फरीदाबाद. अपनी जेब भरने के लिए पुलिस के नए-नए कारनामे रोज उजागर होते रहते हैं। ऐसा ही एक कारनामा गुरुवार शाम को एनएचपीसी चौक पर सामने आया है। बाइक पर सवार युवकों को ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सौ रुपए न देना महंगा पड़ गया।
पुलिसकर्मी ने न केवल इनको गालियां दी बल्कि नौ धाराएं लगाकर इसकी बाइक जब्त कर ली। इसके अलावा बाइक सवार युवकों का गुरुवार शाम 6.35 बजे पहले ही बडख़ल चौक पर चालान कटा गया था, लेकिन एनएचपीसी चौक पर गाड़ी जब्त करने का समय 6.30 लिखा गया है। मतलब गाड़ी बाउंड होने के बाद भी चालान काटे गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर पीके अग्रवाल को दी है।
क्या है मामला
पुलिस कमिश्नर पीके अग्रवाल को दी शिकायत में डबुआ कॉलोनी ए ब्लॉक निवासी राकेश कुमार ने बताया कि वह मॉल, गार्डन व अन्य समारोह स्थल पर फूल लगाने का काम करता है। उससे दिल्ली निवासी दोस्त दीपू व विकास मिलने आए हुए थे। गुरुवार शाम को वह उनको बाइक से बॉर्डर तक छोड़ने जा रहा था। शाम 6.35 बजे बडख़ल चौक पर उनको ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। सभी कागजात पूरे होने के बाद बाइक पर तीन सवारी होने के कारण सौ रुपए का चालान काट दिया।
इसके बाद वह एनएचपीसी चौक पर पहुंचा। यहां पर भी ट्रैफिक पुलिस ने उसको रोक लिया। उसने बडख़ल चौक पर हुए चालान के बारे में पुलिसकर्मी को बताया। लेकिन वे नहीं माने और सौ रुपए मांगने लगा। उसने सभी कागजात दिखाए लेकिन पुलिसकर्मी उनको गालियां देने लगा। उसने सौ रुपए देने से मना कर दिया।
नौ धाराएं
राकेश का कहना है कि पुलिसकर्मी ने उस पर नौ धाराएं लगाते हुए उसकी बाइक को जब्त कर लिया। सभी कागजात होने के बावजूद लाइसेंस न होना, इंश्योरेंस न होना, पॉल्यूशन न होना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, मेडिकल रूप से फिट न होना, पुलिसकर्मियों के साथ र्दुव्यवहार करना, हेलमेट न होना, बाइक पर नंबर प्लेट न होना और तीन सवारियां होने का चालान काटा गया है। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस विकास अरोड़ा का कहना है कि एक बार चालान होने के बाद दोबारा चालान किया जा सकता है। इसके अलावा यदि गलत तरीके से धाराएं लगाई गई हैं तो वे मामले की जांच की जाएगी।
source:-bhaskar.com
पुलिसकर्मी ने न केवल इनको गालियां दी बल्कि नौ धाराएं लगाकर इसकी बाइक जब्त कर ली। इसके अलावा बाइक सवार युवकों का गुरुवार शाम 6.35 बजे पहले ही बडख़ल चौक पर चालान कटा गया था, लेकिन एनएचपीसी चौक पर गाड़ी जब्त करने का समय 6.30 लिखा गया है। मतलब गाड़ी बाउंड होने के बाद भी चालान काटे गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर पीके अग्रवाल को दी है।
क्या है मामला
पुलिस कमिश्नर पीके अग्रवाल को दी शिकायत में डबुआ कॉलोनी ए ब्लॉक निवासी राकेश कुमार ने बताया कि वह मॉल, गार्डन व अन्य समारोह स्थल पर फूल लगाने का काम करता है। उससे दिल्ली निवासी दोस्त दीपू व विकास मिलने आए हुए थे। गुरुवार शाम को वह उनको बाइक से बॉर्डर तक छोड़ने जा रहा था। शाम 6.35 बजे बडख़ल चौक पर उनको ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। सभी कागजात पूरे होने के बाद बाइक पर तीन सवारी होने के कारण सौ रुपए का चालान काट दिया।
इसके बाद वह एनएचपीसी चौक पर पहुंचा। यहां पर भी ट्रैफिक पुलिस ने उसको रोक लिया। उसने बडख़ल चौक पर हुए चालान के बारे में पुलिसकर्मी को बताया। लेकिन वे नहीं माने और सौ रुपए मांगने लगा। उसने सभी कागजात दिखाए लेकिन पुलिसकर्मी उनको गालियां देने लगा। उसने सौ रुपए देने से मना कर दिया।
नौ धाराएं
राकेश का कहना है कि पुलिसकर्मी ने उस पर नौ धाराएं लगाते हुए उसकी बाइक को जब्त कर लिया। सभी कागजात होने के बावजूद लाइसेंस न होना, इंश्योरेंस न होना, पॉल्यूशन न होना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, मेडिकल रूप से फिट न होना, पुलिसकर्मियों के साथ र्दुव्यवहार करना, हेलमेट न होना, बाइक पर नंबर प्लेट न होना और तीन सवारियां होने का चालान काटा गया है। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस विकास अरोड़ा का कहना है कि एक बार चालान होने के बाद दोबारा चालान किया जा सकता है। इसके अलावा यदि गलत तरीके से धाराएं लगाई गई हैं तो वे मामले की जांच की जाएगी।
source:-bhaskar.com
0 comments:
Post a Comment