Monday, 4 July 2011

..तो रात भर रोशन रहेगा हिसार


संजय योगी, हिसार
वह दिन दूर नहीं जब शहर हिसार की सड़कें रात भर रोशन रहेगी। अंधेरे में डूबी रहने वाली शहर की सड़कों के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ऐसा प्रपोजल तैयार किया है जिसमें बिजली गुल होने की गुंजाइश नाममात्र की है। फिलहाल इस प्रपोजल को निगम के उच्चाधिकारियों के पास अनुमति के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार नगर योजनाकार निदेशालय ने निगम की स्ट्रीट लाइटों के लिए एक विशेष प्रपोजल तैयार करने को कहा था। इस पर निगम ने पूरे शहर की स्ट्रीट लाइटों को चार जोन में बांटकर विशेष प्रपोजल तैयार किया है। इसमें बीड सब स्टेशन, एचटीएम सब स्टेशन, जिंदल मैटल सब स्टेशन व राजगढ़ रोड सब स्टेशन के जोन बनाए गए हैं। इन सब स्टेशनों के माध्यम से निगम स्ट्रीट लाइटों के लिए अलग से फीडर खींच कर बिजली मुहैया करवाई जाएगी और सब स्टेशनों में ही इनके कंट्रोल पैनल लगाए जाएंगे। अधिकारियों का दावा है कि जब तक सब स्टेशन पर बिजली रहेगी तब तक स्ट्रीट लाइटों की बत्ती गुल नहीं होगी वहीं कंट्रोल पैनल सब स्टेशनों में होने के कारण बिजली की बचत भी होगी।
गौरतलब है कि निगम अब तक स्ट्रीट लाइटों को केवल बिजली आपूर्ति करता था लेकिन कंट्रोल पैनल निगम के पास ही था। इस प्रपोजल को धरातल पर लाने के लिए दो करोड़ 22 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके तहत बीड़ सब स्टेशन से निकलने वाले फीडर पर 54 लाख, 67 हजार, एचटीएम फीडर के लिए 79 लाख 56 हजार, जिंदल मैटल के लिए 28 लाख 80 हजार व राजगढ़ सब स्टेशन से निकलने वाले फीडर पर 59 लाख 2 हजार रुपये का अनुमानित खर्च है। स्ट्रीट लाइट के लिए यहां से निकलने वाले फीडर से बरवाला चौक से पड़ाव चौक, आटो मार्केट, सेक्टर-14, हाउसिंग बोर्ड, सिरसा रोड, बस स्टेंड, नागोरी गेट से पुराने ओवरब्रिज तक सड़कें रोशन रहेगी। इस सब स्टेशन के तहत पड़ाव चौक से मिल गेट तक, सेक्टर 1-4, मेला ग्राउंड, महावीर कालोनी व शहर के अन्य अंदरूनी हिस्से शामिल हैं। निगम के कार्यकारी अभियंता एसके सिंह का कहना है कि प्रपोजल तैयार करके निगम के उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया गया है। उच्चाधिकारियों के आदेश व फंड मिलने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
source:-in.jagran.yahoo.com

0 comments:

Post a Comment

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More