Sunday, 17 July 2011

सावन का पहला सोमवार आज

कुरुक्षेत्र. सावन माह में प्राचीन स्थाणोश्वर महादेव में स्थित शिवलिंग की उपासना का विशेष महत्व है। स्थाणोश्वर महादेव मंदिर में स्थित शिवलिंग अनादिकाल से स्थित है।

स्थाणोश्वर महादेव मंदिर के महंत स्वामी प्रभातपुरी महाराज के मुताबिक वामन पुराण में भी इसका उल्लेख मिलता है कि यहां श्री ब्रह्मा जी ने सृष्टि के आदि काल में इस शिवलिंग की स्थापना की थी। निश्चल निर्विकार रूप में स्थित इस शिवलिंग की कामना या निष्काम रह कर गई उपासना से समस्त सुखों की प्राप्ति के बाद मोक्ष मिलता है। महाभारत युद्ध से पूर्व भगवान श्री कृष्ण ने पांडवों के साथ शिवलिंग की पूजा अर्चना कर विजय की कामना की थी।

0 comments:

Post a Comment

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More