Sunday, 17 July 2011

सावन का पहला सोमवार आज

कुरुक्षेत्र. सावन माह में प्राचीन स्थाणोश्वर महादेव में स्थित शिवलिंग की उपासना का विशेष महत्व है। स्थाणोश्वर महादेव मंदिर में स्थित शिवलिंग अनादिकाल से स्थित है। स्थाणोश्वर महादेव मंदिर के महंत स्वामी प्रभातपुरी महाराज के मुताबिक वामन पुराण में भी इसका उल्लेख मिलता है कि यहां श्री ब्रह्मा जी ने सृष्टि के आदि काल में इस शिवलिंग की स्थापना की थी। निश्चल निर्विकार रूप में स्थित इस शिवलिंग की कामना या निष्काम रह कर गई उपासना से समस्त सुखों की प्राप्ति के बाद मोक्ष मिलता है। महाभारत युद्ध से पूर्व भगवान श्री कृष्ण ने पांडवों के साथ शिवलिंग की पूजा अर्चना कर विजय की कामना की ...

Friday, 15 July 2011

कंपार्टमेंट आने पर हताश दसवीं के छात्र ने जान दी

हिसार. दसवीं की परीक्षा में दो विषयों में कंपार्टमेंट आने से निराश एक छात्र ने गुरुवार रात जहर खाकर जान दे दी। सूर्य नगर की गली नंबर दस में रहने वाला सुनील रूला अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता दलबीर रूला बिजली निगम में ड्राइवर हैं। सुनील ने होली चाइल्ड स्कूल से दसवीं की परीक्षा दी थी। 31 मई को उसका परिणाम आया था। वह सामाजिक विज्ञान और हिन्दी में पास नहीं हो सका था। पिता दलबीर ने पुलिस को बताया कि कंपार्टमेंट आने के बाद से सुनील परेशान रहने लगा था। गुरुवार रात खाना खाने के बाद वह किरायेदार सुदेश के कमरे में टीवी देखने गया था। करीब दस बजे उनके पास से आया और कमरे में चला गया। रात साढ़े दस बजे सुनील ने कहा कि उसके पेट में...

15 लाख न देने पर दुकानदार को अगवा करने का प्रयास

हिसार. मिल गेट रोड स्थित एक दुकान पर गुरुवार रात दो युवक आए। आरोप है कि उन्होंने श्यामलाल ढाणी के दुकानदार विकास शर्मा से 15 लाख रुपए मांगे। रुपए देने से मना करने पर दुकान का काउंटर तोड़ दिया और विकास के अपहरण का प्रयास किया। शुक्रवार को रोष स्वरूप दुकानदारों ने दुकानें बंद रखीं। पुलिस ने श्यामलाल ढाणी के आरोपी धर्मबीर और उसके साले सिरसा के धर्मबीर को गिरफ्तार कर लिया है। दुकानदार विकास शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह रात अपने दादा राधाकृष्ण शर्मा के साथ दुकान पर बैठा था। धर्मबीर अपने साले के साथ करीब साढ़े आठ बजे दुकान पर आया। आरोप है कि युवकों ने विकास से 15 लाख रुपए मांगे और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि विकास को अपने साथ ले जाने लगे और बोले कि 15 लाख रुपए दे देना और विकास को ले जाना। आसपास के लोग एकत्रित हो गए और दोनों युवक मौके से फरार हो गए। बाद में दुकानदार एकत्रित होकर...

Thursday, 14 July 2011

एटीएम से निकले पांच सौ रुपए के नकली नोट

फरीदाबाद. एनआईटी निवासी बैंक ग्राहक ने एक-दो चौक स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम से पांच सौ रुपए के नकली नोट निकलने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने बुधवार को बैंक के एटीएम से छह हजार रुपए निकलवाए थे। इनमें से 500 रुपए के तीन नोट नकली निकले। नोटों को वापस करने को लेकर शिकायतकर्ता ने बैंक में जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस व बैंक प्रबंधन की ओर से शिकायतकर्ता का पैसा वापस करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। क्या है मामला एनएच-2 निवासी जितेंद्र भाटिया ने कहा कि उन्होंने बुधवार दोपहर 12 बजकर 24 मिनट पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीमए से छह हजार रुपए निकलवाए थे। उन्हें वे पैसे किसी काम के लिए दूसरे बैंक एकाउंट में जमा कराने...

बेगना नदी में बहे सेना के जवान, एक की मौत

शहजादपुर (अम्बाला). शहजादपुर एरिया में बड़ागढ़ गांव के पास सेना के जवानों का शिविर बेगना नदी में अचानक आए पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और शिविर में सो रहे जवान पानी में बह गए। हादसे का शिकार हुए जवानों में एक की मौत हो गई। बाकी जवान किसी तरह किनारे पहुंच कर जान बचाने में सफल रहे। मरने वाला जवान राजीव नैन डबराल (31) देहरादून का रहने वाला था।घटना मंगलवार रात की है। ये जवान साल भर की ट्रेनिंग के बाद प्रैक्टिकल एक्सरसाइज के लिए इस इलाके में आए थे। उनका शिविर बेगना नदी के किनारे था। जवान दिन भर की एक्सरसाइज के बाद रात में शिविर में सो रहे थे। अचानक नदी में आए पानी के तेज बहाव की चपेट में उनका तंबू भी आ गया और सारे जवान बह गए। पानी...

Thursday, 7 July 2011

पेयजल के पुख्ता प्रबंधों के प्रति गंभीर हों अधिकारी : राव

हिसार, वरिष्ठ संवाददाता : जिला प्रशासनिक सभागार में बृहस्पतिवार को लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक हुई। इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह ने 14 शिकायतें सुनीं। उन्होंने पेयजल के पुख्ता प्रबंधों पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेशवासियों को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। जल जीवन की मूलभूत आवश्यकता है तथा इसके लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारी समय रहते सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध अग्रिम तौर पर रखें बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष आती हैं उनका तुरंत समाधान करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को समिति की बैठक में मौजूद रहने के आदेश दिए। बैठक में उपस्थित न होने...

अब स्वच्छ रहेगा सरस्वती सरोवर

पंचकूला. प्रदेश सरकार कुरुक्षेत्र जिले में स्थित विख्यात पिहोवा तीर्थ के सरस्वती सरोवर के पानी को स्वच्छ रखने के लिए फिल्ट्रेशन प्लांट लगाने जा रही है। इसके लिए 67.5 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। हालांकि सरोवर के साइज व उसके पानी की मात्रा को देखते हुए कम से कम तीन फिल्ट्रेशन प्लांट लगने चाहिए, लेकिन अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के वाटर सप्लाई व सीवेज बोर्ड ने 50 हजार लीटर प्रति घंटा क्षमता का एक प्लांट लगाने की मंजूरी दी है। यह प्लांट डाइनासैंड फिल्टर तकनीक पर आधारित होगा।  यह तकनीक नई है,जो री सर्कुलेशन के जरिये पानी की सफाई करती है। इसी तकनीक का एक प्लांट अभी पंजाब के पठानकोट में चल रहा है। पब्लिक हेल्थ विभाग ने पिहोवा में प्लांट...

राहुल गांधी की यात्रा में यूपी के साथ हरियाणा

चंडीगढ़. कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की यात्रा उत्तर प्रदेश में हो रही है जबकि नींद हरियाणा के कई नेताओं की उड़ गई है। दिल्ली के बड़े नेताओं की जुबान पर लगातार हरियाणा की भूमि अधिग्रहण नीति की तारीफ इसका मुख्य कारण है। इसके चलते हरियाणा सरकार को भी यूपी चुनाव तक फूंक-फूंक कर कदम रखना होगा। वहीं यहां इस नीति के विरोध में जुटे कांग्रेसियों का चिह्न्ति किया जा रहा है।  दरअसल, सारा विवाद यूपी के भट्टापरसौल में किसानों की जमीन अधिग्रहण करने से है। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने यहां यात्रा रखी। ऐसे में वहां कांग्रेस ने जो अपना एजेंडा पेश किया है उसमें हरियाणा की भूमि अधिग्रहण नीति के है। राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह बार-बार हरियाणा...

तीसरे जज का भी राठौर के खिलाफ सुनवाई से इनकार

चंडीगढ़. बहुचर्चित रुचिका छेड़छाड़ प्रकरण में आरोपी हरियाणा के पूर्व डीजीपी शंभू प्रताप सिंह राठौर के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एक और जज ने गुरुवार को सुनवाई से इनकार कर दिया।  गुरुवार को इस मामले पर जस्टिस एमएम कुमार व जस्टिस गुरदेव सिंह की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई होनी थी। जस्टिस एमएम कुमार ने सुनवाई से इनकार कर दिया। इससे पहले जस्टिस हेमंत गुप्ता व जस्टिस एएन जिंदल की खंडपीठ के समक्ष भी मामला सुनवाई के लिए आया था। जस्टिस हेमंत गुप्ता भी मामले पर सुनवाई से इनकार कर चुके हैं।  इस सिलसिले की शुरुआत चीफ जस्टिस रंजन गोगोई व जस्टिस सूर्यकांत की खंडपीठ में हुई थी, जहां सबसे पहले जस्टिस सूर्यकांत ने मामले...

बीस किलोमीटर लंबा होगा शहर का साउथ बाईपास

हिसार. पचास करोड़ की लागत से बनने वाले हिसार के दक्षिणी बाईपास रोड 20 अगस्त से बनने शुरू हो जाएगा। यह बीस किलोमीटर लंबा होगा। सड़क की चौड़ाई 60 फुट होगी। इसे तैयार करने के लिए प्रशासन ने डेढ़ साल का समय निर्धारित किया है। हिसार की उत्तर दिशा में बाईपास रोड बना हुआ है। यह दिल्ली से सिरसा, पंजाब और चंडीगढ़ को जोड़ता है। राजस्थान आने जाने वाले वाहनों के लिए कोई बाईपास नहीं है। उन्हें चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब जाने के लिए शहर के अंदर से गुजरना पड़ता है। इससे दिन के समय शहर में ट्रैफिक जाम रहता है। ऐसे में दक्षिणी बाईपास की जरूरत थी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 13 मार्च को आजाद नगर में एक जनसभा में दक्षिणी बाईपास बनाने की घोषणा की थी।...

मंडप में पहुंची बारात और दूल्हे पर पड़ने लगा लात-घूंसा

तोशाम. गांव कैरू में बुधवार दो लड़कियों की शादी में खूब घमासान हुआ। एक ही घर की दो बेटियों को ब्याहने के लिए हिसार के एक गांव से आए दो दूल्हों और बारातियों को लड़की वालों ने लात-घूसों से धुन डाला। एक बाराती को तो पीटकर अधमरा कर दिया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया गया। मामला फेरों के समय बिगड़ा जब वधु पक्ष को पता लगा कि लड़के वाले उनकी जाति के नहीं हैं। उन्हें अंधेरे में रख कर बिचौलिए ने रिश्ता करवा दिया है। इसके बाद लड़कियों के परिवार वाले दूल्हा पक्ष पर टूट पड़े। पुलिस के अनुसार गांव कैरू के एक व्यक्ति की दो बेटियों की बुधवार को शादी थी। इसके लिए हिसार के एक गांव रोहिल्ला से दोपहर...

Tuesday, 5 July 2011

नवीन जिंदल को मंत्री बनाने की मांग

हिसार : एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेस भवन में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदीप कोहली ने की। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करते हुए सांसद नवीन जिंदल को केन्द्रीय मंत्री बनाने की मांग की गई। श्री कोहली ने कहा कि श्री जिंदल एक युवा सांसद हैं तथा युवाओं की समस्याओं से वह भली प्रकार से परिचित हैं। इस मौके पर अजय गुज्जर, सत्यवान कोहली, रविन्द्र गुज्जर, मोहित वर्मा, काली वाल्मीकि, नरेश शौकल, नीरज पंडित, कृपाराम बिश्नोई, राहुल पंडित, प्रवेश सैनी व राधेश्याम कोहली भी उपस्थित थे। source:-jagran.yahoo....

आठ जुलाई से प्रदेश भर में होगी झमाझम

हिसार, जागरण संवाददाता : सब ठीक-ठाक रहा तो आठ जुलाई से पूरे प्रदेश में मानसून की झमाझम शुरू हो जाएगी। वहीं प्रदेश के यमुनानगर, झज्जर, गुड़गांव, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़ व भिवानी जिलों में बुधवार को बारिश हो सकती है।भारतीय मौसम विभाग द्वारा मौसम पुर्वा अनुमान के अनुसार प्रदेश के 19 जिलों में आठ जुलाई से मानसून पूरी तरह से दस्तक दे सकता है जबकि मेवात जिले के बारे में कोई सूचना जारी नहीं की गई है। हिसार, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, फतेहाबाद व सिरसा में आठ जुलाई से बारिश की संभावना जताई है। इसी प्रकार झज्जर, गुड़गांव, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ व भिवानी में छह जुलाई तो बारिश की संभावना जताई है लेकिन सात जुलाई को मौसम ठीक-ठाक रहेगा। इसी प्रकार फरीदाबाद व यमुनानगर में छह जुलाई से लगातार बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो यमुनानगर, झज्जर, गुड़गांव,...

बारिश ने राहत के साथ आफत भी बढ़ाई

फरीदाबाद। मंगलवार को उमस भरी गर्मी से बारिश ने लोगों को राहत दी। लेकिन यह राहत शहर के लिए आफत भी बन गई। जगह-जगह जलभराव के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। वहीं कई जगह इससे वाहनों का लंबा जाम भी लग गया।मंगलवार को को हुई बारिश के कारण सेक्टर 22, 23, 24 सोहना से हार्डवेयर रोड के लिए जाने वाली सड़क तालाब में परिवर्तित हो गई। तकरीबन एक घंटे तक सड़क पर पानी जमा रहा। इस पानी में कई लोगों के वाहन बंद हो गए।इसके अलावा नेहरू ग्राउंड, मेट्रो मोड़, बीके से नीलम को जाने वाली सड़क पूरी तरह से जलमग्न थी। एनआईटी के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों का भी यही हाल था।दूसरी तरफ बल्लभगढ़ चौक पर सोहना की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर के पास पानी भरा होने के कारण आगरा...

रुपए वापस लेने उमड़े लोग

हिसार। पल्र्स एग्रीकल्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) कंपनी के कार्यालय में दूसरे दिन मंगलवार को भी निवेशकों और कंपनी अधिकारी, एजेंट्स के बीच नोकझोंक चलती रही। गड़बड़ी की सूचना पर 150 से ज्यादा निवेशकों ने कंपनी में रुपए वापस देने के लिए आवेदन किया। कंपनी के अधिकारी निवेशकों को 25 दिन में वापस देने के लिए कह रहे हैं। रेड स्क्वेयर मार्केट में बीएसएनएल कार्यालय में दोपहर तक सैकड़ों निवेशकों की भीड़ लग गई। निवेशक कंपनी में गड़बड़ी की सूचनाओं से काफी परेशान थे। पॉलिसी का पैसा लेने पहुंचे निवेशकों को अधिकारियों ने सवा छह प्रतिशत और कई को 20 प्रतिशत तक की कटौती के साथ पैसा वापस देने की बात कही इससे निवेशक भड़क गए और अधिकारियों के साथ उनकी बहस भी हुई।...

विश्व में पहली बार होगी नॉन स्टॉप 108 भागवत कथा

हांसी। महामंडलेश्वर साध्वी संतोषानंद सरस्वती लगातार 108 भागवत कथा करने जा रही है। ऐसा विश्व में पहली बार हो रहा है, जब कोई संत नॉन स्टॉप 108 भागवत कथा करेंगी। इसका शुभारंभ सज्जनपुर धाम स्थित श्री शांति शक्तिपीठ आश्रम से 9 जुलाई को होगा। आश्रम के स्वामी महामंडलेश्वर महेशानंद सरस्वती कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मंगलवार को आश्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महेशानंद सरस्वती ने कहा कि साध्वी संतोषानंद सरस्वती ने 10 राज्यों में पूरे 2 वर्ष 25 दिनों तक भागवत कथा करने का संकल्प लिया है। इसके पीछे उद्देश्य पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण को साक्षात श्रीकृष्ण स्वरूप माना गया है। भागवत का श्रवण तमाम दुखों का हरता है, अभीष्ट...

Monday, 4 July 2011

न्यू लाहौरिया स्कूल के विशाल तनेजा को चार लाख की छात्रवृति

हिसार, जागरण संवाद केंद्र : भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले न्यू लाहौरिया स्कूल के छात्र विशाल तनेजा को छात्रवृति के लिए चुना गया है। इस छात्र को अगले पांच वर्षो तक उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 80 हजार रुपये प्रति वर्ष छात्रवृति के तौर पर दिया जाएगा। इस बारे में स्कूल के चेयरमैन प्यारे लाल लाहौरिया ने बताया कि सीबीएसई द्वारा घोषित परिणाम में इस छात्र ने 93.6 फीसदी अंक प्राप्त करके हिसार में दूसरा स्थान हासिल किया था। उन्होंने कहा कि विशाल तनेजा को विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कुल चार लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने विशाल व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए बताया कि पिछले सत्र में भी इस छात्र ने बेहतर प्रदर्शन किया था।समाप्तराकेशsource:-in.jag...

..तो रात भर रोशन रहेगा हिसार

संजय योगी, हिसारवह दिन दूर नहीं जब शहर हिसार की सड़कें रात भर रोशन रहेगी। अंधेरे में डूबी रहने वाली शहर की सड़कों के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ऐसा प्रपोजल तैयार किया है जिसमें बिजली गुल होने की गुंजाइश नाममात्र की है। फिलहाल इस प्रपोजल को निगम के उच्चाधिकारियों के पास अनुमति के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार नगर योजनाकार निदेशालय ने निगम की स्ट्रीट लाइटों के लिए एक विशेष प्रपोजल तैयार करने को कहा था। इस पर निगम ने पूरे शहर की स्ट्रीट लाइटों को चार जोन में बांटकर विशेष प्रपोजल तैयार किया है। इसमें बीड सब स्टेशन, एचटीएम सब स्टेशन, जिंदल मैटल सब स्टेशन व राजगढ़ रोड सब स्टेशन के जोन बनाए गए हैं। इन सब स्टेशनों के माध्यम से निगम स्ट्रीट लाइटों के लिए अलग से फीडर खींच कर बिजली मुहैया करवाई जाएगी और सब स्टेशनों में ही इनके कंट्रोल पैनल लगाए जाएंगे। अधिकारियों का दावा है कि जब तक...

जेल में बैठे ही गैंग ने तैयार की रणनीति

हिसार. बाइकर्स गैंग फायरिंग केस की एक के बाद एक गुत्थी सुलझती हुई नजर आ रही है। जेल में सट्टा खाइवाल की हत्या के मामले में सजा काट रहा शमशेर फायरिंग गैंग का सरगना है और उसके इशारे पर ही सभी वारदातों को अंजाम दिया गया है। सात जून को शमशेर पैरोल पर आया था और 22 जून तक उसने पूरी योजना बना ली थी। उसने अपने साथियों को उसका इशारा मिलने तक शांत रहने के लिए कहा गया था। 23 जून को शमशेर पैरोल से वापस जेल गया था। जेल से ही शुरू हुआ दहशत फैला कर पैसे ऐंठने का सिलसिला। तीन को प्रोडक्शन वारंट पुलिस जेल में बंद शमशेर के अलावा केशू उर्फ मुकेश, मनोज बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर लाई। पुलिस ने रविवार को पकड़े गए अविनाश के साथ शमशेर, केशू और मनोज बिश्नोई...

जीजेयू: कई पाठ्यक्रमों की फीस वृद्धि में कटौती

हिसार. जीजेयू ने कई कोर्सेज की सालाना फीस में की बढ़ोतरी में अब कटौती की है। एमएससी के कोर्सेज की फीस में 54 फीसदी वृद्धि की गई थी, जिसे घटाकर 31 फीसदी कर दिया गया है। एम कॉम की फीस में सर्वाधिक 34 फीसदी कटौती की गई है। जीजेयू ने नए शैक्षणिक सत्र 2011—12 से अधिकतर कोर्सेज में भारी बढ़ोतरी की थी। एमएससी के कोर्सेज की फीस को 13 हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दिया था। दैनिक भास्कर ने 21 मई के अंक में इसका खुलासा किया था। इसके बाद छात्र संगठनों ने फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था। कमेटी ने लिया फैसला विरोध के स्वर मुखर होने पर कुलपति डॉ. एमएल रंगा ने रजिस्ट्रार प्रो. आरएस जागलान की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने विचार विमर्श के बाद फीस वृद्धि को कम कर दिया है, लेकिन यह पिछले साल की तुलना में अब भी अधिक है। एमएससी कोर्सेज की फीस को 20 हजार...

Sunday, 3 July 2011

भतीजे के सामने पत्नी के साथ कर डाला रेप

हांसी। डाटा में तमाम सामाजिक मान मर्यादाओं को ताक पर रख कर एक व्यक्ति ने शनिवार की रात को अपने भतीजे के सामने पत्नी के साथ दुष्कर्म कर डाला। सदर पुलिस ने पीड़िता के बयान पर उसके पति महाबीर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। वहीं उसके भतीजे बिजेंद्र के खिलाफ भी पुलिस ने साजिश में शामिल होने व जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है। महाबीर ने शनिवार की रात अपने भतीजे बिजेंद्र के साथ शराब पी। नशा होने पर उसने अपनी पत्नी को कमरे में बुलाया तथा भतीजे के सामने ही अशोभनीय हरकतें करनी शुरू कर दी। पत्नी द्वारा विरोध करने पर उसने जोर जबरदस्ती शुरू कर दी। महिला ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि बिजेंद्र ने उसके हाथ पकड़ लिए...

गर्मी ने फिर दिखाए तेवर, पारा 40 पर

फरीदाबाद. दो- तीन दिन की राहत के बाद एक बार फिर गर्मी के तीखे तेवर हो गए हैं। रविवार को तापमान 40 पर पहुंच गया। इससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। आद्र्रता बढ़ने से चिपचिपी गर्मी ने परेशान कर दिया। रविवार को 45 फीसदी आद्र्रता दर्ज की गई। जबकि अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। बारिश का इंतजार गर्मी ने रविवार की छुट्टी का मजा किरकिरा कर दिया। तेज धूप के कारण दिन में लोग घरों में रहे। दोपहर में सड़कें सुनसान रहीं। चिलचिलाती धूप व उसम से लोग परेशान रहे। लोगों की नजरें अब फिर इंद्रदेव की तरफ हैं, ताकि बारिश होने से थोड़ी राहत मिल सके। गर्मी में आंखों का रखें खास ख्याल सीजन में दिन में तेज...

राजकीय कॉलेज : कट ऑफ लिस्ट तैयार

हिसार. राजगढ़ रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय की पहली कट ऑफ लिस्ट तैयार हो गई है। सोमवार को यह सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी जाएगी। इसमें बीकॉम, बीएससी नॉन मेडिकल और मेडिकल लिस्ट 100 प्रतिशत से भी ऊपर गई है। विद्यार्थी इसमें दाखिला आठ जुलाई तक ही ले पाएंगे। राजकीय महाविद्यालय में नौ हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है। महाविद्यालय में शहर ही नहीं अपितु जींद, भिवानी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, नरवाना आदि क्षेत्र के विद्यार्थी दाखिला लेने के लिए आते हैं। विद्यार्थियों की भीड़ को देखते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। दूसरी लिस्ट नौ जुलाई और 14 जुलाई को तीसरी लिस्ट जारी होगी। महाविद्यालय में 16 जुलाई से सभी कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही एमए की सभी कक्षाओं की पहली लिस्ट सोमवार दोपहर बाद लगाई जाएगी। विद्यार्थी लिस्ट को महाविद्यालय...

पिस्तौल की नोक पर छात्रा से किया रेप

चरखीदादरी. शहर की गांधीनगर निवासी एक छात्रा से एक युवक द्वारा पिस्तौल की नोक पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के बयान पर शहर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। गांधीनगर निवासी 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि एक जुलाई को वह जब विद्यालय में जा रही थी। इस दौरान रेलवे फाटक के समीप नरेंद्र नामक युवक ने उसका रास्ता रोक लिया और उसे धमकी देकर सीसीआई की झाड़ियों में ले गया। युवक ने पिस्तौल दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक ने इस बारे में परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। दो दिन तक तो वह घबराई रही। इसके बाद आखिर परिजनों को बताने की हिम्मत जुटाई। शहर पुलिस ने छात्रा...

ग्राउंड रिपोर्टः विवादों की दीवार से आई रिश्तों में दरार

टटियाणा (कैथल). मानसून शुरू होते ही एक बार पंजाब और हरियाणा में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इस बीच हरियाणा की तरफ से बनाई जा रही हांसी-बुटाना नहर के साथ बनाई जा रही दीवार ने विवाद को नया रूप दे दिया है। हरियाणा का मानना है कि हांसी-बुटाना के किनारे दीवार बनने से पंजाब की तरफ से आ रहे पानी के बहाव पर रोक लग जाएगी, वहीं पंजाब को आशंका है कि पानी के प्राकृतिक बहाव को रोकना पंजाब के लिए अहितकारी होगा। विवादों के बीच पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से दीवार बनने का काम थम सा गया है, लेकिन दोनों राज्यों में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। दीवार के दोनों तरफ रह रहे लोग सहमे हुए हैं कि कहीं इस बार बाढ़ की विभीषिका पिछले साल से...

Friday, 1 July 2011

एक बार फिर चर्चा में प्रीति बहल और संजय

हिसार. संजय चौहान और प्रीति बहल एक बार फिर चर्चा में है। दोनों ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि डा. राजेंद्र लांबा, डा. राजेंद्र मलिक, एसएचओ रोहतास, धमेंद्र सैनी और प्रीति के पिता सुदेश बहल उनकी हत्या करवाना चाहते है। पिछले कई दिनों से राजस्थान के नंबर वाली एक टवेरा गाड़ी उनका पीछा कर रही है। दोनों ने प्रभारी एसपी विवेक शर्मा से इस बारे में लिखित शिकायत की है। कुम्हारान मोहल्ले के रहने वाले संजय चौहान और प्रीति बहल का कहना है कि बहबलपुर गांव के शमशेर गिल को पता है कि उन दोनों की हत्या कौन करवाना चाहता है। दोनों का कहना है कि जब वे बहबलपुर अपने खेतों में सुबह घूमने जाते है तो राजस्थान नंबर की एक गाड़ी उनका पीछा करती है।...

यमुना ने उड़ाई नींद, हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा 1 लाख क्यूसेक पानी

बल्लभगढ़. हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी से यमुना का जलस्तर बढ़ गया है। इस कारण फरीदाबाद क्षेत्र में भी यमुना नदी उफान पर है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रशासन का दावा है कि बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। स्थिति पर नजर रखने के लिए सिंचाई विभाग ने अपने कर्मचारियों को तैनात भी कर दिया है। दिल्ली की ओर से यमुना में लगभग एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है, जिससे खादर क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन गांवों के लोगों को एक बार फिर से अपनी फसलों व जान-माल का भय सताने लगा है। गौरतलब है कि पिछले साल यमुना किनारे करीब डेढ़ दर्जन गांव बाढ़ में डूब गए थे। यमुना नदी के किनारे...

फर्जी’ आदेश पर ढहा दिए आठ घर

हांसी. इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के एक एसडीओ ने शुक्रवार को वो ‘कारनामा’ कर दिखाया, जिसकी अच्छे खासे अफसर भी हिम्मत नहीं जुटा पाते। उसने एसडीएम का हवाला देकर खुद ही गोसाई गेट पर दशकों पुरानी बस्ती उजाड़ने के आदेश जारी कर दिए। इतना ही नहीं एसडीएम को ‘झूठा’ ठहराने की कोशिश भी हुई। मनमानी करते हुए बिना कोर्ट के आदेशों के आठ मकानों को गिरा डाला। ये सभी मकान गरीब व लाचार लोगों के हैं। इनके पास सिर ढकने के लिए जगह तक नहीं है। बाद में भंडा फूटने पर पुलिस ने भी एसडीओ को थाने में तलब कर फटकार लगाई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के एसडीओ ने सिटी थाना में अपने ही एक आर्डर की कॉपी दी जिसमें गोसाई गेट के नजदीक इंप्रूवमेंट ट्रस्ट...

Getting Best from Online Marketing using Social Media Marketing

फरीदाबाद. अपनी जेब भरने के लिए पुलिस के नए-नए कारनामे रोज उजागर होते रहते हैं। ऐसा ही एक कारनामा गुरुवार शाम को एनएचपीसी चौक पर सामने आया है। बाइक पर सवार युवकों को ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सौ रुपए न देना महंगा पड़ गया। पुलिसकर्मी ने न केवल इनको गालियां दी बल्कि नौ धाराएं लगाकर इसकी बाइक जब्त कर ली। इसके अलावा बाइक सवार युवकों का गुरुवार शाम 6.35 बजे पहले ही बडख़ल चौक पर चालान कटा गया था, लेकिन एनएचपीसी चौक पर गाड़ी जब्त करने का समय 6.30 लिखा गया है। मतलब गाड़ी बाउंड होने के बाद भी चालान काटे गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर पीके अग्रवाल को दी है। क्या है मामला पुलिस कमिश्नर पीके अग्रवाल को दी शिकायत में डबुआ कॉलोनी ए ब्लॉक निवासी...

Pages 191234 »
Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More