Tuesday 28 June 2011

फॉर्मो की बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड

गुड़गांव। डिग्री कॉलेजों में इस बार फॉर्म बिक्री का नया रिकॉर्ड बन गया है। पिछले साल तीनों डिग्री कॉलेजों में कुल मिलाकर तकरीबन 24 हजार फॉर्म बिके थे। जबकि इस बार यह संख्या साढ़े 24 हजार को पार कर गया है। जबकि अभी दो दिन और बाकी हैं। फॉर्म जमा कराने के लिए मात्र दो दिन बचे हैं और अभी 13 हजार फॉर्म जमा होने बाकी हैं। हालांकि अभी तक जमा हुए करीबन 11600 फॉर्मो के हिसाब से पिछले साल जमा हुए 15 हजार फॉर्मो के रिकॉर्ड टूटने की संभावना है।

मंगलवार को कॉलेजों ने पिछले साल के 24 हजार फॉर्म बेचने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। हालांकि इस बार कॉलेजों में सीट बढ़ने की जगह घटी हैं, लेकिन आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है। इसका मुख्य कारण दिल्ली विश्वविद्यालय में कट ऑफ लिस्ट का बहुत ज्यादा होना है।

13 हजार फॉर्म जमा होने बाकी
कॉलेजों में दाखिला के लिए आवेदन फॉर्म भर कर जमा कराने के लिए मात्र दो दिन बचे हैं और अभी 13 हजार से ज्यादा आवेदन फॉर्म जमा होने बाकी हैं। कॉलेजों में एडमिशन फॉर्म बिक्री और जमा कराने का समय दिन में एक बजे तक निर्धारित किया गया है। इससे छात्रों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

मंगलवार की स्थिति
मंगलवार को तीनों कॉलेजों में कुल 1690 फॉर्म जमा हुए और 1149 फॉर्मो की बिक्री हुई। राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 14 में कुल 502 फॉर्म जमा हुए जबकि 299 फॉर्म बिके। इसमें 160 फॉर्म आरक्षित श्रेणी और 133 फॉर्म सामान्य श्रेणी के थे। कॉलेज में अभी तक तकरीबन 8400 फॉर्मो की बिक्री हो चुकी है और 3550 फॉर्म जमा हुए हैं।

द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को 848 फॉर्म जमा हुए और 650 फॉर्म बिके। बिक्री वाले फॉर्मो में 400 फॉर्म आरक्षित और 250 फॉर्म सामान्य श्रेणी के थे। कॉलेज में अभी तक तकरीबन 11750 फॉर्मो की बिक्री हो चुकी है और 5300 फॉर्म जमा हुए हैं। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर नौ कॉलेज में 340 फॉर्म जमा हुए और 200 बिके। इनमें 120 फॉर्म आरक्षित और 80 फॉर्म सामान्य श्रेणी के थे। कॉलेज में अभी तक करीबन 4800 फॉर्मो की बिक्री हो चुकी है और 2850 फॉर्म जमा हुए हैं।

source:-bhaskar.com

0 comments:

Post a Comment

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More