल को दी शिकायत में डबुआ कॉलोनी ए ब्लॉक निवासी राकेश कुमार ने बताया कि वह मॉल, गार्डन व अन्य समारोह स्थल पर फूल लगाने का काम करता है। उससे दिल्ली निवासी दोस्त दीपू व विकास मिलने आए हुए थे। गुरुवार शाम को वह उनको बाइक से बॉर्डर तक छोड़ने जा रहा था। शाम 6.35 बजे बडख़ल चौक पर उनको ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। सभी कागजात पूरे होने के बाद बाइक पर तीन सवारी होने के कारण सौ रुपए का चालान काट दिया।
इसके बाद वह एनएचपीसी चौक पर पहुंचा। यहां पर भी ट्रैफिक पुलिस ने उसको रोक लिया। उसने बडख़ल चौक पर हुए चालान के बारे में पुलिसकर्मी को बताया। लेकिन वे नहीं माने और सौ रुपए मांगने लगा। उसने सभी कागजात दिखाए लेकिन पुलिसकर्मी उनको गालियां देने लगा। उसने सौ रुपए देने से मना कर दिया।
नौ धाराएं
राकेश का कहना है कि पुलिसकर्मी ने उस पर नौ धाराएं लगाते हुए उसकी बाइक को जब्त कर लिया। सभी कागजात होने के बावजूद लाइसेंस न होना, इंश्योरेंस न होना, पॉल्यूशन न होना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, मेडिकल रूप से फिट न होना, पुलिसकर्मियों के साथ र्दुव्‍यवहार करना, हेलमेट न होना, बाइक पर नंबर प्लेट न होना और तीन सवारियां होने का चालान काटा गया है। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस विकास अरोड़ा का कहना है कि एक बार चालान होने के बाद दोबारा चालान किया जा सकता है। इसके अलावा यदि गलत तरीके से धाराएं लगाई गई हैं तो वे मामले की जांच की जाएगी।
source:-bhaskar.com

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More