हिसार, जागरण संवाद केंद्र : भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले न्यू लाहौरिया स्कूल के छात्र विशाल तनेजा को छात्रवृति के लिए चुना गया है। इस छात्र को अगले पांच वर्षो तक उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 80 हजार रुपये प्रति वर्ष छात्रवृति के तौर पर दिया जाएगा। इस बारे में स्कूल के चेयरमैन प्यारे लाल लाहौरिया ने बताया कि सीबीएसई द्वारा घोषित परिणाम में इस छात्र ने 93.6 फीसदी अंक प्राप्त करके हिसार में दूसरा स्थान हासिल किया था। उन्होंने कहा कि विशाल तनेजा को विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कुल चार लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने विशाल व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए बताया कि पिछले सत्र में भी इस छात्र ने बेहतर प्रदर्शन किया था।
समाप्त
राकेश
source:-in.jagran.yahoo.com
0 comments:
Post a Comment