Thursday, 30 June 2011

ऐसा करके बॉक्सर विजेन्द्र ने अपने घर खुद बुलाई मुसीबत

भिवानी. शादी के रिसेप्शन कार्ड पर अशोक स्तंभ छपवाने के मामले में पुलिस ने बाक्सर विजेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सदर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई पीपल फार एनिमल नाम की संस्था के अध्यक्ष अभिषेक कादयान की तहरीर पर की है। काबिलेगौर है कि पिछले महीने 25 मई को बाक्सर विजेंद्र की शादी थी। 26 मई को विजेंद्र के गांव कालूवास में रिसेप्शन पार्टी थी। निमंत्रण पत्रों के पहले पन्ने पर राष्ट्रीय चिह्न् अशोक स्तंभ छपवाया गया था। चूंकि अशोक स्तंभ देश का राज चिह्न् है और इसका प्रयोग राष्ट्रपति सहित कुछ चुनिंदा लोग ही कर सकते हैं, इसलिए विजेंद्र का ऐसा करना कानूनन आपराधिक कृत्य था। इसी आधार पर अभिषेक कादयान ने विजेंद्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत...

डीजल की ‘आग’ से झुलसी घर-घर की रसोई

बल्लभगढ़. डीजल के मूल्यों में इजाफे का असर अब धीरे-धीरे खाद्य पदार्थो पर दिखाई देने लगा है। सब्जियों व फलों के थोक और खुदरा भाव में भी तेजी आई है। बढ़ती महंगाई से गरीबों के लिए दाल-रोटी जुटाना अब और मुश्किल हो जाएगा। थोक से लेकर खुदरा बाजारों तक वस्तुओं की ढुलाई पेट्रोल व डीजल से चलने वाले वाहनों से होती है। डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी से एक सप्ताह के भीतर ही महंगाई बढ़ने के संकेत मिलने लगे हैं। फलों के दामों में हुई बढ़ोतरी फलों के दामों में पिछले एक सप्ताह से भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। केले के दाम 20 रुपए से बढ़कर 30 रुपए प्रति दर्जन हो गए हैं। सेब का भाव 110 रुपए से बढ़कर 140 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है। पपीता का...

हिसार में 1052 चवन्नी बैंक में जमा

हिसार. पूरे देश में गुरुवार को चवन्नी युग का अंत हो गया। रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित भारतीय स्टेट बैंक में जिले के सिर्फ एक व्यक्ति ने 1052 चवन्नियां जमा कराईं और 263 रुपए लेकर चला गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने चवन्नी जमा कराने के लिए पहले ही अंतिम तिथि घोषित की थी। शहर में वैसे तो तमाम बैंक हैं, लेकिन किसी ने भी अन्य बैंक में चवन्नियां जमा नहीं कराईं। फिर वह चाहे रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित यूनियन बैंक, सिंडीकेट बैंक की बात हो या फिर यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक की। इसी के साथ अब चवन्नी ‘चांद’ हो गई है। अब चवन्नी केवल लोगों की चर्चाओं में रहेगी कि उनके जमाने में चवन्नी की क्या कीमत थी। उससे वह क्या-क्या खरीदते थे। ‘चवन्नी में...

कार ने तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत

हिसार. ठंडी सड़क स्थित सोहन सिनेमा के सामने गुरुवार शाम करीब चार बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक बेकाबू एस्टीम कार दुकान के बाहर चाय पी रहे तीन लोगों पर चढ़ गई। हादसे में 45 साल के सुनील की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों में भारत नगर का 50 वर्षीय प्रकाश सिंह और यूपी का 26 वर्षीय बनवारी लाल शामिल हैं। कार चालक सहित दो लोग मौके से फरार हो गए और एक बच्चे को कार में ही छोड़ गए। आसपास के लोगों ने घायलों को कार के नीचे से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसे में मारा गया सुनील रिक्शा चालक था और डबल फाटक के पास चूना भट्टी के पास रहता था। आरोपी चालक रोहतक का रहने वाला राजेश बताया जाता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल प्रकाश सिंह...

Wednesday, 29 June 2011

भारी वर्षा से यमुना में उफान, 72 घंटों में दिल्ली पहुंच जाएगा पानी

यमुनानगर. प्रदेश में हो रही बरसात के कारण यमुना के कैचमेंट एरिया में यमुना का जलस्तर बुधवार सुबह 7 बजे बढ़ना शुरू हो गया। इसके साथ ही यमुना की सहायक नदी बाता का पानी भी यमुना में आ गया। इस वजह से यमुना में जलस्तर 18 हजार से बढ़ कर 1 लाख क्यूसिक हो गया है। नदी के कैचमेंट एरिया से मिली जानकारी के मुताबिक जलस्तर का बढ़ना जारी है। बाढ़ के खतरे के कारण हथनीकुंड बैराज से नहरों को पानी की सप्लाई रोक दी गई है। शिवालिक की पहाड़ियों से निकलने वाली सोम, पथराला, उर्जनी नदियों व नागल ड्रेन में भी बाढ़ आ गई है। नदी में डाल दिया पानी जैसे ही यमुना नदी का 70 हजार क्यूसिक पानी क्रास करता है, तो यमुना नहर बंद कर दी जाती है। सारा पानी नदी में ही...

Climate District-HISAR

The climate of Hisar owes to its continental location on the outer margins of the south-west (SW) monsoon region. It has tropical monsoonal climate and is characterized as arid type of climate. The district has characteristically four seasons during the year viz., Summer (March to May), SW Monsoon (June to September), Post-Monsoon (October to November) and Winter (December to February) season. SW monsoon also known as summer monsoon brings rain during last week of June to mid-September. The period from October onward until next June remains almost dry except, few light showers received due to westerly depressions/western disturbances (WDs). The summers are generally quite...

Welcome to Hisar Official Website

List Of Offices Located in District Administrative Complex (Mini Secretariat) HISAR 1. Commissioner, Hisar Division. 2. District & Sessions Judge. 3. District Attorney. 4. ...

Tuesday, 28 June 2011

इसे पीने के पहले सोच लेना, यह जूस नहीं हो सकता है जहर!

हैदराबाद सावधान! लौकी का जूस आपकी मौत का कारण बन सकता है। यह खुलासा कुछ एक्सपर्ट कमेटी ने जांच के बाद किया है। सीएसआइआर के वैज्ञानिक और डिप्टी सेक्रेटरी सुशील कुमार सक्सेना की मौत की जांच यह सोचने को मजबूर करती है कहीं इनकी मौत लौकी के कड़वे जूस पीने से तो नहीं हुई है। इसी तरह की कई मौत से अभी परदा उठना बाकी है। आइसीएमआर से सब्जियों विशेषकर लौकी के जूस की जांच के लिए एक कमेटी बनाई और उसकी मीटिंग रविवार को नई दिल्ली में हुई। एक टेलीविजन प्रोग्राम के दौरान बाबा ने मधुमेह और कई बीमारियों से निजात के लिए लौकी के जूस का सेवन करने की सलाह दी जिसके आधार पर वैज्ञानिक सक्सेना ने भी जूस पीना शुरू कर दिया। साथ ही करेला का जूस भी पी लिया। इसके...

फॉर्मो की बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड

गुड़गांव। डिग्री कॉलेजों में इस बार फॉर्म बिक्री का नया रिकॉर्ड बन गया है। पिछले साल तीनों डिग्री कॉलेजों में कुल मिलाकर तकरीबन 24 हजार फॉर्म बिके थे। जबकि इस बार यह संख्या साढ़े 24 हजार को पार कर गया है। जबकि अभी दो दिन और बाकी हैं। फॉर्म जमा कराने के लिए मात्र दो दिन बचे हैं और अभी 13 हजार फॉर्म जमा होने बाकी हैं। हालांकि अभी तक जमा हुए करीबन 11600 फॉर्मो के हिसाब से पिछले साल जमा हुए 15 हजार फॉर्मो के रिकॉर्ड टूटने की संभावना है। मंगलवार को कॉलेजों ने पिछले साल के 24 हजार फॉर्म बेचने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। हालांकि इस बार कॉलेजों में सीट बढ़ने की जगह घटी हैं, लेकिन आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है। इसका मुख्य कारण दिल्ली...

जरा सी बारिश में पटरी से उतरीं शहर की सड़कें

गुड़गांव। हुडा सेक्टर की सड़कों का बुरा हाल है। बारिश होने के कारण इन जर्जर सड़कों की हालत और भी खराब हो गई है। सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भरने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस बाबत लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। दो दिनों की बारिश से हुडा सेक्टर 15-पार्ट टू की सड़कों की हालत और खस्ता हो गई है। सड़कों पर बने गड्ढों में बारिश का पानी भरने के कारण लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। लोगों ने इसकी शिकायत हुडा अधिकारियों से भी की, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। लोगों का कहना है कि हुडा अधिकारी सड़कों की मरम्मत नहीं कर रहे हैं। सेक्टर वासी इन गड्ढों में रोड़े और मिट्टी डालकर किसी तरह...

थोड़ी सी बारिश में शहर बन गया तालाब

फरीदाबाद। सोमवार रात और मंगलवार सुबह हुई महज 30 एमएम बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया। बरसात के दौरान शहर की सड़कें झील में तब्दील हो गईं। बरसात से स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि मंगलवार शाम तक पानी की निकासी नहीं हो सकी। इस कारण लगभग पूरा शहर ठहर सा गया। अधिकांश क्षेत्रों में लोगों को घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया। हल्की सी बारिश ने शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के नगर निगम की ओर से किए गए दावों की पोल खोल दी है। गौरतलब है कि निगम के अधिकारियों ने दो दिन पहले ही दावा किया था कि मानसून में जलभराव की समस्या से शहर को नहीं जूझना पड़ेगा। जगह-जगह जलभराव बारिश से नेशनल हाइवे सहित शहर में जगह-जगह पानी भर गया था।वाहन चालकों को ...

जमीनी विवाद में गायब हुआ अत्तर!

सिवानी मंडी। 27 दिन पहले घर से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए खापड़वास के अत्तर सिंह के अपहरण के मामले में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। इस मामले को पुलिस अब जमीनी विवाद से जोड़कर देख रही है। गांव बालसमंद में 2 जून को अधजली हालत में मिले एक शव की जानकारी के बाद पुलिस की सारी कार्रवाई उसकी पहचान पर आकर टिक गई है। अत्तर सिंह बालस्मंद रोड स्थित आर्यनगर में एमपीएचडब्लयू के पद पर कार्यरत था। जिस दिन अत्तर सिंह गायब हुआ था, उसके अगले दिन बालस्मंद क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश मिली थी। इस शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अज्ञात व्यक्ति के अधजले शव को लेकर बालस्मंद पुलिस चौकी में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला...

Pages 191234 »
Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More