हिसार : एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेस भवन में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदीप कोहली ने की। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करते हुए सांसद नवीन जिंदल को केन्द्रीय मंत्री बनाने की मांग की गई। श्री कोहली ने कहा कि श्री जिंदल एक युवा सांसद हैं तथा युवाओं की समस्याओं से वह भली प्रकार से परिचित हैं। इस मौके पर अजय गुज्जर, सत्यवान कोहली, रविन्द्र गुज्जर, मोहित वर्मा, काली वाल्मीकि, नरेश शौकल, नीरज पंडित, कृपाराम बिश्नोई, राहुल पंडित, प्रवेश सैनी व राधेश्याम कोहली भी उपस्थित थे।
source:-jagran.yahoo.com
source:-jagran.yahoo.com
0 comments:
Post a Comment