Sunday, 26 June 2011

बदमाशों ने दो को गोलियों से भूना


गुड़गांव, उमुसं : रविवार देर रात स्कॉर्पियो में सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक ऑल्टो कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर दो लोगों की हत्या कर दी। यह वारदात जिला जेल भोंड़सी के पास हुई। मरने वालों में एक व्यक्ति की पहचान हुई, जबकि दूसरे की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रात 10 बजे स्कार्पियो सवार बदमाशों ने ऑल्टो कार को रोक लिया और अंधाधुंध गोलियां बरसाई। इस वारदात में राजू पुत्र बलबीर व एक अन्य की मौत हो गई। राजू रिठौज का निवासी था। घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी ताहिर हुसैन व थाना प्रभारी भोंड़सी सूबे सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर दी, वहीं पुलिस दोनों शवों को अस्पताल ले गई।
थाना प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि मरने वालों में एक की पहचान हुई है, जबकि दूसरे की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
source:-in.jagran.yahoo.com

0 comments:

Post a Comment

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More