Thursday, 8 September 2011

नीचे उड़ान भरते विमान ने लोगों की सांसें अटकाईं

हिसार/सिवानी. कम ऊंचाई पर उड़ते एक विमान ने गुरुवार को हिसार से लेकर हनुमानगढ़ तक के लोगों की सांसें फुला दीं। यह डगमगाते हुए धीमी गति से उड़ रहा था। ग्रामीणों को लगा कि विमान आगे जाकर किसी गांव में गिर गया होगा। फिर क्या था, फोन घनघनाने लगे। जिसे पता लगा, वह कामकाज छोड़कर उसकी तलाश में निकल पड़ा। चाहे वह गांव का आम आदमी हो, पुलिस वाला हो, अधिकारी हो या फिर खबरनवीस। सुबह सवा दस से लेकर दोपहर एक बजे तक विमान के गिरने की सूचना आगे से आगे फैलती रही। हिसार के बगला से सिवानी, फिर राजस्थान की तहसील राजगढ़ और जिला हनुमानगढ़ तक फैल गई। क्षतिग्रस्त विमान की तलाश में लोग एक गांव से दूसरे गांव पहुंचते गए। सिवानी के कई लोग राजस्थान में सिद्धमुख और गोगामेड़ी...

Tuesday, 6 September 2011

अन्ना टीम पर सरकार कर रही है बदले की कार्रवाई

अम्बाला सिटी. अन्ना हजारे ने जब से सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की है, तब से सरकार की नींद हराम हो गई है। अब सरकार अरविंद केजरीवाल, बाबा रामदेव, शांति भूषण के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। यह बात भारतीय कामगार सेना इकाई शिवसेना की ग्रीन पार्क में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष राजन त्रेहन ने कही। त्रेहन ने कहा कि सरकार अब यह संदेश दे रही है कि सो जाओ वरना हम तुम्हें फंसा देंगे। त्रेहन ने कहा कि सरकार का इतिहास रहा है कि उसके खिलाफ आवाज उठी है, उसने उसे दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बैठक में सदस्यों ने कहा कि क्या कारण है कि अपने आप को किसान का बेटा, धरती पुत्र कहने वाले नेता सत्ता में आते ही करोड़पति बन जाते हैं। बैठक में जिला वरिष्ठ...

मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त पायलट सुरक्षित बचा

अम्बाला सिटी. अभ्यास के दौरान अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरते ही इंडियन एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग-21 (बाइसन) दुर्घटनाग्रस्त होकर अम्बाला-पटियाला सीमा (जीटी रोड) पर शंभू बैरियर के ठीक पास पटियाला में गांव राजगढ़ के खेतों में जा गिरा। पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अरुनव घोष ने काकपिट से छलांग लगाकर पैराशूट के जरिए जान बचा ली। उन्हें कैंट के मिल्रिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दुर्घटना मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे की है। अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन पर सुबह मिग-21 और जगुआर विमानों का संयुक्त अभ्यास चल रहा था। मिग-21 विमानों की स्क्वाड्रन नंबर तीन के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अरुनव घोष ने मिग 21 (बाइसन) में उड़ान भरी। थोड़ी ही देर में विमान उनके...

Thursday, 1 September 2011

ट्राइजेमिनल न्यूरोलेजिया : सलमान की तरह यहां भी कई बीमार

हिसार दबंग सलमान खान सर्जरी के लिए अमरीका रवाना। उनके दिमाग की दो नसों में शार्ट सर्किट हो गया है। बॉलीवुड के लिए भले ही यह बड़ी खबर है, मगर -डॉक्टरों का कहना है कि यह एक आम बीमारी है। ट्राइजेमिनल न्यूरोलेजिया, इसका चिकित्सीय नाम है। अकेले अपने हिसार में ही न्यूरो सर्जनों के पास रोजाना तीन से चार ऐसे मरीज पहुंचते हैं। न्यूरो सर्जन कहते हैं कि इस बीमारी की खास वजह नहीं है। मगर इसका दर्द इतना तेज होता है कि कई बार मरीज मरने तक की ठान लेता है। इसे शॉक स्टेज कहते हैं। यह कुछ समय के लिए ही उठता है। मरीज के सिर और आधे चेहरे पर करंट के झटके जैसी पीड़ा होती है। शहर के एक जाने माने आप्थोमोलॉजिस्ट भी इस शार्ट सर्किट से परेशान रहे हैं। सात साल पहले उन्हें...

एमडीयू में हॉस्टल को लेकर बवाल

रोहतक. एमडीयू में बने नए हॉस्टल को लेकर विवाद हो गया है। छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल निर्माण में निम्न स्तरीय सामग्री प्रयोग की गई है। यही कारण है कि करोड़ों रुपया खर्च किए जाने के बाद भी इन हॉस्टलों की हालत खस्ता बनती जा रही है। इस मुद्दे को लेकर छात्रों में रोष पनप रहा है। एमडीयू के लगभग सभी विभाग न्यू कैंपस में शिफ्ट हो चुके हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इस कैंपस में करीब आधा दर्जन हॉस्टल बनाए गए थे, जिनके निर्माण पर करोड़ों रुपया खर्च किया गया था। एमडीयू प्रशासन ने इसका ठेका एक बड़ी कंपनी को दिया था। विद्यार्थियों का आरोप है कि कंपनी अधिकारियों ने हॉस्टल निर्माण में निम्न स्तरीय सामग्री का इस्तेमाल किया है। हॉस्टल शुरू हुए अभी दो...

आज से गूंजेगा गणपति बप्पा मोरया..

अम्बाला. गुरुवार को गणेश चतुर्थी है और इसके साथ ही गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा। उत्सव में दस दिन विधि विधान से गणपति की पूजा के बाद 11वें दिन पानी में उनका विसर्जन किया जाता है। पंडित अशोक शास्त्री के अनुसार यूं तो पूरा दिन पूजा के लिए शुभ है मगर विशेष फल की प्राप्ति के लिए सुबह 5.00 बजे से 7.18 बजे तक पूजा करें। उसके बाद 11.30 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक का समय पूजा के लिए शुभ ...

Friday, 19 August 2011

अब तीन गरारी की चारा मशीन में नहीं कटेगा हाथ!

हिसार. चारा काटते समय किसान परिवारों में होने वाली सर्वाधिक अंग भंग की दुर्घटनाओं को अब रोका जा सकेगा। जिले के गांव आर्यनगर के किसान सुमेर सिंह की छोटी बेटी रेणुका डांगी ने चारा काटने की मशीन का ऐसा मॉडल बनाया है, जो आपात स्थिति में अपने आप बंद हो जाएगी। इस मॉडल को दिल्ली में राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में उत्तरी भारत में दूसरे स्थान के लिए चयनित किया गया है। इसके लिए रेणुका को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने दस हजार रुपए का नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। गांव के ही स्कूल में दसवीं की छात्रा रेणुका बताती हैं कि करीब एक साल पहले पिता का ही कोई परिचित घर पर आया था, जिसका एक हाथ कटा हुआ था। बाद में पापा ने बताया था कि चारा काटते...

ट्रेन के आगे कूद युवक युवती ने की खुदकुशी

बरवाला/हिसार. आईटीआई पास 21 साल के एक युवक और 16 साल की लड़की के शव गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक पर मिले। शवों के पास ही टूटे हुए दो मोबाइल और साइकिल पड़ा मिला। घटना बरवाला के पास गांव दौलतपुर की है। शवों की हालत देख लगता है कि दोनों ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी की है। लड़का साहू गांव का संजय और लड़की नया गांव की किरण थी। लड़की की कुछ समय पहले ही सगाई हुई थी। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों के प्रेम संबंध थे। दौलतपुर स्टेशन के पास ढाणी में रहने वाले एक व्यक्ति ने सुबह करीब सात बजे दोनों के शव देखे और राजकीय रेलवे पुलिस को सूचना दी। वहां मिले मोबाइल सिम के जरिये ही पुलिस ने लड़के की शिनाख्त की। दोनों दलित समुदाय से संबंध रखते थे। मृतक संजय के पिता फूल सिंह...

जाट आरक्षण आंदोलन का फैसला 13 को मय्यड़ रैली में

हिसार. जाट समुदाय को आरक्षण देने की मांग पर गुरुवार को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया। समिति ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सामाजिक न्याय मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम भेजा है। इससे पहले समिति के सदस्य क्रांतिमान पार्क से होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनकी मांगें पूरी न होने पर 13 सितंबर को मय्यड़ रैली में आंदोलन का फैसला सुनाएंगे। समिति के प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह पूनिया ने कहा कि जाट समाज सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा हुआ है। उसे पिछड़ी जाति में शामिल किया जाना चाहिए। इसके लिए समाज ने पिछले दिनों संघर्ष किया था और केंद्र व राज्य सरकार ने जाट...

एटीएम तोड़ने का शातिराना अंदाज लेकिन अपने ही जाल में फंसा बेचारा

हिसार. एक तरफ अन्ना हजारे के समर्थन में सैकड़ों नौजवान सड़कों पर हैं मगर दूसरी तरफ हिसार के एक लड़के ने बुधवार रात एक ही सड़क पर लगे दो एटीएम तोड़ दिए। उसका मकसद रुपए निकलना था। वह पकड़ में तो नहीं आया मगर दोनों मशीनों में लगे सीसीटीवी कैमरों ने उसे कैद कर लिया। दैनिक भास्कर के पास दोनों वारदातों के सीसीटीवी फुटेज हैं। फुटेज से यह साफ हो गया है कि कैंप रोड स्थित स्टेट बैंक के यह दोनों एटीएम एक ही लड़के ने तोड़े हैं। दोनों केबिनों में वो पूरी तैयारी से गया था। एटीएम में घुसते ही उसने सबसे पहले बल्ब निकालकर अंधेरा कर दिया। इस दौरान उसने छुपने की कोशिश तो की मगर कैमरे के सामने उसका चेहरा आ गया। शायद पहली कोशिश नाकाम होने पर उसने ठीक बगल में दूसरे...

Thursday, 18 August 2011

अन्ना नहीं ये आंधी है, देश का दूसरा गांधी है

गुड़गांव. ‘अन्ना नहीं ये आंधी है/ देश का दूसरा गांधी है/।’ अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी जनलोकपाल मुहिम में जनता के अपार समर्थन को देखते हुए तो यह पंक्ति धीरे-धीरे सच साबित होने लगी है। छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्गो तक हर कोई भ्रष्टाचार के विरोध में अन्ना के साथ खड़ा है। बुधवार सुबह नौ बजे शहर के विभिन्न हिस्सों से हाथों में तिरंगा लिए जनसमूह अन्ना के पक्ष में नारे लगाते हुए मिनी सचिवालय की तरफ कूच किया। और इसके बाद मिनी सचिवालय पर कुछ इस तरह परवान चढ़ा अन्ना अभियान। सुबह नौ बजे  सुबह नौ बजे मिनी सचिवालय के बाहर स्वाभिमान ट्रस्ट, भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, जिला बार एसोसिएशन द्वारा धरना स्थल बनाया गया। टेंट में माइक की व्यवस्था कर...

अन्ना के समर्थन में पूरा शहर सड़कों पर

फरीदाबाद. अन्ना हजारे के समर्थन में बुधवार को पूरा शहर सड़कों पर उतर आया। हर तरफ प्रदर्शन, रैली, जाम और कैंडल मार्च। इंकलाब जिंदाबाद, भ्रष्टाचार की जंग में हम तुम्हारे साथ हैं, देश को भ्रष्टाचार से आजादी दिलानी है जैसे नारों से पूरा दिन शहर गूंजता रहा। ‘अन्ना नहीं ये आंधी है’ के नारे लगाते हुए युवा सड़कों पर निकल पड़े। रैलियों और प्रदर्शनों से जगह-जगह जाम लगा रहा। अन्ना के समर्थकों की गिरफ्तारियां भी हुईं। सड़कों पर उतरे छात्र  भारतीय जनता युवा मोर्चा, युवा इनेलो, इनसो, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अन्ना के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दीं। युवाओं का समूह नारेबाजी करते हुए मथुरा रोड तक गया, जहां उन्होंने हाइवे जाम करने...

पता लगाओ एक बुजुर्ग ने कैसे गांव को बनाया 'आदर्श'

रेवाड़ी/हिसार. समाजसेवी अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ आमजन की आवाज बन चुके हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक, गांवों की चौपाल से लेकर शहर के जिला सचिवालय तक इस 74 साल के बुजुर्ग की ही चर्चा है। दूसरे शब्दों में कहे तो शहर ही नहीं अब पूरा जिला अन्ना की क्रांति के साथ उठ खड़ा हुआ है। खबर की खास बात यह है यहां के लोगों का अन्ना से आजकल का नहीं 13 साल से पुराना रिश्ता है। सन 1998 में यहां के जिला प्रशासन ने डीआरडीए स्कीम के तहत 20 गांवों की पंचायतों और ग्राम सचिवों को अन्ना के गांव रालेगांव सिद्धी भेजा। यह घूमने वाला टूर नहीं था बल्कि एक खास मकसद का पता लगाने के लिए भेजा गया था कि एक 61 साल के बुजुर्ग ने कैसे सबसे पिछड़े हुए अपने गांव को आदर्श...

Monday, 15 August 2011

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम ने किया शहीदों को नमन

चंडीगढ़. मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 65वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुड्डा ने राष्ट्रीय पर्व की बेला पर सर्वप्रथम उन अमर शहीदों के चरणों में नमन किया, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि उन्हें यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हरियाणा के वीरों ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुतियां दी। उन्होंने कहा कि आज भी हरियाणा के वीर सैनिक देश की रक्षा सेवाओं में तैनात हैं, जोकि देशभक्ति और साहस की अटूट मिसाल है। सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों...

Thursday, 11 August 2011

एचआईवी पीड़ित युवक को नौकरी पर बुलाया

हिसारएचआईवी पीड़ित युवक को आखिरकार दस दिन बाद अधिकारियों ने काम पर वापस बुला लिया है। पीड़ित युवक ने मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त अशोक गर्ग से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। जिस पर एडीसी ने युवक को मामले की जांच के लिए 18 अगस्त का समय दिया है। मंगलवार को एडीसी ने एचआईवी पीड़ित युवक को उसे नौकरी से निकालने के मामले में जांच का भरोसा दिया। जांच 18 अगस्त को करवाई जाएगी। युवक ने बताया कि उसे काम पर बुलाने के लिए निगम गैस एजेंसी के मैनेजर का फोन आया था। अधिकारियों से इस बारे में बात हो चुकी है। वह बुधवार से काम पर जाएगा। उसके साथ डॉ. गुलशन, डॉ. संजय मुंझाल, बलजीत सिंह, अमित कुमार, जोगीराम, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, डॉ. उषा सिंह कौशिक,...

Wednesday, 10 August 2011

Metro 3 new route between Delhi and Haryana

New Delhi. Centre National Capital Region of Haryana State by giving the go-ahead three-awaited metro project is the greatest gift. YMCA Chowk in Faridabad from Badarpur border under these projects, from Mundka from Bahadurgarh and Gurgaon to Dwarka via IGI Airport has been cleared for the construction of Metro. The effect of the decision late Tuesday night, led by Finance Minister Pranab Mukherjee has been made by a group of three ministers. Mukherjee, nearly a quarter hour meeting in North Block office of the Minister P. Chidambaram, the Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda, Urban Development Minister Kamal Nath, Delhi...

Tuesday, 2 August 2011

मिर्चपुर मामला : 97 आरोपियों की सजा पर फैसला 20 को

नई दिल्ली हरियाणा के बहुचर्चित मिर्चपुर प्रकरण में फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है। इस मामले की सुनवाई कर रही रोहिणी की विशेष अदालत मामले के 97 आरोपियों की सजा पर अपना फैसला 20 अगस्त को सुनाएगी। मंगलवार को बचाव पक्ष की ओर से अपनी खंडन दलीलें विशेष अदालत के समक्ष रखी गइर्ं। इसमें उनकी तरफ से कहा गया कि अभियोजन पक्ष इस मामले को आरोपियों के विरुद्ध प्रत्यक्ष तौर पर साबित नहीं कर पाया है। असली आरोपी छोड़ दिए गए। यह एक सामुदायिक विवाद था न कि कोई जातिगत विवाद। रोहिणी जिला अदालत की विशेष न्यायाधीश डॉ. कामिनी लॉ के समक्ष बचाव पक्ष के वकील बीएस राणा ने मौखिक और लिखित दलीलें अदालत के समक्ष दीं। मामले की सुनवाई की शुरुआत में मृतक ताराचंद की पत्नी...

तकनीकी शिक्षा पर खर्च होंगे 171 करोड़ : हुड्डा

फरीदाबाद. वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बेहतर उच्च व तकनीकी शिक्षा के साथ रिसर्च की व्यवस्था विश्वस्तरीय बनाने का संकल्प दोहराया है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर छात्र फूले नहीं समा रहे थे। दोनों ने छात्रों की हौसला अफजाई की। राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य समाज की उन्नति होनी चाहिए। छात्रों का ज्ञान समाज के काम आ सके, इसके लिए प्रयास करने की जरूरत है। इसके पूर्व बीटेक और एमटेक के विभिन्न संकायों के छात्रों के बीच डिग्री वितरित की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में रिसर्च के साथ तकनीकी और...

दानीपुर गांव जहां बन रहा है बाबा रामदेव का मंदिर

कुरुक्षेत्र समय के साथ-साथ इंसान की निष्ठा कैसे बदलती है, इसका उदाहरण दानीपुर गांव के जसविंद्र हैं। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को कुलदेवी और सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कुलदेवता मानने वाले जसविंद्र ने अब इन दोनों के स्थान पर बाबा रामदेव का मंदिर बनाने की ठानी है। यही नहीं इसके लिए उन्होंने बीस बाई बीस फुट का मंदिर भी बनवा लिया है। बकौल जसविंद्र बाबा रामदेव आम आदमी की आवाज हैं। वे किसी से अन्याय नहीं करते बल्कि आम आदमी के साथ अन्याय हो रहा हो तो अन्याय खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं, जबकि दूसरे ऐसे नहीं है। मैंने पहले अपनी आंखों पर गलत लोगों के नाम का चश्मा पहन लिया था, जिसके कारण मैं सोनिया गांधी व भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मूर्तियों को...

Sunday, 17 July 2011

सावन का पहला सोमवार आज

कुरुक्षेत्र. सावन माह में प्राचीन स्थाणोश्वर महादेव में स्थित शिवलिंग की उपासना का विशेष महत्व है। स्थाणोश्वर महादेव मंदिर में स्थित शिवलिंग अनादिकाल से स्थित है। स्थाणोश्वर महादेव मंदिर के महंत स्वामी प्रभातपुरी महाराज के मुताबिक वामन पुराण में भी इसका उल्लेख मिलता है कि यहां श्री ब्रह्मा जी ने सृष्टि के आदि काल में इस शिवलिंग की स्थापना की थी। निश्चल निर्विकार रूप में स्थित इस शिवलिंग की कामना या निष्काम रह कर गई उपासना से समस्त सुखों की प्राप्ति के बाद मोक्ष मिलता है। महाभारत युद्ध से पूर्व भगवान श्री कृष्ण ने पांडवों के साथ शिवलिंग की पूजा अर्चना कर विजय की कामना की ...

Friday, 15 July 2011

कंपार्टमेंट आने पर हताश दसवीं के छात्र ने जान दी

हिसार. दसवीं की परीक्षा में दो विषयों में कंपार्टमेंट आने से निराश एक छात्र ने गुरुवार रात जहर खाकर जान दे दी। सूर्य नगर की गली नंबर दस में रहने वाला सुनील रूला अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता दलबीर रूला बिजली निगम में ड्राइवर हैं। सुनील ने होली चाइल्ड स्कूल से दसवीं की परीक्षा दी थी। 31 मई को उसका परिणाम आया था। वह सामाजिक विज्ञान और हिन्दी में पास नहीं हो सका था। पिता दलबीर ने पुलिस को बताया कि कंपार्टमेंट आने के बाद से सुनील परेशान रहने लगा था। गुरुवार रात खाना खाने के बाद वह किरायेदार सुदेश के कमरे में टीवी देखने गया था। करीब दस बजे उनके पास से आया और कमरे में चला गया। रात साढ़े दस बजे सुनील ने कहा कि उसके पेट में...

15 लाख न देने पर दुकानदार को अगवा करने का प्रयास

हिसार. मिल गेट रोड स्थित एक दुकान पर गुरुवार रात दो युवक आए। आरोप है कि उन्होंने श्यामलाल ढाणी के दुकानदार विकास शर्मा से 15 लाख रुपए मांगे। रुपए देने से मना करने पर दुकान का काउंटर तोड़ दिया और विकास के अपहरण का प्रयास किया। शुक्रवार को रोष स्वरूप दुकानदारों ने दुकानें बंद रखीं। पुलिस ने श्यामलाल ढाणी के आरोपी धर्मबीर और उसके साले सिरसा के धर्मबीर को गिरफ्तार कर लिया है। दुकानदार विकास शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह रात अपने दादा राधाकृष्ण शर्मा के साथ दुकान पर बैठा था। धर्मबीर अपने साले के साथ करीब साढ़े आठ बजे दुकान पर आया। आरोप है कि युवकों ने विकास से 15 लाख रुपए मांगे और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि विकास को अपने साथ ले जाने लगे और बोले कि 15 लाख रुपए दे देना और विकास को ले जाना। आसपास के लोग एकत्रित हो गए और दोनों युवक मौके से फरार हो गए। बाद में दुकानदार एकत्रित होकर...

Thursday, 14 July 2011

एटीएम से निकले पांच सौ रुपए के नकली नोट

फरीदाबाद. एनआईटी निवासी बैंक ग्राहक ने एक-दो चौक स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम से पांच सौ रुपए के नकली नोट निकलने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने बुधवार को बैंक के एटीएम से छह हजार रुपए निकलवाए थे। इनमें से 500 रुपए के तीन नोट नकली निकले। नोटों को वापस करने को लेकर शिकायतकर्ता ने बैंक में जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस व बैंक प्रबंधन की ओर से शिकायतकर्ता का पैसा वापस करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। क्या है मामला एनएच-2 निवासी जितेंद्र भाटिया ने कहा कि उन्होंने बुधवार दोपहर 12 बजकर 24 मिनट पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीमए से छह हजार रुपए निकलवाए थे। उन्हें वे पैसे किसी काम के लिए दूसरे बैंक एकाउंट में जमा कराने...

बेगना नदी में बहे सेना के जवान, एक की मौत

शहजादपुर (अम्बाला). शहजादपुर एरिया में बड़ागढ़ गांव के पास सेना के जवानों का शिविर बेगना नदी में अचानक आए पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और शिविर में सो रहे जवान पानी में बह गए। हादसे का शिकार हुए जवानों में एक की मौत हो गई। बाकी जवान किसी तरह किनारे पहुंच कर जान बचाने में सफल रहे। मरने वाला जवान राजीव नैन डबराल (31) देहरादून का रहने वाला था।घटना मंगलवार रात की है। ये जवान साल भर की ट्रेनिंग के बाद प्रैक्टिकल एक्सरसाइज के लिए इस इलाके में आए थे। उनका शिविर बेगना नदी के किनारे था। जवान दिन भर की एक्सरसाइज के बाद रात में शिविर में सो रहे थे। अचानक नदी में आए पानी के तेज बहाव की चपेट में उनका तंबू भी आ गया और सारे जवान बह गए। पानी...

Thursday, 7 July 2011

पेयजल के पुख्ता प्रबंधों के प्रति गंभीर हों अधिकारी : राव

हिसार, वरिष्ठ संवाददाता : जिला प्रशासनिक सभागार में बृहस्पतिवार को लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक हुई। इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह ने 14 शिकायतें सुनीं। उन्होंने पेयजल के पुख्ता प्रबंधों पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेशवासियों को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। जल जीवन की मूलभूत आवश्यकता है तथा इसके लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारी समय रहते सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध अग्रिम तौर पर रखें बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष आती हैं उनका तुरंत समाधान करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को समिति की बैठक में मौजूद रहने के आदेश दिए। बैठक में उपस्थित न होने...

अब स्वच्छ रहेगा सरस्वती सरोवर

पंचकूला. प्रदेश सरकार कुरुक्षेत्र जिले में स्थित विख्यात पिहोवा तीर्थ के सरस्वती सरोवर के पानी को स्वच्छ रखने के लिए फिल्ट्रेशन प्लांट लगाने जा रही है। इसके लिए 67.5 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। हालांकि सरोवर के साइज व उसके पानी की मात्रा को देखते हुए कम से कम तीन फिल्ट्रेशन प्लांट लगने चाहिए, लेकिन अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के वाटर सप्लाई व सीवेज बोर्ड ने 50 हजार लीटर प्रति घंटा क्षमता का एक प्लांट लगाने की मंजूरी दी है। यह प्लांट डाइनासैंड फिल्टर तकनीक पर आधारित होगा।  यह तकनीक नई है,जो री सर्कुलेशन के जरिये पानी की सफाई करती है। इसी तकनीक का एक प्लांट अभी पंजाब के पठानकोट में चल रहा है। पब्लिक हेल्थ विभाग ने पिहोवा में प्लांट...

राहुल गांधी की यात्रा में यूपी के साथ हरियाणा

चंडीगढ़. कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की यात्रा उत्तर प्रदेश में हो रही है जबकि नींद हरियाणा के कई नेताओं की उड़ गई है। दिल्ली के बड़े नेताओं की जुबान पर लगातार हरियाणा की भूमि अधिग्रहण नीति की तारीफ इसका मुख्य कारण है। इसके चलते हरियाणा सरकार को भी यूपी चुनाव तक फूंक-फूंक कर कदम रखना होगा। वहीं यहां इस नीति के विरोध में जुटे कांग्रेसियों का चिह्न्ति किया जा रहा है।  दरअसल, सारा विवाद यूपी के भट्टापरसौल में किसानों की जमीन अधिग्रहण करने से है। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने यहां यात्रा रखी। ऐसे में वहां कांग्रेस ने जो अपना एजेंडा पेश किया है उसमें हरियाणा की भूमि अधिग्रहण नीति के है। राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह बार-बार हरियाणा...

तीसरे जज का भी राठौर के खिलाफ सुनवाई से इनकार

चंडीगढ़. बहुचर्चित रुचिका छेड़छाड़ प्रकरण में आरोपी हरियाणा के पूर्व डीजीपी शंभू प्रताप सिंह राठौर के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एक और जज ने गुरुवार को सुनवाई से इनकार कर दिया।  गुरुवार को इस मामले पर जस्टिस एमएम कुमार व जस्टिस गुरदेव सिंह की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई होनी थी। जस्टिस एमएम कुमार ने सुनवाई से इनकार कर दिया। इससे पहले जस्टिस हेमंत गुप्ता व जस्टिस एएन जिंदल की खंडपीठ के समक्ष भी मामला सुनवाई के लिए आया था। जस्टिस हेमंत गुप्ता भी मामले पर सुनवाई से इनकार कर चुके हैं।  इस सिलसिले की शुरुआत चीफ जस्टिस रंजन गोगोई व जस्टिस सूर्यकांत की खंडपीठ में हुई थी, जहां सबसे पहले जस्टिस सूर्यकांत ने मामले...

बीस किलोमीटर लंबा होगा शहर का साउथ बाईपास

हिसार. पचास करोड़ की लागत से बनने वाले हिसार के दक्षिणी बाईपास रोड 20 अगस्त से बनने शुरू हो जाएगा। यह बीस किलोमीटर लंबा होगा। सड़क की चौड़ाई 60 फुट होगी। इसे तैयार करने के लिए प्रशासन ने डेढ़ साल का समय निर्धारित किया है। हिसार की उत्तर दिशा में बाईपास रोड बना हुआ है। यह दिल्ली से सिरसा, पंजाब और चंडीगढ़ को जोड़ता है। राजस्थान आने जाने वाले वाहनों के लिए कोई बाईपास नहीं है। उन्हें चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब जाने के लिए शहर के अंदर से गुजरना पड़ता है। इससे दिन के समय शहर में ट्रैफिक जाम रहता है। ऐसे में दक्षिणी बाईपास की जरूरत थी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 13 मार्च को आजाद नगर में एक जनसभा में दक्षिणी बाईपास बनाने की घोषणा की थी।...

मंडप में पहुंची बारात और दूल्हे पर पड़ने लगा लात-घूंसा

तोशाम. गांव कैरू में बुधवार दो लड़कियों की शादी में खूब घमासान हुआ। एक ही घर की दो बेटियों को ब्याहने के लिए हिसार के एक गांव से आए दो दूल्हों और बारातियों को लड़की वालों ने लात-घूसों से धुन डाला। एक बाराती को तो पीटकर अधमरा कर दिया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया गया। मामला फेरों के समय बिगड़ा जब वधु पक्ष को पता लगा कि लड़के वाले उनकी जाति के नहीं हैं। उन्हें अंधेरे में रख कर बिचौलिए ने रिश्ता करवा दिया है। इसके बाद लड़कियों के परिवार वाले दूल्हा पक्ष पर टूट पड़े। पुलिस के अनुसार गांव कैरू के एक व्यक्ति की दो बेटियों की बुधवार को शादी थी। इसके लिए हिसार के एक गांव रोहिल्ला से दोपहर...

Tuesday, 5 July 2011

नवीन जिंदल को मंत्री बनाने की मांग

हिसार : एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेस भवन में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदीप कोहली ने की। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करते हुए सांसद नवीन जिंदल को केन्द्रीय मंत्री बनाने की मांग की गई। श्री कोहली ने कहा कि श्री जिंदल एक युवा सांसद हैं तथा युवाओं की समस्याओं से वह भली प्रकार से परिचित हैं। इस मौके पर अजय गुज्जर, सत्यवान कोहली, रविन्द्र गुज्जर, मोहित वर्मा, काली वाल्मीकि, नरेश शौकल, नीरज पंडित, कृपाराम बिश्नोई, राहुल पंडित, प्रवेश सैनी व राधेश्याम कोहली भी उपस्थित थे। source:-jagran.yahoo....

Pages 191234 »
Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More