
भिवानी. शादी के रिसेप्शन कार्ड पर अशोक स्तंभ छपवाने के मामले में पुलिस ने बाक्सर विजेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सदर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई पीपल फार एनिमल नाम की संस्था के अध्यक्ष अभिषेक कादयान की तहरीर पर की है।
काबिलेगौर है कि पिछले महीने 25 मई को बाक्सर विजेंद्र की शादी थी। 26 मई को विजेंद्र के गांव कालूवास में रिसेप्शन पार्टी थी। निमंत्रण पत्रों के पहले पन्ने पर राष्ट्रीय चिह्न् अशोक स्तंभ छपवाया गया था। चूंकि अशोक स्तंभ देश का राज चिह्न् है और इसका प्रयोग राष्ट्रपति सहित कुछ चुनिंदा लोग ही कर सकते हैं, इसलिए विजेंद्र का ऐसा करना कानूनन आपराधिक कृत्य था। इसी आधार पर अभिषेक कादयान ने विजेंद्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत...