Tuesday, 5 July 2011

बारिश ने राहत के साथ आफत भी बढ़ाई


फरीदाबाद। मंगलवार को उमस भरी गर्मी से बारिश ने लोगों को राहत दी। लेकिन यह राहत शहर के लिए आफत भी बन गई। जगह-जगह जलभराव के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। वहीं कई जगह इससे वाहनों का लंबा जाम भी लग गया।
मंगलवार को को हुई बारिश के कारण सेक्टर 22, 23, 24 सोहना से हार्डवेयर रोड के लिए जाने वाली सड़क तालाब में परिवर्तित हो गई। तकरीबन एक घंटे तक सड़क पर पानी जमा रहा। इस पानी में कई लोगों के वाहन बंद हो गए।
इसके अलावा नेहरू ग्राउंड, मेट्रो मोड़, बीके से नीलम को जाने वाली सड़क पूरी तरह से जलमग्न थी। एनआईटी के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों का भी यही हाल था।
दूसरी तरफ बल्लभगढ़ चौक पर सोहना की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर के पास पानी भरा होने के कारण आगरा से दिल्ली जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।
तकरीबन यही हाल ओल्ड फरीदाबाद स्थित सेक्टरों व कॉलोनियों के थे। सेक्टर 15 जैसे पॉश इलाके में भी भर गया। लोगों ने जलभराव से छुटकारा पाने के लिए मथुरा रोड का सहारा लिया
source:-bhaskar.com/

0 comments:

Post a Comment

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More